DA Hike 2025: कर्मचारियों में खुशी की लहर! हो गया फाइनल, इतना बढ़ेगा DA, इस दिन आएगा पैसा

DA Hike 2025: देश भर में लाखों केंद्रीय कर्मचारी नए वेतन आयोग (New Pay Commission) के साथ साथ डीए बढ़ौतरी (DA Hike 2025) का भी इंतजार कर रहे हैं। कई दिनों से कर्मचारी यही अनुमान लगा रहे थे कि इस बार कितना डीए दिया जाएगा (DA hike update)। अब जाकर इस बारे में स्पष्ट हो गया है कि कर्मचारियों को कितना DA दिया जाएगा और यह राशि जल्द ही उनके खाते में जमा हो जाएगी।

सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. सरकार साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। सरकार इसकी घोषणा कभी भी कर सकती है लेकिन यह इन तारीखों से प्रभावी माना जाता है।

DA Hike 2025
DA Hike 2025

DA Hike 2025: कर्मचारियों में खुशी की लहर!

DA Latest Update आते ही कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बार दिसंबर 2024 के लिए AICPI Index Data आने में देरी के कारण DA (DA New Update) को लेकर तस्वीर साफ होने में भी समय लगा है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस बार 1 जनवरी से मिलने वाला DA 2 फीसदी बढ़ जाएगा और सरकार होली पर इसका ऐलान भी कर देगी। इस संबंध में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सरकार साल में दो छमाही के आधार पर कर्मचारियों का DA बढ़ाती है। यह कर्मचारियों को महंगाई से लड़ने में मददगार साबित होता है। DA बढ़ने से Salary Hike में भी बढ़ोतरी होगी।

इतना होगा Total DA

मौजूदा समय में कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत डीए (DA Hike 2025) दिया जा रहा है। ८ से पहले कर्मचारियों को जुलाई 2025 का डीए भी मिलेगा। फिलहाल कर्मचारियों को कुल 53 फीसदी DAमिल रहा है, पिछले साल 2024 में सरकार ने दो छमाही में DA में कुल 7 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, अब पहली छमाही यानी 1 जनवरी से 31 जून 2025 तक DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कुल DA में 55 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

इस दिन मिलेगा DA

देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस हफ्ते केंद्र सरकार से DA का तोहफा (DA Hike 2025) मिल सकता है। होली के त्योहार से पहले यानी 14 मार्च से पहले सरकार की ओर से कर्मचारियों को यह तोहफा दिया जा सकता है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और रिटायर कर्मचारियों को महंगाई राहत (DA) दी जाती है। अब कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें डीए को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कभी भी अंतिम फैसला लेकर घोषणा कर सकते हैं.

उत्तराखंड पुलिस के 300 जवान पहुंचे UP, 25 ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार

Army MES Recruitment 2025 Apply Online Last Date, Notification Out for 45,000+ Posts

पहले इतना बढ़ाया गया था DA

साल 2024 में सरकार ने 1 जनवरी से 31 जुलाई तक DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद अगली छमाही के लिए डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. इससे पहले दिसंबर 2023 तक DA सिर्फ 46 फीसदी था. अब इस बार भी कहा जा रहा है कि 2025 की पहली छमाही के लिए सरकार डीए में 2 से 3 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है. इसके बाद कुल डीए बढ़ोतरी 55 से 56 फीसदी हो सकती है. कर्मचारी महंगाई के हिसाब से DA बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

इस आधार पर बढ़ाया जाता है DA

सरकार कई आर्थिक कारकों और महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करती है। इसमें अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन आंकड़ों के 12 महीने के औसत के आधार पर बढ़ोतरी तय होती है. आमतौर पर सरकार से ये आंकड़े मिलने के बाद 1 जनवरी से DA Hike 2025 के बारे में फैसला मार्च में लिया जाता है और जुलाई के लिए दूसरी डीए बढ़ोतरी के बारे में अक्टूबर तक फैसला लिया जाता है।

8th Pay Commission कब लागू होगा?

फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को 7th Pay Commission का फायदा मिल रहा है. सरकार हर दस साल में एक नया वेतन आयोग लागू करती है। 7th Pay Commission का गठन आखिरी बार साल 2014 में हुआ था और इसकी सिफारिशें साल 2016 में शुरू हुईं। उसके मुताबिक, 7th Pay Commission का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में सरकार 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission Latest Update) जनवरी 2026 में लागू कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसकी शर्तों और सदस्यों के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Eighth Pay Commission proposal को मंजूरी मिलने के बाद से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार Holi 14 मार्च को है और सरकार होली से पहले कर्मचारियों को DA Hike News का तोहफा देगी। दरअसल, केंद्र सरकार बुधवार, 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

National Scholarship Portal 2025: Check Login, Registration Process and Portal Link

bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment