₹500 के नोट को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन

500 Rupees RBI New Guideline 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में नोट को छापने तथा नोट सरकुलेशन के पूरे अधिकार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पास में सुरक्षित हैं। देशभर में नोट और सिक्के के संपूर्ण सर्कुलेशन तथा सप्लाई का पूरा कारभार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ही संभालती है । ऐसे में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ही समय-समय पर विभिन्न प्रकार के नोटबंदी के आदेश पारित करती है तथा नए नोट जारी करती है । यह पूरे आदेश तथा प्रस्ताव देश की अर्थव्यवस्था तथा आर्थिक स्थिति के हित को देखते हुए ही पारित किए जाते हैं। ऐसे में हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ₹500 के नोट को लेकर एक नई गाइडलाइन 500 Rupees RBI New Guideline 2024 जारी की है।

वे सभी पाठक जिनके पास में ₹500 के नोट उपलब्ध हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने ₹500 के नोट को लेकर एक 500 Rupees RBI New Guideline 2024 जारी की है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए नियमावली के अंतर्गत वे सभी ग्राहक जिनके पास में ₹500 के कटे फटे और पुराने नोट हैं वह सब अपने शहर की RBI शाखा में जाकर अपने ₹500 के पुराने नोट को एक्सचेंज कर सकते हैं और इसके बदले नोट के मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

500 Rupees RBI New Guideline 2024: फटे पुराने नोट को करवाएं एक्सचेंज

जैसा कि हम सब जानते हैं कुछ समय पहले ही देश में सरकार ने ₹500 के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया था और उसकी जगह पर ₹2000 के नए नोट जारी किए गए थे । नोटबंदी के अंतर्गत ₹2000 के नए नोट जारी होने के कुछ समय पश्चात ही सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए 2000 के नोट पर पाबंदी लग गई थी और उसके बदले ₹500 के नए नोट चलन में ले गए थे। वह सभी उपभोक्ता जिनके पास में अब भी ₹500 के पुराने नोट पड़े हुए हैं अथवा नए ₹500 के कटे-फटे नो है वह जल्द से जल्द आरबीआई में जाकर अपने कटे-फटे नोट के एक्सचेंज के बदले नोट के निर्धारित मूल्य के दाम वसूल सकते हैं।

RBI द्वारा जारी की गई 500 Rupees RBI New Guideline 2024 के अंतर्गत आरबीआई ने अपने अधिकारी वेबसाइट पर यह साफ तौर पर बताया है कि वे सभी उपभोक्ता जिनके पास में कटे फटे पुराने नोट हैं वह आरबीआई में आकर इन नोट को एक्सचेंज कर सकते हैं । RBI नोट के स्थिति के आधार पर उपभोक्ता को नोट की वैल्यू उपलब्ध करवाती है अर्थात नोट की स्थिति के आधा पर ही नोट की वैल्यू RBI द्वारा निर्धारित की जाती है और उपभोक्ताओं को इस नोट एक्सचेंज के बदले एक निर्धारित मूल्य बदले में चुकाया जाता है।

बैंक में खाता कैसे खोले: Bank Me Khata Kaise Khole | How to Open Saving Account [Form]

Kanya Utthan Yojana Form 2024: 12th पास छात्राओं को 25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें फॉर्म, ये डाक्यूमेंट्स लगेंगे

 पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि हम यहां पर ₹500 के उसे नोट की बात कर रहे हैं जो नोट अब चलन में नहीं है अथवा ₹500 के वह सभी नोट जो हाल ही में ₹2000 के नोटबंदी के बाद चलन में आए गए ले गए थे और फिलहाल मार्केट में आय व्यय के लिए इस्तेमाल किया जा रहे हैं । पाठक इन दोनों ही प्रकार के ₹500 के नोट को आरबीआई में जाकर एक्सचें करवा कर नोट की वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।

Reserve Bank of India Note Exchange Guidelines

 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई गाइडलाइन (500 Rupees RBI New Guideline 2024) के अंतर्गत वे सभी उपभोक्ता जो नोट एक्सचेंज करवाना चाहते हैं उन सभी को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा

  •  उपभोक्ता को यह देखना होगा कि उभोक्ता जिस नोट का एक्सचेंज करवाना चाहता है उस नोट पर आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर साफ रूप से दिखाई देने चाहिए ।
  • नोट पर बनी हुई आकृति साफ तौर पर प्रदर्शित होनी चाहिए।
  • नोट का सुरक्षा धागा भी जस का होना चाहिए ।
  • नोट पर वचन खंड हिंदी और अंग्रेजी में मौजूद होने चाहिए ।
  • इसके अलावा नोट पर अशोक स्तंभ या महात्मा गांधी की प्रतिमा बनी होनी आवश्यक है ।
  • इसके अलावा नोट पर यदि किसी प्रकार का वाट मार्क बना हुआ है तो उसकी स्थिति भी साफ तौर पर दिखाई देनी चाहिए।

SBI Yono App Loan 2024: सिर्फ 4 स्टेप्स में ₹8 लाख खाते में, मनमर्जी का लोन [100% सुरक्षित]

$301/M Increased Payment For SSI, SSDI, VA in June 2024: Check Eligibility, Payment Date & Claim

500 Rupees RBI New Guideline 2024: निम्नलिखित बातें सुनिश्चित करनी होगी

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि RBI द्वारा जारी किए गए 500 Rupees RBI New Guideline 2024 के अंतर्गत यदि कोई उपभोक्ता नोट का एक्सचेंज करवाना चाहता है तो उसे निम्नलिखित बातें सुनिश्चित करनी होगी

  • उपभोक्ता को देखना होगा की नोट का काग की गुणवत्ता क्षीण नहीं होनी चाहिए।
  •  नोट पर सीरियल नंबर साफ तौर पर दिखाई देना चाहिए ।
  • नोट पर उभारदार मुद्रण भी साफ रूप से नजर आना चाहिए।
  • इसके अलावा नोट पर लगे इलेक्ट्रो टैप वाटमार्क, सूचना लेखन और प्रकाश में परिवर्तनीय स्याही निश्चित रूप से दिखाई देनी चाहिए।

Union Bank Loan 2024: पैसों की अब नो टेंशन, सिर्फ 1 रूपए से 15 लाख का लोन, वो भी बिना किसी सिक्युरिटी

$700 + $1,000 + $300 CRA Triple Deposit Dates 2024: Check the Eligibility, Payment Schedule & Claim Process

नोट का रिफंड पूरा वापस

RBI  द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अंतर्गत नोट एक्सचेंज के दौरान उपभोक्ताओं को निम्नलिखित रूप से रिफंड उपलब्ध करवाया जाता है

  • यदि उपभोक्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया 500 का नोट बीच में से फटा हुआ है तो उपभोक्ता को इस नोट का 100% तक का मूल्य वापस मिलता है ।
  • इसके अलावा यदि नोट पर मिट्टी या गंदगी लगी है तो भी उपभोक्ता को नोट का रिफंड पूरा वापस मिलता है ।
  • उपभोक्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया नोट यदि आधे से ज्यादा फटा हुआ है और फटा हुआ हिस्सा उपभोक्ता के पास में उपलब्ध नहीं है तो ऐसा नो RBI द्वारा स्वीकार नहीं जाता।
  • इसके अलावा उपभोक्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया नोट यदि कहीं से कटा फटा है और उसका क्षेत्रफल 80 सेंटीमीटर के आसपास है तो इस नोट की पूरी वैल्यू आरबीआई द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
  • वहीं यदि उपभोक्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए ₹500 के नोट का क्षेत्रफल उन 50 सेंटीमीटर है अथवा अर्थात नोट का 20% हिस्सा कटा फटा है तो उपभोक्ता तो इस नोट की आदि कीमत थी उपलब्ध करवाई जाती है।

PMKVY Free Training and Certificate: सरकार दे रही फ्री ट्रेनिंग + 8000 रूपए + सर्टिफिकेट

Driving Licence New Rules 2024: बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के रूल, अब RTO जानें की जरूरत नहीं

निष्कर्ष: 500 Rupees RBI New Guideline 2024

कुल मिलाकर RBI द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन 500 Rupees RBI New Guideline 2024 के अंतर्गत वे सभी उपभोक्ता जो ₹500 के नोट को एक्सचेंज करवाना चाहते हैं वह लेख में दी गई गाइडलाइंस और नियमावली पढ़ने के पश्चात रिजर्व बैंक आफ इंडिया में जाकर पने नोट को एक्सचेंज कर अपने पुराने नोट की एक्सचेंज वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि उपभोक्ताओं को इन नोट की एक्सचेंज करते समय नोट की स्थिति के आधार पर ही वैल्यू उपलब्ध करवाई जाती है। यह पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी ही निर्धारित करते हैं कि किस नोट की कितने रुपए की वैल्यू बनती है और उपभोक्ता को  नो के बदले कितने रुपये दिए जाने चाहिए।

Bharat News

Leave a Comment