सातवें वेतन आयोग में इन राज्यों में DA में हुई 4% की बढ़ोतरी

7th Pay Commission DA Hike 4 Percent: सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला कर लिया है। 7th Pay Commission के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अब लगातार बढ़ोतरी कर रही है । इसी क्रम में पश्चिम बंगाल राज्य ने अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे पश्चिम बंगाल में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% था और अब 4% की वृद्धि होते ही यह महंगाई भत्ता 42% हो गया है। जून के माह से ही राज्य कर्मचारियों को इस नई दर से वेतन उपलब्ध करवाया जाएगा । इसी के साथ ही अप्रैल और मई के महीने के एरियर का भुगतान भी सरकार कर्मचारियों को करेगी। हालांकि पश्चिम बंगाल की सरकार लगातार सदा बढ़ोतरी के निर्णय को टाल रही थी। परंतु कर्मचारियों की लगातार मांग को देखते हुए आखिरकार पश्चिम बंगाल सरकार ने लोकसभा चुनाव के पश्चात राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर दिया है।

सिक्किम में भी DA बढ़ाया गया

वही सिक्किम सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी कर दी है । सिक्किम सरकार इस नई दर से वेतन 1 जुलाई से कर्मचारियों को उपलब्ध कराने वाली है।  सिक्किम राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों द्वारा लगातार सरकार से महंगाई भत्ते में इजाफे की मांग की जा रही थी और आखिरकार सिक्किम सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 42% से 40% कर दिया है।

SAIL औऱ PSU कर्मचारियों का भी बढ़ा DA

इसी के साथ ही Steel Authority of India Limited समेत सभी पीएसयू कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 0.6% वृद्धि की घोषणा की गई है।  इस नई दर से जून माह से महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय सरकार द्वारा पारित किया गया है । अप्रैल माह से यह new dearness allowance लागू माना जाएगा जिसके अंतर्गत 43.7% से महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 44.3% कर दिया है और अब संपूर्ण राष्ट्रीय अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और पीएसयू कर्मचारियों को 44.3% की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा और कर्मचारियों को अपने वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र और राज्य सरकार ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए महंगाई सूचकांक के आधार पर ही महंगाई भत्ते को बढ़ाती है । इसी आधार पर हाल ही में All India Consumer Product Index के आंकड़े आने के पश्चात Steel Authority of India Limited समय सभी PSU कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है और अब 43.7% की जगह 44.3% की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।

PNB Kishore Mudra Loan 2024: बिना दस्तावेज बिज़नेस के लिए 5 लाख का लोन मिलेगा तुरंत

PAN Card Kaise Banaye: घर बैठे बनायें पैन कार्ड, Instant E Pan Card

Chandu Champion First Review: पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जर्नी से इंस्पायर्ड, जानें सब कुछ

किसान योजना सैचुरेशन केम्पेन से किसान योजना के सभी काम होंगे अब आसानी से – आवेदन, KYC, सब कुछ

आ गई सम्मान निधि की राशि, ₹8000 रुपये?

केंद्र सरकार भी बढ़ाएगी कर्मचारियों का भत्ता

वहीं केंद्र सरकार की यदि बात की जाए तो केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि कर दी थी। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि होते ही केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% हो चुका है और अब एक बार फिर से All India Consumer Product Index के जून तक के आंकड़े स्थिति और साफ कर देंगे और जिससे जुलाई के माह में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को एक बार फिर से बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी होते ही उम्मीद जताई जा रही है के केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% के आसपास पहुंच जाएगा जिससे अन्य राज्यों की तरह ही केंद्र कर्मचारियों को भी वेतन में अतिरिक्त लाभ देखने को मिलेगा।

क्या कहता है AICPI का आंकड़ा

ऑल इंडिया कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों की यदि बात की जाए तो वर्ष 2024 के अंतर्गत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स का आंकड़ा जनवरी 2024 में 138.9 पर था । वहीं फरवरी में यह बढ़कर 139.2 पर पहुंच गया और मार्च में इसमें 138.9 की वृद्धि देखी गई । औसत वृद्धि की बात करें तो ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़े 139 के आसपास माने जा सकते हैं। वही मइ ,जून, जुलाई 2024 में भी उम्मीद की जा रही है कि इस सूचकांक में केवल 24 की ही वृद्धि हो सकती है । ऐसे में प्रभावी भार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है के जुलाई में कर्मचारियों के वेतन में 4.20 से लेकर 5% की वृद्धि की जाएगी।

NEET UG 2024 LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दुबारा होगी परीक्षा [Re-NEET], जाने पूरा आदेश

$1800 Stimulus Checks Payment June 2024: Check Eligibility, Dates & Claim

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की धाँसू स्कीम! सिर्फ ब्याज से होगी 4:30 लाख की कमाई

Bank KYC Update 2024: घर बैठे फोन से करें बैंक का KYC, भरें फोन से फॉर्म, जानें हर स्टेप

निष्कर्ष: 7th Pay Commission DA Hike 4 Percent

कुल मिलाकर All India Consumer Products Index के सूचकांक के आधार पर पश्चिम बंगाल सिक्किम जैसे राज्य अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुके हैं और जल्द ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी एक बार फिर से इजाफा कर देगी। इसी के साथ Steel Authority of India के अलावा अन्य पीएसयू कर्मचारियों को भी जल्द ही अब महंगाई भत्ते में वृद्धि देखने को मिलेगी।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment