Starlink India Price Update: ₹840 में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा! जानिए पूरी जानकारी!

Starlink India Price Update:- सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही, देशभर में बिना तार के धकाधक इंटरनेट चल सकती है। जी हां Elon Musk ने अपने सर्विस Star link को भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने के संकेत दे दिए हैं। इधर मोदी सरकार की ओर से भी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर काम प्रगति पर है।

वही एलोन मस्क ने भारत सरकार के Satellite Broadband Spectrum को नीलामी के बजाय प्रशासनिक रूप से आवंटित करने के फैसले का पुरजोर स्वागत किया है। तो चलिए जानते हैं,कि स्टरलिंक इंटरनेट सर्विस क्या है? और यह मौजूदा इंटरनेट मुहैया कराने वाली कंपनियों से किस प्रकार अलग और अनोखा है।

Starlink India Price Update
Starlink India Price Update

Starklink India Price Update

Star-Link एलॉन मुस्क की कंपनी Space-X द्वारा दी जाने वाली सैटलाइट इंटरनेट सर्विस है! देश में अभी जितनी भी कंपनियां इंटरनेट अवेलेबल करवा रही है!  वह या तो जमीन के अंदर Keval Bichakar या Mobile Tars के जरिए इंटरनेट देती है। जबकि स्टरलिंक इंटरनेट मुहैया कराने हेतु धरती की परिक्रमा करने वाले उपग्रह के नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।

Satelites Basically

  • Motto :- स्टरलिंक का उद्देश्य दूर दराज के इलाकों में इंटरनेट मुहैया कराना हैं! जहां ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध नहीं होती! वैसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए जहां टावर लगाना बेहद मुश्किल है अथवा विरल आबादी मौजूद है।
  • Starlink(सेटेलाइट से डायरेक्ट इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाता है!) ताकि दूर दराज के इलाकों में एक High Speed Internet पहुंच सके।
  • Starlink के उपग्रह धरती के काफी नजदीक हैं। जिस कारण वह तेज रफ्तार से इंटरनेट बिना देरी किए मुहैया करा पाते हैं।
  • Starlink की एक और खास बात यह है, कि अगर आप पृथ्वी से कुछ ऊंचाई पर है! तब भी आप high speed इंटरनेट से जुड़े रहेंगे।

Aadhar Card Update 2025 फ्री में अपडेट कर ले आधार कार्ड, नए बदलाव और आवेदन प्रक्रिया

INI CET Result 2025 Released Today: जारी हुआ INI CET परिणाम यहाँ से करें डाउनलोड स्कोर कार्ड

आपको Starlink की सेवाएं कैसे मिलेगी

  • Starlink इंटरनेट सर्विस लेने के लिए आपको सबसे पहले एक विशेष प्रकार की किट खरीदनी पड़ती है।
  • इस Kit में एक Satellite Dish एक Wifi Router तथा सभी जरूरी Keval शामिल होते हैं! बेसिकली यह इंस्ट्रूमेंट पोर्टेबल होते हैं अर्थात लाने ले जाने में सुविधाजनक. ..बस आपको एक बार इस किट का सेटअप करना होगा! जैसे हम DTH का करते हैं।

जैसे आप इसे एक बार सेट कर लेते हैं! यह सेटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करना शुरू कर देता है।

इंटरनेट की स्पीड कैसे रहने वाली है

स्टरलिंक 255 MBPS से लेकर 220 MBPS के बीच इंटरनेट स्पीड देता है! हालाँकि यह आपकी जेब पर निर्भर है कि आपके लिए कौन सा प्लान बेहतरीन रहेगा। Starlink की खासियत यह भी है,कि इसके ज्यादातर प्लान पर अनलिमिटेड डाटा अवेलेबल करवाया जाता है।

Note :- Starlink की Residential Plan मे फिलहाल कोई झमेला नहीं दिख रहा! बेसिकली यह प्लान 40 GB से लेकर 1TB के बीच में फ्लो करता है!

JKBOSE Class 11 Result 2025 Check By Roll Number, Name: जारी हुआ जम्मू कश्मीर 11वीं का रिजल्ट, चेक करें मार्क्स

JEE Advanced 2025 Counselling Registration: JoSAA Counselling Dates & Seat Matrix

किन देशों में Starlink पहले से उपलब्ध है?

Starlink ने पहले ही कई देशों में अपनी सेवा शुरू कर दी है, जिनमें शामिल है

  • अमेरिका
  • कनाडा
  • यूनाइटेड किंगडम
  • जर्मनी
  • फ्रांस
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • स्पेन
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड, आयरलैंड, स्विट्जरलैंड और डेनमार्क

Note :- Chile Country मे सबसे पहले इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई थी स्टरलिंक के द्वारा

जानिए कितने रुपए का हो सकता है मंथली प्लान

फिलहाल भारत में Starlink किस कास्ट पर लॉन्च होगा! इसकी कोई ऑफिशियल इनफॉरमेशन अभी हमारे पास नहीं है! हम सिर्फ अपने पड़ोसी देश भूटान के आधार पर भारत की कीमतों का एक तकाजा लग रहे हैं!

Starlink के तीन बेहद आकर्षक प्लान

  • Residential Plan :- 4200 BTN मंथली चार्ज जिसमें आपको 25 से 110 MBPS की स्पीड मिलेगी।
  • Priority Plan :- 50 से 220 MBPS Speed
  • Roam Plan :- इसकी कीमत 4200 BTS से शुरू होती है! जिसमें ग्राहक को मात्र 40 GB डाटा मिलता है।

हमारे देश के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया अर्थात TRAI ने सैटलाइट कम्युनिकेशंस कंपनियों से अर्बन यूजर्स के लिए मंथली चार्ज 500 रुपए रखने की सिफारिश की है। आईसी के मध्य नजर फाइनेंशियल एनालिस्ट का मानना है कि Starlink तथा अन्य Setcom कंपनियों ने भारत में अपने सेवाओं को एक प्रमोशनल योजना के तहत प्रदान किया है, जिसका मूल्य सिर्फ १० रुपये है। 840 रुपए हर महीने की बेहद कम कीमत पर शुरू कर सकती है।

bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top