Automotive Skills Training 2024: 8 वीं और 10वीं पास युवा ना करें रोजगार की चिंता निशुल्क दी जाएगी आटोमोटिव ट्रेनिंग

Automotive Skills Training 2024: देहरादून के 8 वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। देहरादून में अशिक्षित युवाओं को रोजगार की चिंता से मुक्त करने के लिए शहर की आसरा ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल शुरू की है। देहरादून में स्थित आशा ट्रस्ट में युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्किल प्रोग्राम शुरू किया है इसके प्रोग्राम के अंतर्गत शहर के 8 वीं और 10वीं पास युवाओं को निशुल्क आटोमोटिव ट्रेनिंग दे जाएगी।

Automotive Skills Training 2024
Automotive Skills Training 2024

देहरादून की आसरा ट्रस्ट ने शुरू की अनूठी पहल

जैसा कि हमने आपको बताया देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है जिसमें रोजगार स्किल के लिए शहर के 8 वीं और 10 वीं उत्तीर्ण युवाओं को निशुल्क आटोमोटिव ट्रेनिंग दी जाएगी । इस Automotive Skills Training 2024 में आठवीं और दसवीं उत्तीर्ण युवाओं को दोपहिया और तिपहिया वाहन की सर्विसिंग करने की ट्रेनिंग उपलब्धि कराई जाएगी । इस संपूर्ण प्रोग्राम के अंतर्गत कोशिश की जाएगी की 8 वीं और 10वीं उत्तीर्ण युवाओं इस ऑटोमेटिक क्षेत्र में दोपहिया और तिपहिया वाहन की सर्विसिंग के सारे गुण सीख सके । वही पूरी ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ताकि भविष्य में भी इस सर्टिफिकेट के माध्यम से टेक्नीशियन कि जॉब प्राप्त कर सके।

One India-One Ticket Initiative: IRCTC और DMRC की सौगात, ट्रेन टिकट के साथ बुक होगा Metro का टोकन

Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana 2024 Registration, Check Here Eligibility, Documents, Benefits and Application

8 वीं और 10 वीं उत्तीर्ण युवाओं को दिया जा रहा Automotive Skills Training 2024

आसरा ट्रस्ट ने इस योजना की घोषणा 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर की थी। वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर युवाओं में स्किल डेवलप करने हेतु देहरादून में स्थित आसारा ट्रस्ट द्वारा स्किल सेट डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए आसारा ट्रस्ट के प्रोग्राम अध्यक्ष ने प्रेस में विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं में स्किल सेट बढ़ाया जाएगा और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे । इस Automotive Skills Training 2024 का उद्देश्य आठवीं और 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को लेवल 3 और लेवल 4 की ट्रेनिंग देना है जिससे वह आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन कोर्स में माहिर बन सके और आटोमोटिव क्षेत्र में दोपहिया और तीपहिया वाहनों की सर्विसिंग का सम्पूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

बीच मे पढाई छोड़ने वाले युवाओं को मिलेगा अब बेहतर रोजगार

इस Automotive Skills Training 2024 के पश्चात युवाओं को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। वहीं इस प्रशिक्षण सर्टिफिकेट के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी कि बच्चे यदि भविष्य में आगे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो वह 8 वीं और 10 वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात ही किसी भी आटोमोटिव क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके । इस प्रशिक्षण प्रोग्राम को और बेहतर करने के लिए आसारा ट्रस्ट ने अपने कार्यालय में एक गेराज भी तैयार किया है। इस गेराज में युवाओं को टेक्निशियन कोर्स के लेवल 3 और लेवल 4 की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें सुनिश्चित किया जाएगा कि युवा सर्विसिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकें।

(Released) BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 Download Exam 19 to 22 July 2024 Subject Wise Schedule

Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 (Out) at agniveernavy.cdac.in, MR SSR Call Letter Download

युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

इस Automotive Skills Training 2024 का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जो बच्चे 8 वीं ,10वीं के पश्चात किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं और आगे पढ़ाई नहीं कर पाते । ऐसे युवा पढ़ाई छोड़ने के बाद यहां वहां भटकने की बजाय इस कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त कर सीधे नौकरी से जुड़ सकते हैं।  वहीं आटोमोटिव कंपनियों के साथ मिलकर युवा अपनी स्किल सेट को और ज्यादा निखार सकते हैं और आटोमोटिव क्षेत्र में भविष्य में आईटीआई के माध्यम से विभिन्न डिग्रियां भी हासिल कर सकते हैं।

इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आसारा ट्रस्ट कोशिश करेगी कि शहर के सारे आठवीं दसवीं उत्तीर्ण युवा जो भविष्य में अपनी पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ हैं उन्हें जोड़ा जा सके। वहीं आसारा ट्रस्ट इस पूरे कौशल प्रशिक्षण के दौरान यह भी कोशिश करेगी कि युवाओ को ट्रेनिंग के बाद में इंटर्नशिप भी उपलब्ध कराई जाए ताकि युवा बेहतर ट्रेनिंग प्राप्त कर आटोमोटिव कंपनियों के साथ जुड़कर और ज्यादा बेहतर ज्ञान प्राप्त कर।

रहने और खाने की भी दी जाएगी पूरी सुविधा

आसरा ट्रस्ट द्वारा शुरू किए गए इस Automotive Skills Training 2024 के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान रहने खाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे युवा जो प्रदेश के अलग-अलग कोनों से आ रहे हैं उन्हें आसरा ट्रस्ट अपने केंद्र में रुकने की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है । वही आटोमोटिव ट्रेनिंग के पूरे सेशन के दौरान उनके खाने की भी व्यवस्था आसरा ट्रस्ट के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएगी। कुल मिलाकर इस पूरी ट्रेनिंग व्यवस्था के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवाओं को रहने खाने की किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो वहीं ट्रेनिंग भी निशुल्क रूप से प्राप्त कर इंटर्नशिप भी कर सके और अपने भविष्य को बेहतर करने की कोशिश कर सके।

$300 Child Tax Credit Payment July 2024, Check the Status, Eligibility, Facts

NSP Scholarship 2024-25: रजिस्ट्रेशन नए तरीके से लेकर सिलेक्शन लिस्ट चेक – OTR Registration

निष्कर्ष

कुल मिलाकर देहरादून कि इस आसारा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड के 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण युवा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं उन्हें बेहतर ट्रेनिंग कौशल प्रदान किए जाएं और रोजगार के बेहतर अवसर से जोड़ा जाए।

Automotive Skills Training 2024 क्या है ?

Automotive Skills Training 2024 एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है।

Automotive Skills Training 2024 किन युवाओं को दी जा रही हैं ?

आटोमोटिव ट्रेनिंग 8वीं और 10वीं पास युवाओं को दी जा रही है जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश रुक गई है।

इस ऑटोमोटिव स्किल सेट डेवलपमेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक 8 वी और 10 वीं पास युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ना है।

Automotive Skills Training 2024 के दौरान युवाओं को क्या सुविधा प्रदान कराई जा रही है?

इस ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को रहने और खाने की सुविधा प्रदान कराई जा रही है।

BHARTI

Author

  • Raksha Negi

    Raksha Negi is chief Editor at bharti-axagi.co.in, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment