Pm Scholarship Yojana 2025: जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकार द्वारा लगातार छात्रों के शिक्षण में सहयोग प्रदान किया जा रहा है । केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि देशभर के छात्रों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध हो सके । इसी के साथ छात्रों को आर्थिक सुविधा तथा विभिन्न प्रकार की सहायताएं भी पढ़ाई पूरी करने के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना वर्ष 2005 में गठित की गई थी।
Pm Scholarship Yojana 2025
पाठको की जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना मुख्यतः केंद्रीय सैनिक, रक्षा सचिवालय ,भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ,रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है । इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संपूर्ण भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, असम राइफल्स और राज्य पुलिस कर्मियों के आश्रित बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्धि करवाई जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वे सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असम राइफल्स और राज्य पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं अथवा जो अब इस दुनिया में नहीं रहे उनके बच्चों की व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा का सारा खर्चा इस स्कॉलरशिप योजना के द्वारा सरकार उठाती है।

Pm Scholarship Yojana 2025 के अंतर्गत पाठ्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप राशि अथवा स्कॉलरशिप अनुदान
इस योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतर्गत चार से पांच वर्ष के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है ।
- चिकित्सा पाठ्यक्रम के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस ,बीएएमएस ,बीएचएमएस, बीएससी ,बी फार्मा, नर्सिंग डॉक्टर ,फार्मेसी इत्यादि विभिन्न कोर्सेज के लिए तीन से लेकर 5 वर्ष के लिए अनुदान राशि उपलब्धि करवाई जाती है।
- इसके अलावा प्रबंधन पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को MBA, बीबीएम, बीसीए ,एमसीए जैसे विभिन्न कोशिश करने के लिए दो से चार वर्ष की अनुदान राशि दी जाती है ।
- वहीं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए 4 से 5 वर्ष के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
Pm Scholarship Yojana 2025: अनुदान राशि
- प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 2000 छात्रों का चयन किया जाता है।
- 2000 विद्यार्थियों में से 1000 लड़के और 1000 लड़कियां हैं।
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक छात्रा को ₹3000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है ।
- वहीं प्रत्येक लड़के को 2500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाती है।
- इस संपूर्ण योजना के अंतर्गत नक्सली और आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों को 500 अन्य छात्रवृत्तियां उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें 250 लड़के और 250 लड़कियों का चयन किया जाता है।
Bharti Airtel Scholarship 2025 Apply Online: 100% of Annual Fee for Full Course | Free Laptop+Hostel
Pm Scholarship Yojana 2025: छात्रवृत्ति पात्रता मापदंड
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने आवश्यक है
- इस योजना के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक और भूतपूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं ।
- इस योजना के अंतर्गत अंडरग्रैजुएट कोर्स के अंतर्गत प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके बच्चों को ही शामिल किया जाता है।
- योजना में लैटरल एंट्री और एकीकृत पाठ्यक्रम वाले बच्चों को किसी प्रकार की अनुदान राशि नहीं दी जाती है ।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
- वहीं आवेदक को 12वीं में 60% से अधिक अंक होने जरूरी है।
Pm Scholarship Yojana 2025: आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज छात्रों को मुख्य रूप से संलग्न करने होते हैं
- छात्र का आधार कार्ड
- छात्र का 12वीं प्रमाण पत्र
- छात्र के भूतपूर्व तटरक्षक या भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
- छात्र का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- छात्र के कॉलेज के प्रिंसिपल, रजिस्टर उपनिदेशक द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट
- छात्र के बैंक का सारा विवरण
- छात्र का शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- छात्र की बैंक पासबुक खाता विवरण
- छात्र के पिता के सर्विस का संपूर्ण विवरण अर्थात नौसेना वायु सेवा द्वारा जारी किया गया सामान्य प्रपत्र राज्य पत्र अधिसूचना के साथ पुरस्कार प्रमाण पत्र इत्यादि
Pm Scholarship Yojana 2025: चयन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाता है
- इस संपूर्ण योजना के दौरान शहीद हुए तटरक्षक सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है ।
- इस योजना में कार्यवाही के दौरान विकलांग हुए सैन्य कर्मियों के बच्चों को भी चुना जाता है।
- इस संपूर्ण योजना के अंतर्गत वीरता पुरस्कार प्राप्त कर चुके कर्मियों के आश्रितों को भी प्राथमिकता दी जाती है।
Jharkhand e-Kalyan Post Matric Scholarship 2025: जाने भुगतान तिथि और छात्रवृत्ति भुगतान स्थिति
Pm Scholarship Yojana 2025: आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया का पालन करना होगा
- सबसे पहले छात्र को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- अधिकारी वेबसाइट पर छात्र को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी ।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात छात्र को एप्लीकेशन आईडी से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
- इसके बाद दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और अंत में दस्तावेज और फॉर्म सबमिट करना होगा ।
- इस प्रकार छात्र प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी छात्रों जो प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे 2025 के अंतर्गत pm स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू होने वाली है जिसके लिए संपूर्ण जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी ।अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण प्राप्त करें और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें।
FAQ’s: Pm Scholarship Yojana 2025
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम क्या है?
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना एक सरकारी कार्यक्रम है जिसे शैक्षणिक वर्ष 2006-07 में पूर्व सैनिकों , पूर्व तट रक्षक कर्मियों और विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। इसे PMSS के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब है प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना।
पीएम स्कॉलरशिप की राशि कितनी होती है?
फ़ायदे छात्रवृत्ति राशि लड़कों के लिए ₹2500 प्रति माह और लड़कियों के लिए ₹3000 प्रति माह है।
क्या अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं भी हैं?
हाँ, सरकार द्वारा कई अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं भी चलाई जाती हैं, जैसे कि ओबीसी के लिए पीएम-यासस्वी छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना।