उत्तराखंड पुलिस के 300 जवान पहुंचे UP, 25 ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार

Raid in UP: उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया, जिन्होंने 300 पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले गई। फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह सर्जिकल स्ट्राइक बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरासपुर गांव में हुई। एसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार रात को 300 पुलिसकर्मियों के साथ अचानक गांव में छापा मारा। पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और घरों की तलाशी लेने के बाद 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन बेहद गोपनीय तरीके से किया गया, जिसके चलते यह पूरी तरह सफल रहा।

Raid in UP
Raid in UP

Raid in UP

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली के ड्रग्स माफिया नशीले पदार्थों की तस्करी कर उत्तराखंड में बेच रहे हैं, जिससे वहां के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी। इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी ने एसपी मणिकांत मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी। मिश्रा ने 300 पुलिसकर्मियों की एक टीम तैयार की और उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी। इसके बाद रात के अंधेरे में अगरासपुर गांव में छापा मारकर ड्रग्स माफियाओं को पकड़ा गया।

हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने इस कार्रवाई से पहले या बाद में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह गांव मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है और सहरी के वक्त छापा मारने से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका थी। इसके अलावा, होली के त्योहार के दौरान इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में नाराजगी हो सकती थी।

इस ऑपरेशन के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं की पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई युवाओं को नशे की लत से बचाने और ड्रग्स तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment