कक्षा 11 से 12 में ₹25000 की छात्रवृत्ति और कक्षा 9 से 12 में ₹50000 की छात्रवृत्ति, देखें डिटेल

Namo Saraswati Yojana and Namo Lakshmi Yojana: गुजरात के वित्त मंत्री का कनुभाई देसाई ने हाल ही में राज्य सभा में गुजरात राज्य का बजट पेश किया।  जिसमें उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए  3.32 लाख करोड रुपए का राज्य बजट आंबटित किया।  गुजरात सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट इस साल भी सरप्लस में ही रहा। वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 का बजट कुल 10.44 प्रतिशत की वृद्धि दिखा रहा है।  इस Gujarat Budget 2024 में कई योजनाओं परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया गया जिसमें गुजरात राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर तरक्की और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया।

 गुजरात सरकार द्वारा पेश किए गए इस Gujarat Budget 2024 की सबसे खास बात जो रही वह थी गुजरात सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए शुरू की गई वित्तीय सहायता योजना। साल 2024 के अंतर्गत गुजरात सरकार द्वारा पीएम मोदी के नाम पर दो महत्वपूर्ण योजनाएं लड़कियों के नाम पर संचालित की जाएगी। जिसमें से एक है Namo Saraswati Yojana and Namo Lakshmi Yojana।

Namo Saraswati Yojana and Namo Lakshmi Yojana: बालिकाओं की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

गुजरात के cm कनुभाई देसाई ने बजट में प्रस्तुति करते समय प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा को मजबूत करने की भी बात कही  जिसके लिए उन्होंने बताया कि मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस 2.0 शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नमो सरस्वती और नमो लक्ष्मी योजना का संचालन किया जाएगा । Namo Saraswati Yojana छात्राओं को विज्ञान स्ट्रीम की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की जाएगी। वहीं Namo Lakshmi Yojana कक्षा 12वीं तक बच्चियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की जाएगी।

नमो सरस्वती योजना (Namo Saraswati Yojana)

  • प्रदेश में गुजरात राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए नमो सरस्वती योजना संचालित की जाएगी जिसके अंतर्गत 9 वीं से 12वीं कक्षा में साइंस विषय में पढ़ाई करने की इच्छुक छात्रों को प्रतिवर्ष ₹12000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • यह राशि छात्राओं के बैंक अकाउंट में डीबीटी के द्वारा जमा की जाएगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का उद्देश्य छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए प्रोत्साहित करना है।
  •  वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ छात्राएं डिजिटल शिक्षा के माध्यम को भी नमो सरस्वती योजना के माध्यम से अपनाएंगी जिससे प्रदेश में शिक्षा स्तर और बेहतर होगा।
  •  इस योजना के माध्यम से बालिकाएं 9 वी से लेकर 12वीं तक विज्ञान को मुख्य विषय के रूप में पढ़ सकेंगी इसके लिए उन्हें 10,000 से 12000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

नमो लक्ष्मी योजना (Namo Lakshmi Yojana)

  • वही गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई नमो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 9 वी से 12वीं के बीच में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर साल 10000 से 15000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को ₹50,000 स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे जिसमें से कक्षा 9वी और कक्षा 10 वीं में सालाना ₹10000 और कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में छात्राओं को सालाना ₹15000 स्कॉलरशिप के रूप में वितरित किए जाएंगे।
  •  नमो लक्ष्मी योजना शुरू करने के पीछे गुजरात सरकार का महत्वपूर्ण उद्देश्य है स्कूलों में एडमिशन की संख्या को बढ़ाना ।
  • कई बार आर्थिक परेशानी के चलते बालिकाएं स्कूल बीच में ही छोड़ देती हैं, अधिकतर 8 वीं के पश्चात बालिकाएं पढ़ाई आगे पूरी नहीं करती इसीलिए सरकार द्वारा बालिकाओं को 9वीं ,10वीं और 11वीं 12वीं पढ़ने के लिए 4 सालों में स्कॉलरशिप उपलब्ध कराएगी जिससे कि स्कूलों में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन बढ़ेंगे और राज्य में शिक्षा स्तर और बेहतर हो सकेगा।

1250 करोड़ का बजट आंबटित

Namo Saraswati Yojana and Namo Lakshmi Yojana: गुजरात सरकार द्वारा इन दोनों योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष में अलग-अलग बजट पारित किए गए हैं जिसके लिए दोनों योजनाओं के अंतर्गत बजट में 1250 करोड रुपए पारित किए गए हैं। इस योजना से वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में कक्षा 9वी से 12वीं में पढ़ने वाली लगभग 10 लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा। जिससे प्रदेश में लड़कियों के शिक्षा स्तर में सुधार होगा और बच्चियों उच्च शिक्षा के लिए उचित अवसर मिलेगा।

नियमित उपस्तिथि पर दिए जाएंगे 500 रुपये

इन दोनों योजनाओं (Namo Saraswati Yojana and Namo Lakshmi Yojana) में बालिकाओं को उनकी उपस्थिति के आधार पर मासिक आर्थिक सहायता उपलब्धि कराई जाएगी। जिसमें ₹500 प्रति माह उपस्थिति के दिए जाएंगे और बाकी 50% राशि 10 वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनके खाते में जमा कराई जाएगी।

 इसी तरह कक्षा 11 वीं और 12वीं में भी प्रतिमाह उपस्थिति में 750 रुपए की मासिक राशि दी जाएगी और बाकी 50% की रकम 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद छात्राओं के खाते में डाली जाएगी। इस प्रकार इस पूरी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

निष्कर्ष: Gujarat Budget Live Updates 2024

इन दोनों योजनाओं में आवेदन करने के लिए सरकार आधिकारिक वेबसाइट भी जल्द ही जारी कर देगी है और वेबसाइट पर पात्रता मानदंड तथा अन्य दिशा निर्देश भी जारी कर देगी । कुल मिलाकर इस साल गुजरात सरकार में स्कूली शिक्षा के अंतर्गत बजट को बढ़ा दिया गया है जिससे के वर्ष 2024-25 में गुजरात के शिक्षा स्तर को बालिकाओं के लिए और बेहतर किया जा सके।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment