SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा के परिणाम  हुए जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया !

SSC CGL Tier 1 Result 2024: SSC CGL  TIER 1 की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ चुकी है । वे सभी उम्मीदवार जो SSC CGL TIER 1 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे सभी अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है । SSC CGL Tier 1 Result 2024 का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को जारी कर दिया गया है, जिसका संपूर्ण विवरण उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर प्राप्त हो जाएगा । वहीं SSC CGL के संपूर्ण परिणाम मेरिट सूची पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित सभी  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह परिणाम देख सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Result 2024
SSC CGL Tier 1 Result 2024

SSC CGL Tier 1 Result 2024 हुवा जारी

SSC CGL TIER 1 2024 की परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी जिसकी उत्तर कुंजी अक्टूबर के माह में आ गई थी।  ऐसे में उत्तर कुंजी पर उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा भी पहले ही पूरी हो चुकी है और अब SSC CGL द्वारा TIER 1 के परिणाम भी जारी कर दिए गए है। वहीं वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें TIER 2की परीक्षा में बुलाया जाएगा । जानकारी के लिए बता दें SSC CGL TIER 2 की परीक्षा 18, 19, 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली है

$5000 Checks for Social Security, SSDI & VA – Low Income Benefits Update, is it confirmed?

$1800 Social Security Payment: Is this true? Check Deposit Dates, Who Will Receive this?

SSC CGL TIER 1 Cut off 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु  SSC CGL TIER 1 Cut off सूची जारी कर दी गई है । यह कट ऑफ अंक TIER 1 की परीक्षा हेतु अलग-अलग जारी कर दिए गए है, जिसमें पदवार कट ऑफ अंक सम्मिलित किए गए है । अर्थात विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु कट ऑफ अंक विभिन्न तरीके से निर्धारित किए है जिसका संपूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।  वहीं SSC CGL TIER 1 Cut off अंक के आधार पर TIER 2 की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

2c308fb7 1490 4650 90ff 780ee1157571 min
SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा के परिणाम  हुए जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया ! 7
2be6dc08 5672 4c3d 9d1e 3b62df234430 min
SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा के परिणाम  हुए जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया ! 8
1d308bc0 e34b 4b16 be22 6ed2821d145f min
SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा के परिणाम  हुए जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया ! 9

Process to Check SSC CGL TIER 1 Result 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा गठित की गई इस कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा का परिणाम जाँचने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को SSC  की आधिकारीक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा ।
ssc 1.0 min 1
SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा के परिणाम  हुए जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया ! 10
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को  SSC CGL 2024 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने SSC CGL TIER परिणाम PDF लिंक आ जायेगा।
  •  इस पीडीएफ लिंक को क्लिक करने के बाद उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट को डाउनलोड कर इसमें अपना नाम ढूंढ सकता है ।
  • बता दें परिणाम जारी होने के पश्चात कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा

SSC CGL TIER 1 Score Card 2024 Details Mentioned

SSC CGL  TIER 1 के स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार को निम्नलिखित विवरण उपलब्ध कराया जाएगा:

  • उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या
  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • उम्मीदवार के पिता का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार की माता का नाम
  • उम्मीदवार का लिंग
  • CAT 1
  •  CAT 2
  • CAT 3
  • उम्मीदवार के कुल अंक
  • उम्मीदवार के नॉर्मलाइज्ड अंक
  •  उम्मीदवार के सब्जेक्ट वाइज अंक

|Announced| $6600 New IRS Refund for US Residents, Financial Relief, How to get yours?

DA DR Hike News 2025: कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, DA और DR में बढ़ोतरी का निर्णय

SSC CGL TIER 2 के बाद होगा टाइपिंग टेस्ट, फिटनेस टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण

SSC CGL 2024 के अंतर्गत गठित की गई TIER  1 की परीक्षा के पश्चात SSC द्वारा TIER  2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

इसके पश्चात कुछ पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट ,मेडिकल टेस्ट भी गठित किये जायेंगे। यह अतिरिक्त टेस्ट उम्मीदवारों के पदभर्ती की आवश्यकता के आधार पर गठित किये जायेंगे । और उसी के पश्चात करीबन 17000 से अधिक उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर कर दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता देंस्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC CGL के अंतर्गत इंस्पेक्टर सीबीआई, इंस्पेक्टर सीबीएसई, इंस्पेक्टर प्रीवेंटिव ऑफीसर ,इंस्पेक्टर सीबीएन ,सब इंस्पेक्टर CBN और मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस सब इंस्पेक्टर ,जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर, सब इंस्पेक्टर सीबीआई ,सब इंस्पेक्टर NIA इत्यादि विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा SSC जूनियर सेकेंडरी असिस्टेंट ,लोअर डिविजनल क्लर्क के पदों पर नियुक्ति के लिए टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल चिकित्सा परीक्षण गठित किया जाएगा ।

SSC CGL  2024 -2025 TIER 2 के लिए जल्द ही जारी किया जाएगा सम्पूर्ण विवरण

जानकारी के बता दें SSC CGL TIER 1 की परीक्षा के परिणाम जारी होने के पश्चात उम्मीदवारों को TIER 2 सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी । तत्पश्चात उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।  उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के पश्चात ही TIER 2 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।  TIER 2 की परीक्षाएं जनवरी के माह में आयोजित की जाएगी जिसका संपूर्ण विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

उम्मीदवार ssc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TIER 1 के परिणाम TIER  2 एडमिट कार्ड, TIER 2 की परीक्षा तिथि के विवरण की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो सितंबर के माह में SSC CGL TIER 1 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और अब इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वह अब SSC CGL TIER 1 Result स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे।  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है वे ssc.gov.in आधिकारीक वेबसाइट पर वीज़िट करें।

FAQ’s:

SSC CGL  TIER 1 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

SSC CGL  TIER 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी

SSC CGL  TIER 1 परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी कर दिया जाएगा ?

SSC CGL  TIER 1 परीक्षा का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को जारी कर दिया गया है।

SSC CGL TIER 1  परिणाम 2024 जाँचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment