Ayushman Bharat Yojana 2024: देश भर के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में विभिन्न नई स्वास्थ्य योजनाओं की शुरूआत करने और पुरानी स्वास्थ्य योजना के दायरे को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली से पहले नए स्वास्थ्य बीमा की सौगात दी जाने वाली है ।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस योजना को Ayushman Bharat Yojana 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश भर के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को मिलेगा Ayushman Bharat Yojana 2024 का लाभ
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को देशभर में दिवाली से पहले लागू करने का निर्णय ले लिया है अर्थात आने वाले दो-तीन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्षों से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए निश्चित रूप से आयुष्मान भारत योजना को शुरू करने वाले हैं जिसके अंतर्गत देशभर के गरीब अमीर तथा हर सामाजिक तबके से आने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।
जिसके अंतर्गत उम्मीदवार की सभी स्वास्थ्य जरूरतों को कवर किया जाएगा। साथ ही सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को 5 लाख के अतिरिक्त टॉप अप कवर का बेनेफिट भी दिया जाएगा।
बिना किसी भेदभाव के हर वरिष्ठ नागरिक का बनेगा जन आरोग्य कार्ड
हम सब जानते हैं देश भर में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत काफी समय पहले ही हो चुकी है। परंतु अब तक इस योजना के अंतर्गत पात्रता मापदंड और मानको के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता था और उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाता था। परंतु अब इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के जोड़ने का निर्णय ले लिया गया है।
अर्थात अब देशभर के सभी वर्ग के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को नया जन आरोग्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है । इस नए जन आरोग्य कार्ड के माध्यम से सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक अस्पतालों में ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर पाएंगे ।
$134/Day Checks Approved – Check Eligibility, Payment Dates & More
6 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा Ayushman Bharat Yojana 2024 का लाभ
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवाली से पहले ही लॉन्च किया जाने वाला है जिसके अंतर्गत देश भर के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को निशुल्क ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा । वहीं बढ़ती उम्र के साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए भी विभिन्न हेल्थ पैकेज को भी जोड़ा जाएगा। इस पूरी योजना के अंतर्गत उम्मीद की जा रही है कि देशभर के करीबन 4. 5 करोड़ परिवारों के 6 करोड लोगों को सीधे रूप से लाभ मिलेगा जिसमें से उन 50% महिलाएं आवेदनकर्ता हैं।
33 राज्यो में शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1 सितंबर 2024 तक करीबन 12600 निजी अस्पताल और 29648 सरकारी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है । अर्थात इन सभी अस्पतालों में जाकर 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र की आयु के लोग पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । यह योजना दिल्ली, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश भर के अन्य 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है जिसके अंतर्गत चरण दर चरण प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी और उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे ।
इस योजना के अंतर्गत वे सभी उम्मीदवार जिनके पास में पहले से ही आयुष्मान कार्ड है उन्हें भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड प्राप्त करने के लिए फिर से आवेदन करना होगा और ई केवाईसी अपडेट करना होगा।
सभी अस्पतालों में पोर्टल के माध्यम से होगा पंजीकरण और EKYC अपडेट
जैसा कि हमने आपको बताया इस योजना को फिलहाल दिल्ली, उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है ऐसे में अन्य 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी अस्पतालों में जाकर आयुष्मान ऐप पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरे कर नया जन आरोग्य कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । इस योजना के अंतर्गत जल्द ही बाकी बचे राज्यों को भी जोड़ा जाएगा और यहां के नागरिकों को भी नया जन आरोग्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को चुनना होगा अपना स्वास्थ्य बीमा विकल्प
उसके साथ ही नई जन आरोग्य योजना को लेकर एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने यह साफ कर दिया है कि निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी और राज्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत उम्मीदवार इस जन आरोग्य योजना के डिफॉल्ट लाभार्थी घोषित किया जा रहे हैं । इसके अलावा वे सभी कर्मचारी जो पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना ,आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं वे अपनी स्वास्थ्य योजना का विकल्प खुद ही चुन सकते हैं और उसमें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत कर्मचारी केवल एक ही विकल्प का चयन कर सकता है।
मंगलवार को होगा U WIN पोर्टल लांच
इसके साथ ही हाल ही में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के साथ-साथ यू विन पोर्टल समेत अन्य योजनाओं को विदेश भर में लागू करने की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि इन सभी योजनाओं पर प्रस्ताव काफी पहले ही पारित हो चुका था परंतु योजनाओं को लागू करने में विलंब किया जा रहा था। परंतु अब केंद्र सरकार ने नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए U WIN पोर्टल को मंगलवार के दिन लांच करने का निर्णय लिया है अर्थात मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 के दिन इस U WIN पोर्टल को नागरिकों के लिए लांच कर दिया जाएगा ।
इस U WIN पोर्टल के माध्यम से देशभर की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री का डाटा मेंटेन किया जाएगा।बइस U WIN पोर्टल पर 17 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा । साथ ही इसे कोविड 19 प्रबंधन प्रणाली के तरह ही मेंटेन किया जाएगा जिसमें हर देशवासी का टीकाकरण का संपूर्ण विवरण सहेजा जाएगा।
निष्कर्ष – Ayushman Bharat Yojana 2024
इस प्रकार देश भर में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की जा रही है जिससे देशभर के करीना 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ लोगों को सीधा लाभ देखने के लिए मिलेगा । यह सभी उम्मीद्वार अब नए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे इसके अंतर्गत उन्हें ₹500000 तक का अतिरिक्त टॉप अप कवर स्वास्थ्य बीमा के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा ।इस बारे में अधिक जानकारी हेतु संपूर्ण विवरण उम्मीदवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल से प्राप्त कर सकता है।