SSC GD Constable Result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम यहाँ देखें पूरी जानकारी!

SSC GD Constable Result 2025 :- मुस्कुराओ क्योंकि आप तुरंत सरकारी प्रमुख बन जाएंगे। जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जल्द ही SSC GD Constable के परीक्षा परिणाम जारी होने वाले हैं।  जिसका इंतजार देशभर के लाखों युवाओं को है। उसकी ऑफिशियल जानकारी आपको एसएससी की साइट पर मिलेगी।

एसएससी जीडी परिणाम कब जारी होंगे? SSSC GD का कटऑफ कितना होगा? एसएससी जीडी का शारीरिक रूप कैसा है? यदि आप भी एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 को लेकर चिंतित हैं और इससे जुड़े प्रश्नों के जवाब खोज रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।एसएससी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc . gov . in पर जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है, जिसमें परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं. इसलिए, आप जीडी रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट।

SSC GD Constable Result 2025
SSC GD Constable Result 2025

SSC GD Constable Result 2025

हाल फिलहाल में एसएससी की ओर से General Duty Constable रिएक्शन की संख्या को बढ़ाकर 53690 कर दिया गया है। एसएससी ने हाल ही में General Duty Constable रिएक्शन को 53690 कर दिया हैऐसे में राज्य के स्तर पर रिक्तियों की सूची आप ऑलरेडी साइट पर देख चुके होंगे।

GD Constable की परीक्षा जिसका आयोजन 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 में किया गया था।उसके संबंध में परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में जिन सभी विद्यार्थियों ने फरवरी में आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT परीक्षा में पार्टिसिपेट किया था। वह अपने रिजल्ट को जल्द ही देख सकेंगे।GD वाला रिजल्ट आपको पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। जिसमें सभी शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट के Roll no + Cutoff Marks जारी किये जायेंगे।

परीक्षा विवरण | Exam Details

  • परीक्षा तिथि: 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025
  • परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • रिजल्ट जारी होने की संभावना: मई 2025 के अंतिम सप्ताह में

The CBT exam was conducted from 4th to 25th February 2025, and the result is expected to be declared by the last week of May 2025.

INI CET Result 2025 Released Today: जारी हुआ INI CET परिणाम यहाँ से करें डाउनलोड स्कोर कार्ड

All India Bar Examination 2025 (AIBE 20): जाने पंजीकरण, परीक्षा तिथि, पात्रता, पैटर्न और पाठ्यक्रम

SSC GD Constable 2025 Result : ऐसे होंगी चयन प्रक्रिया  !

SSC GD Constable के लिए चयन प्रक्रिया आपको तीन स्टेप्स में फुलफिल करनी होगी।

  • सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा।
  • इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण अथवा शारीरिक मानक परीक्षण।
  • Finally लास्ट बट नॉट थे लिस्ट मेडिकल टेस्ट।

जय द्वार पर उम्मीदवारों को तीन चरण पर करना होगा अब जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट,फिजिकल टेस्ट एंड मेडिकल परीक्षा टेस्ट..जो उम्मीदवार इन तीनों प्रक्रिया को पार कर पाएंगे..वहीं फाइनली बन पाएंगे..(General Duty Constable)

SSC GD Constable : Category Wise Seat

  • General – 155
  • OBC – 145
  • EWS- 148
  • SC- 140
  • ST- 130
  • ESM- 70

JAC Board Result 2025 Name Wise: इस दिन जारी होगा जैक झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, मार्कशीट यहां से करें चेक

Punjab Board PSEB 10th 12th Result 2025 (Out): Steps to Apply for Re-checking

SSC GD Result 2025 : ऐसे करे जांच!

  • आवेदक सबसे पहले Official website ssc.gov.in पर जाएं।
ssc 1 min
SSC GD Constable Result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम यहाँ देखें पूरी जानकारी! 5
  • तत्पश्चात Home page पर रिजल्ट वाले Tab पर क्लिक कर दें।
ssc REGISTRATION 2 min
SSC GD Constable Result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम यहाँ देखें पूरी जानकारी! 6
  • इसके ठीक बाद जीडी कांस्टेबल Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब SSC GD Constable Result 2025 की pdf वाले option पर Tap करें,ताकि डाउनलोड हो जाए ।
  • अब पीडीएफ फाइल में Ctrl+F फंक्शन का उपयोग करके अपना रोल नंबर और नाम एक-एक बार चेक करें।.
bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top