UPSC EPFO Result 2024: Check PA Result Date, Result Link, @upsc.gov.in

UPSC EPFO Result 2024 : UPSC EPFO Result 2024 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिन उम्मीदवारों ने ईपीएफओ व्यक्तिगत सहायक परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उन्हें यूपीएससी ईपीएफओ लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करकेअपना UPSC EPFO Result 2024 Download करना होगा।

UPSC EPFO Result 2024 www.upsc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि यानी UPSC EPFO लॉगिन विवरण प्रदान करना होगा। UPSC EPFO PA Result 2024 Download करने के लिए सीधे लिंक और चरणों को पढ़ें।

UPSC EPFO Result 2024 : Overview

EventsDetails
Exam Conducting AuthorityUnion Public Service Commission
Appointing OrganisationEmployees Provident Fund Organization
PositionPersonal Assistant
Vacancies323
Exam Date07 July, 2024
Result DateSecond week of August, 2024
Official Websitewww.upsc.gov.in

UPSC EPFO Result 2024 Download

UPSC EPFO Result 2024 डाउनलोड करने के लिए, आपको चरण-दर-चरण निर्देशों से गुजरना होगा।

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो https://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध है।
UPSC EPFO Admit Card 2024
  • “प्रवेश पत्र” अनुभाग पर जाएँ।
  • “ईपीएफओ के तहत व्यक्तिगत सहायक की भर्ती” से संबंधित विकल्प देखें और उस पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार अना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना UPSC EPFO Result 2024 Download कर सकते हैं।

Free Mobile Yojana 2024: सरकार दे रही मुफ्त मोबाइल, फॉर्म भरने से लेकर लिस्ट देखने तक की पूरी जानकारी!

RBI Grade B Notification 2024 (18 July), Check Dates, Eligibility, Apply Online, Exam & Selection Process

UPSC EPFO Result 2024 Details

व्यक्तिगत सहायकों के पद के लिए UPSC EPFO Result 2024 UPSC द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है कि हॉल टिकट की डिजिटल कॉपी प्राप्त करके, कोई नीचे उपलब्ध विवरण को सत्यापित कर सकेगा।

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा स्थल/पता
  • हाजिरी का समय
  • उम्मीदवार का फोटो
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • आवेदन/पंजीकरण संख्या
  • परीक्षा के लिए निर्देश
  • परीक्षा अवधि
  • श्रेणी/आरक्षण स्थिति

UPSC EPFO 2024 : Important Dates

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत Employee Provident Fund Organization मे पर्सनल असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण तिथियां की सूची भी जारी की गई है यह सूची इस प्रकार से है।

UPSC EPFO Personal Assistant Recruitment 2024Date
UPSC EPFO Personal Assistant Notification 20247 मार्च 2024
आवेदन आरम्भ7 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि27 मार्च
आवेदन शुल्क भुगतान तिथि27 मार्च
संशोधन विंडो28 मार्च से 3 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथि7 जुलाई
UPSC EPFO Result 2024Second week of August, 2024

Railway TTE Vacancy 2024 Apply Online, 12000+ Ticket Examiner Vacancy Notification @rrcb.gov.in

Kanya Utthan Yojana 2024: कन्या का जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक का खर्चा उठाएगी सरकार, बस भर दें ये ऑनलाइन फॉर्म

UPSC EPFO PA Vacancy 2024 Details

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन में Employee Provident Fund Organization Personal Assistant 2024 के पद पर नियुक्ति के लिए पद विवरण इस प्रकार से उपलब्ध करवाया है

वर्गपद
General132
Ews32
Obc87
Sc48
St24
Total323

UPSC EPFO PA 2024 Application Fees

इंडियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant in Employee Provident Fund Organization) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया था :-

  • General/OBC/EWS: ₹100
  • SC/ST/PWD/Women : निशुल्क

UPSC EPFO ​​Personal Assistant 2024 Eligibility

Union Public Service Commission के अंतर्गत एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता मानंदण्ड इस प्रकार से निर्धारित की गई थी :-

  • उम्मीदवार 18 से 30 वर्ष का होना आवश्यक है। विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  •  उम्मीदवार को टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है।

Exam Pattern of UPSC EPFO ​​PA Vacancy 2024

UPSC EPFO ​​Personal Assistant Exam Pattern 2024 इस प्रकार से उपलब्ध कराया गया है :-

  • लिखित परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस के आधार पर गठित की जाएगी।
  • जिसमें सामान्य इंग्लिश, जनरल नॉलेज, डिसीजन मेकिंग , मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिए जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र में  300 अंकों के लिए 300 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  •  प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  •  गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
  • पूरा प्रश्न पत्र समाप्त करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार प्रश्नों को इंग्लिश या हिंदी भाषा में हल कर सकता है।

UPSC EPFO PA Salary 2024

पब्लिक सर्विस कमीशन ने Employee Provident Fund Organization में Personal Assistant के पद पर नियुक्ति के लिए वेतनमान इस प्रकार निर्धारित किया है :-

  • उम्मीदवार को 7th Pay Commission के अंतर्गत 44,900 का मासिक वेतन दिया जाएगा।
  • इसके अलावा उम्मीदवार को 7th Pay Commission के अंतर्गत मिलने वाले सारे लाभ, भत्ते, महंगाई भत्ते, हाउस रेंट अलाउंस ,मेडिकल अलाउंस और पेंशन योजनाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

PM Kisan: रक्षाबंधन के बाद इस दिन जारी होगी 18वीं किस्त! सम्मान निधि की राशि बजट में बढ़ेगी?

RRB NTPC Recruitment 2024 Apply Online: Check Notification PDF, Eligibility, Exam Date & Selection Process

Apply for UPSC EPFO ​​Personal Assistant Recruitment 2024

UPSC EPFO PA 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात EPFO Personal Assistant 2024 के विकल्प र क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • UPSC EPFO ​​Personal Assistant Application Form 2024 भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद उम्मीदवार को समिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

UPSC EPFO PA 2024 Selection Process

UPSC EPFO PA Bharti 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चन प्रक्रिया के पश्चात किया जाएगा :-

  • आवेदन पत्र प्राप्त होने के  पश्चात आवेदन पत्रों की छँटाई की जाएगी और उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कौशल परीक्षण परीक्षा गठित की जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे और उनका मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

निष्कर्ष:

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Union Public Service Commission के अंतर्गत Employee Provident Fund Organization Personal Assistant 2024 के पदों पर नियुक्त होने के लिए आवेदन किया है, वे जल्द ही परीक्षा में शामिल हो पाएंगें।

UPSC EPFO PA Result 2024 से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s : UPSC EPFO PA Result 2024

UPSC EPFO PA Result 2024 कब जारी किया जाएगा ?

UPSC EPFO PA Result 2024 अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

UPSC EPFO PA Exam 2024 कब आयोजित हुआ था ?

UPSC EPFO PA Exam 7 जुलाई को आयोजित किया गया था।

BHARTI-NEWS

Leave a Comment