7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगी 2 बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगा भारी इजाफा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली बेहद खास रही है, क्योंकि दिवाली पर कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरफ से काफी अच्छे तोहफे मिले हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद उनकी सैलरी में अच्छा खासा इजाफा हुआ है.
इसी तरह अब नए साल में भी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में और भी बढ़ोतरी कर सकती है. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. आप जानते ही होंगे कि इस समय 7th Pay Commission लागू है जिसके कारण कर्मचारियों को काफी अच्छी सैलरी मिल रही है। इसके तहत नियम है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल दो बार बढ़ाया जाता है.

7th Pay Commission: महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा?

हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से Dearness Allowance (DA) बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन देखा जाए तो केंद्र सरकार मार्च या अप्रैल 2024 तक Dearness Allowance (DA) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. अगर सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने पर विचार करती है तो कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. इससे आपको उनकी Salary में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा।

मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को X, Y और Z शहरों के हिसाब से Dearness Allowance (DA) मिल रहा है। अगर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने पर विचार करती है तो X सिटी वालों का महंगाई भत्ता 30% तक बढ़ जाएगा। वहीं, Y सिटी कर्मचारियों की सैलरी में 20% और Z सिटी कर्मचारियों की सैलरी में 10% महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है।

नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने वाला है. नए साल में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी डीए का तोहफा मिलेगा तो House Rent Allowance (HRA) में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार छमाही आधार पर बढ़ाया जाता है। पिछली बढ़ोतरी जुलाई-दिसंबर छमाही के लिए अक्टूबर 2023 में की गई थी। ये बढ़ोतरी 4 प्रतिशत थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है.

CG Scholarship 2023 for SC ST OBC Students Registration

Malaysia Pension Payment Dates, Online Calculator Renew Card, Benefit 2023-2024 @jpapencen.gov.my

इसकी घोषणा कब की जायेगी?

अब तक के पैटर्न के मुताबिक, जनवरी-जून 2024 की छमाही के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च महीने के दौरान किया जा सकता है. मौजूदा माहौल के हिसाब से माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का HRA भी बढ़ जाएगा.

SSDI Benefits Interview: Important Details to Know Before Your Interview

CG Scholarship 2023 for SC ST OBC Students Registration

HRA कितना बढ़ेगा?

7th Pay Commission की सिफारिश में महंगाई भत्ता 50 फीसदी या इससे ज्यादा होने पर HRA में संशोधन का प्रावधान है. HRA में बढ़ोतरी के लिए शहरों को तीन श्रेणियों – X, Yऔर Z में बांटा गया है। अगर कर्मचारी एक्स श्रेणी के शहरों/कस्बों में रहता है, तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह Y श्रेणी के लिए HRA दर 20 फीसदी और Z श्रेणी के लिए 10 फीसदी होगी. फिलहाल X,Y और Z शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमश: 27, 18 और 9 फीसदी HRA मिल रहा है. इसका मतलब है कि HRA और DA में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा होने जा रहा है.

bhartiaxa

Leave a Comment