OCI Card Application Process 2025: फायदे, योग्यता और बिना वीज़ा भारत आने-जाने का आसान तरीका

OCI Card Application Process 2025: जैसा कि हम सब जानते हैं आज भी कई सारे भारतीय मूल के लोग विदेश में बसे हुए हैं। वे लोग ना चाहते हुए भी विदेश में बस तो गए हैं परंतु आज भी भारत से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। ऐसे लोग हर संभव प्रयास कर भारत वापस आना चाहते हैं ताकि वह अपनी मिट्टी और अपनी परंपराओं से जुड़ सके। इन्हीं लोगों को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया कार्ड (OCI कार्ड) शुरू किया जाता है ताकि विदेशी लोगों को भारत में बसने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसी क्रम के चलते अब भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है।

जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं overseas सिटीजन ऑफ़ इंडिया कार्ड एक ऐसा विशिष्ट कार्ड होता है जो विदेश में रहने वाले भारतीयों को विशेष अधिकार देता है ताकि वह भारत में अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आ सके। उन्हें बहु प्रवेश वीजा प्रदान किया जाता है। इन लोगों को बिना पुलिस पंजीकरण के भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है ।साथ ही इन्हें एनआरआई के जैसे ही अन्य अधिकार प्रदान किए जाते हैं । अबसे कुछ समय पहले तक इस कार्ड को हासिल करना काफी कठिन था परंतु 19 मई 2025 से भारत सरकार ने ओवरसीज सिटिजन के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु एक नया अपडेटेड यूजर इंटरफेस पोर्टल लॉन्च किया है आईए जानते हैं इस संपूर्ण पोर्टल और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

OCI Card Application Process 2025
OCI Card Application Process 2025

क्या है ओवरसीज सिटिजन ऑफ़ इंडिया कार्ड

 ओवरसीज सिटिजन ऑफ़ इंडिया कार्ड की उन विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाता है जो मूल रूप से भारतीय है। इन्हें भारत में आने जाने के लिए बिना किसी असुविधा के परमिशन दी जाती है ताकि वह आजीवन अपनी सुविधा अनुसार भारत में प्रवेश कर सके। इस प्रवेश के लिए उन्हें पुलिस पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ता। यहां आने के बाद उन्हें कृषि और बागवानी भूमि की खरीद छोड़कर अन्य सारे जरूरी अधिकार प्रदान किए जाते हैं। यहां तक की यह लोग पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाता भी खोल सकते हैं।

नया OCI पोर्टल और उसकी विशेषताएं

 भारत सरकार ने 19 मई 2025 से नया ओसीआर पोर्टल लॉन्च किया है। इसका मुख्य उद्देश्य और विशेषता इस प्रकार है

  • OCI आवेदनों को सरल बनाना ताकि आवेदक आसानी से यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल कर आवेदन कर सके।
  •  इस आवेदन फार्म में आवेदनकर्ता स्वचालित प्रोफाइल विवरण भर सकता है जिसकी वजह से आवेदन प्रक्रिया आसान हो चुकी है।
  •  इसके साथ इस पोर्टल पर आवेदक आवेदन करने के बाद अपनी स्थिति को ट्रैक कर सकता है और फार्म में संशोधन भी कर सकता है।
  •  साथ ही अब OCI कार्ड बनाने के दौरान आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।
  • इसके अलावा आवेदक इसी पोर्टल के माध्यम से दस्तावेजों को अपलोड कर सकता है।

OCI कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

 ओसीआई कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने होते हैं

  •  आवेदक भारतीय मूल का निवासी होना चाहिए अर्थात आवेदन के परिवारजन 26 जनवरी 1950 या उसके बाद के भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  •  अथवा आवेदक का परिवार एक ऐसे हिस्से में रहना आवश्यक है जो अब भारत का हिस्सा है।
  • इस कार्ड की प्राप्ति के लिए ऐसे विदेशी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं जो पहले भारतीय नागरिक थे और अब किसी अन्य देश की नागरिक है।
  •  OCI कार्ड उन लोगों को भी दिया जाता है जिनके माता-पिता में से एक भारतीय है।
  •  इसके अलावा ऐसे विदेशी नागरिक जिनका जीवनसाथी भारतीय नागरिक हैं उन्हें भी OCI कार्ड प्रदान किया जाता है।
  •  OCI कार्ड उन लोगों को नहीं दिया जाता है जो पाकिस्तान या बांग्लादेश की नागरिक रह चुके हैं।
  •  इसके अलावा सैया अर्ध सैन्य या खुफिया सेवाओं से जुड़े लोगों को भी OCI कार्ड नहीं दिया जाता।

OCI के नए पोर्टल से ओसीआई कार्ड किस प्रकार प्राप्त करें ?

OCI कार्ड के लिए जारी किए गए नए पोर्टल से OCI कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले आवेदक को ociservices.gov.in  आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  •  इस अधिकारी पोर्टल के होम पेज पर उन्हें सबसे पहले सारे दिशा निर्देश पढ़ने होंगे ।
  • दिशा निर्देश पढ़ने के बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को यहां अलग-अलग भागों में अपना विवरण भरना होगा।
  •  जैसे सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी इसके बाद अपना पासपोर्ट विवरण दर्ज करना होगा इसके पश्चात अपने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे ।
  • तत्पश्चात भाग B में पारिवारिक विवरण भरना होगा इसके बाद वैवाहिक स्थिति दर्ज करनी होगी।
  •  विवरण भरने के बाद आवेदक को सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  शुल्क भुगतान के बाद आवेदक को दस्तावेजों और आवेदनों को की समीक्षा करनी होगी और इसे जमा कर देना होगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार 19 मई 2025 से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नए OCI पोर्टल के माध्यम से अब विदेशी नागरिक आसानी से आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी असुविधा के OCI कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top