UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया पूरा Schedule | Latest News: UGC NET Exam date Postponed

UGC NET New Exam Date 2024: देशभर में National Testing Agency द्वारा समय-समय पर विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यह NTA Exams मूलतौर से केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाती है। लगातार कुछ समय से National Testing Agency NTA के द्वारा गठित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं अब सवालों के दायरे में आ गई है इसी क्रम में पिछले कुछ समय से गठित की गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

ऐसे में कुछ समय पहले UGC NET की परीक्षा UGC NET June 2024 Cycle जो 18 जून को होने वाली थी उसे भी रद्द कर दिया गया। National Testing Agency NTA ने परीक्षा की नयी तारीखे (UGC NET New Exam Date 2024) घोषित कर दी हैं। इसमें NCET Exam 2024, Joint CSIR-UGC NET Exam 2024 और UGC NET June 2024 Exam की Exam Dates का ऐलान किया गया है. ये सभी NTA Exams 2024 Online कराई जाएंगी.

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में 18 जून को UGC NET की परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु इस परीक्षा के दौरान question paper leaked  होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया और National Testing Agency NTA ने पेपर लीक होने की बात की भी पुष्टि कर दी।  पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर जल्द ही इसे पुनः आयोजित (UGC NET New Exam Date 2024) करने का आश्वासन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिया है जिसके अंतर्गत अब जल्द ही यूजीसी नेट की परीक्षा फिर से गठित की जाएगी।

UGC NET 2024 Exam New Schedule
UGC NET 2024 Exam New Schedule

UGC NET Exam Date 2024 Postponed: Latest News

नेनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 परीक्षा की तिथि में बदलाव किये गए है। पहले 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी । यह बदलाव 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव के कारण किया गया है, जो की भारत का एक महत्वपूर्ण त्योहार है।

26 अगस्त के पेपरों के लिए परीक्षा की तिथि में बदलाव के अलावा , UGC NET 2024 परीक्षा का समग्र कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा यानी की बाकी होने वाली परीक्षा में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, जिसकी पुष्टि आधिकारिक अधिसूचना में की गई है। परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक जारी किये जायेंगे और इसमें 83 विषय शामिल होंगे। यह भारत के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी अन्य अपडेट या बदलाव के बारे में अपडेट रहने के लिए आधिकारिक NTA वेबसाइट nta.ac.in पर जा सकते हैं।

NTA New Exam Dates 2024

  • NCET 204 Exam: 10 जुलाई 2024
  • Joint CSIR-UGC NET: 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच
  • UGC NET June 2024 Cycle: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच

UGC NET 2024 Admit Card Download [ Latest Update]

नेशल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 अगस्त, 2024 को UGC NET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट की यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो रही है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा के शहर और तारीख के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली UGC – NET जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का विवरण जमा करना होगा।

UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

जैसा कि हमने बताया की National Testing Agency NTA द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया और अब एक बार फिर से इस परीक्षा को गठित करने की तैयारी चल रही है । इसी क्रम में हाल ही में यह खबर सामने आई है कि 18 जून 2024 को होने वाली UGC NET New Exam 2024 अब 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी । वहीं यह परीक्षा सब कंप्यूटर आधारित मोड में ही गठित की जाएगी इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा।

Tata Capital Pankh Scholarship Apply Online 2024-25: Eligibility, Amount 10000 to 50000, Last Date – Sep, Eligibility & Selection

TNPSC Group 2 Apply Online 2024 (Direct Link): Application Form, 2327 Vacancies @tnpscexams.in

Rajasthan PTET Result 2024 Live Updates, Download Scorecard @ptetvmou2024.com

जल्द होंगी UGC NET के अंतर्गत सम्भावित नियुक्तियां

National Testing Agency NTA द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार UGC NET Exams 2024 आयोजित की जाती है। इस यूजीसी नेट की परीक्षा के माध्यम से ही भारत के विश्वविद्यालय और कॉलेजेस में सहायक प्रोफेसरशिप ,जूनियर्स रिसर्च फेलोशिप के दोनों पदों पर नियुक्तियां गठित की जाती है।

वर्ष 2024 के अंतर्गत जून के सत्र की परीक्षा पेपर लीक (UGC NET June 2024 Exam) होने की वजह से रद्द कर दी गई और अब इस परीक्षा के पुनर्गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई है कि यह UGC NET June 2024 Exam, अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच गठित की जाएगी।

OSSSC Group C Recruitment 2024, Apply Online Direct, Check Vacancy, Eligibility, Fee, Selection & All

ISTSE Olympiad Scholarship 2024 Registration, Online Exam, Awards and Benefits

UGC NET Exam Pattern और Syllabus में कोई बदलाव नहीं होगा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद पर नियुक्ति हेतु यह परीक्षा अब संपूर्ण देश में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 83 विषय में परीक्षा गठित की जाएगी । देशभर के कुल 239 शहरों में इस परीक्षा का गठन किया जाएगा।  इसके लिए फिर से तैयारी शुरू की जा चुकी है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की UGC NET Exam 2024, 180 मिनट की ही होगी जिसे कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत दो पारियों में परीक्षा गठित की जाएगी शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2। शिफ्ट 1 सुबह 9:30 से 12:30 की होगी वहीं शिफ्ट 2 की परीक्षा 3:00 से 6:00 बजे तक गठित की जाएगी।

National Testing Agency ने यह साफ कर दिया है कि इस पुनर्गठन के अंतर्गत होने वाली परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।  वे सभी छात्र जो जून की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले थे वह इस परीक्षा में अगस्त के माह में उपलब्ध कराए जाने वाले UGC NET June Exam Admit card 2024 कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।

परीक्षा के UGC NET Exam Pattern और Syllabus में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पेपर लीक होने की समस्या को देखते हुए इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पुरी की कोशिश करेगी की संवेदनशील जानकारी के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए और UGC NET Exam Paper Leak जैसी परेशानियां फिर से अभ्यर्थियों के सामने ना आए।

निष्कर्ष: UGC NET New Exam Date 2024

कुल मिलाकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ कर दिया है कि UGC NET की जून के माह में रद्द हो चुकी परीक्षा अब फिर से गठित की जाएगी । इसके लिए छात्रों को आधिकारिक नोटिफिकेशन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। वहीं साथ ही साथ एडमिट कार्ड से संबंधित संपूर्ण विवरण और सारे डाउनलोड लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। UGC NET New Exam Date 2024 अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ: UGC NET New Exam Date 2024

यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एनटीए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड  17 अगस्त को जारी कर दिया गया है।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 में क्या उल्लेख किया जाएगा?

परीक्षा के समय और स्थान के साथ उम्मीदवार का विवरण यूजीसी नेट प्रवेश पत्र में उल्लिखित है।

क्या मुझे यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का ई-प्रवेश पत्र ले जाने की अनुमति है?

नहीं, आपको यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 की हार्ड कॉपी ले जानी होगी और परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर देखनी होगी।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment