PVC Aadhar card 2024: घर बैठे करे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, चेक करे और जानिए सम्पूर्ण जानकरी !

PVC Aadhar card 2024: दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आधार कार्ड हमारे देश का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है । हमारे देश मे आधार कार्ड हमारे एक पहचान पत्र के रूप में काम करता है, जिसके माध्यम से हम विभिन्न सरकारी योजनाओं ,सरकारी नियुक्तियां, कंपनी की विभिन्न नियुक्तियां ,स्कूल कॉलेज के दाखिला, बैंक अकाउंट खोलने से लेकर विभिन्न प्रकार की फॉर्मेलिटी पूरी कर सकते हैं । देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चे से लेकर हर एक वयस्क नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

PVC Aadhar card 2024
PVC Aadhar card 2024

PVC Aadhar card 2024

देशभर में आधार कार्ड को एक वैध दस्तावेज के रूप में देखा जाता है । जिसके आधार पर आपको एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर उपलब्ध कराया जाता है। आधार कार्ड बनाने के लिए देशभर में आधार कार्ड सेंटर स्थापित किए गए हैं। सके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी विभिन्न पोर्टल शुरू किए गए हैं ,जिसका इस्तेमाल कर आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं ।

CSC Earth Care Foundation Udan 2.0: वंचित छात्रों को मिलेगा पढ़ने का मौका, 90% तक फीस में छूट !

RBI New Guidelines 2024: ₹500 के नोट को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी!

जल्द बनाएं PVC Aadhar card 2024

जानकारी के लिए बता दे अगर आपके पास में आधार कार्ड नहीं है या वह फट गया है या खो गया है या इस्तेमाल करने की योग्य नहीं ह गया है तो ऐसे झंझट से बचने के लिए अब देश में pvc आधार कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। pvc आधार कार्ड पॉलिविनाइल  प्लास्टिक नुमा कवर लगे आधार कार्ड है जो के क्षतिग्रस्त नहीं होते। PVC Adhar card 2024 केंद्र द्वारा उपभोक्ता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आवेदन पूरा कर सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं आधार कार्ड भारत के नागरिक का एक पहचान प्रमाण पत्र है जिसमें 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है । यदि आप भी एक ऐसा आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं जो ना कटे ना फटे और ना ही उसे किसी प्रकार की क्षति हो तो आप भी आधार कार्ड सेंटर के ऑनलाइन पोर्टल पर pvc आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है PVC Aadhar card 2024

Pvc आधार कार्ड आपके आधार कार्ड से अलग नहीं है। यह आपके ही आधार कार्ड का एक नया संस्करण है । वही आईडेंटिफिकेशन नंबर और उसी बायोमेट्रिक के आधार पर एक नया आधार कार्ड जारी किया जाता है जो की पूरी तरह से पॉलिविनाइल क्लोराइड मटेरियल से बनाया गया है । जानकारी के लिए बता दे आधार कार्ड केंद्र ने अब आधार कार्ड के पुनमुद्रण प्रक्रिया को शुरू किया है जिसमें के आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह ही पॉलिविनाइल क्लोराइड मटेरियल वाला आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन करने हेतु आप ऑनलाइन पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं।

Ayushman Card 2024: 5 मिनट में आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड में नाम जोड़े और पाइये 5 लाख का निशुल्क स्वास्थ लाभ और 2 लाख का बीमा !

Get 6 Lakh Rupees on 20 Rs Old Note Sell Online 2024, Check All Details Here!

PVC Aadhar card 2024 की निम्नलिखित विशेषताएं होती है

  • PVC Aadhar card साधारण आधार कार्ड से बिल्कुल अलग होता है।
  •  यह आपके वॉलेट में आसानी से फिट हो जाता है क्योंकि  इसका आकार पुराने आधार कार्ड की अपेक्षा काफी छोटा है।
  •  यह बिल्कुल आपके एटीएम और डेबिट कार्ड की तरह होता है जो कि आसानी से वॉलेट में सुरक्षित रखा जा सकता है।
  •  इसके अलावा इसे बनाने के लिए जिस पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है वह पॉलिविनाइल क्लोराइड है जो की कटता फटता नहीं है।
  •  इसमें अंकित प्रत्येक अक्षर डिजिटल रूप से सुरक्षित होता है और इसमें विशेष इंक का इस्तेमाल कर सुरक्षित कोड गढ़े जाते हैं जो कि क्षतिग्रस्त नहीं होते ।
  • यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ होता है जिसके ऊपर पानी गिरने की वजह से भी उसे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती।

PVC Adhar card 2024 के लिए किस प्रकार आवेदन करें

  • PVC Aadhar card के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको होम पेज पर ऑर्डर आधार pvc लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी आधार आईडी नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी सत्यापित करना होगा ।
  • ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपको आधार डाटा की जानकारी भरनी होगी और पीवीसी आधार कार्ड के लिए नॉमिनल शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • इसके पश्चात आप ऑनलाइन या यूपीआई माध्यम से पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।
  •  भुगतान होने के बाद आपको एक रसीद उपलब्ध कराई जाती है।
  •  इसके पश्चात pvc कार्ड ऑर्डर करने के 5 दिनों के बाद आपको डाक द्वारा नया आधार कार्ड आपके घर की एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है।

PVC Aadhar card 2024 की कुछ विशेषताएं इस प्रकार होती है

PVC Aadhar card 2024 पूरी तरह नए पैटर्न से बना है जिसमें इनविजिबल लोगो डिजाइन किया गया है। इसमें QR कोड पूरी तरह से सुरक्षित रखा या है । होलोग्राम और छोटे अंको को पूरी तरह से विशेष INK से लिखा गया है जिसकी वजह से यह कार्ड साधारण आधार कार्ड से एकदम अलग है।

यदि अपने PVC Aadhar card 2024 बनाने के लिए आवेदन कर दिया है और आप इसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आको होम पेज पर आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति जांच के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यूआईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी सत्यापन करना होगा ।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड पावती पर्ची के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके पास जो पर्ची उपलब्ध कराई गई थी उसमें से आपको नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इस प्रकार आसान सी प्रक्रिया से आप अपने पीवीसी आधार कार्ड आवेन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी नागरिक जो पुराने आधार कार्ड को पीवीसी आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मिनिम शुल्क का भुगतान कर अपने आधार कार्ड को पीवीसी आधार कार्ड में बदल सकते हैं।

RRB ALP Salary Structure 2024: Loco Pilot Salary [Rs. 19,000 to Rs. 35,000] along with Perks and Allowances

PM Kisaan 18th Kist 2024: Check ₹2000 in your Bank Account through this Direct Link

BHART NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment