Aadhar Card Update :- आधार धारकों के लिए एक नया मौका! अब आप UIDAI (myAadhaar App) के जरिए 14 जून 2025 तक आधार डीटेल्स में फ्री ऑफ कॉस्ट ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। अगर आपने भी साल 2015 में आधार कार्ड बनवाया है और अब तक एक बार भी अपडेट नहीं किया। तो आधार कार्ड के free of cost deadlines के बारे में जान लीजिए पहले, आधार को हर तीन महीने में एक बार अपडेट करने के लिए एक अवधि मिलती थी। जो आधार कार्ड 10 साल पुराना है और इस अवधि में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है, तो आपको 14 जून से पहले अपडेट करना होगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कुछ महीने पहले 14 जून 2025 को आधार अपडेट करने की तारीख तय की थी, जो अब नजदीक आ रही है. इस अपडेट का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराना है और इस अवधि में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है; यदि आपका आधार कार्ड भी ऐसा है, तो आपको 14 जून से पहले अपडेट करना होगा।

Aadhar Card Update 2025
सामान्य तौर पर जब हम नए शहर में शिफ्ट करते हैं। कारण कुछ भी हो सकता है नौकरी चेंज करने से लेकर शिफ्ट होने तक तो हमें अपना एड्रेस चेंज करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी नए शहर में शिफ्ट हुए हैं और एड्रेस बदलने की सोच रहे हैं। तो अपने आधार में ऐड्रेस अपडेट करना बिल्कुल ना भूले। आधार से संबंधित मंत्रालय UIDAI, के द्वारा भारतीय नागरिकों को आधार अपडेट के संबंध में रिक्वेस्ट की जा रही है। सामान्य तौर पर वैसे लोगों को अपने आधार की डिटेल्स अपडेट करनी है। जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 साल में कभी भी अपडेट ही नहीं किया।
ऑनलाइन क्या-क्या कर सकेंगे अपडेट
क्या आपको पता है? UIDAI हाल फिलहाल व्यक्तियों को Free of Cost आधार अपडेट करने की सर्विस प्रोवाइड कर रहा है ? ऐसे में आप भी अब घर बैठे ऑनलाइन विशिष्ट जनसंख्या की विवरण अपडेट कर सकते हैं. जैसे
- नाम में परिवर्तन
- जन्मतिथि में परिवर्तन
- पता में परिवर्तन
- लिंग में परिवर्तन
- भाषाओं में परिवर्तन
All India Bar Examination 2025 (AIBE 20): जाने पंजीकरण, परीक्षा तिथि, पात्रता, पैटर्न और पाठ्यक्रम
UP Pension Payment 2025: सत्यापन के कारण पहली किस्त में देरी, जाने किस प्रकार देंखे पेंशन लिस्ट
Without Address Proof ऐसे करे Aadhaar Update
- अभी आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आधार की पर विजित करना होगा।
- यहां आपको Self Service Port Option दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आपको Aadhar Number फिल करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने कुछ बेसिक डीटेल्स वगैरा उपलब्ध कराने होंगे ।
- बेसिक डीटेल्स फाइल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
- इस मैसेज में एक लिंक भेजा जाएगा! जिसे क्लिक करके ओपन करें,इसे ओपन करने के साथ ही साथ ओटीपी जो आपके नंबर पर आया होगा उसे फील कर दें ।
- एक बार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट के द्वारा मैसेज भेजा जाएगा।
- मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और नए एड्रेस को फटाफट वेरीफाई कर ले।
- वेरीफाई की प्रक्रिया पूरी होते ही आपके पास एड्रेस वेरीफिकेशन लेटर और सीक्रेट कोड भेजा जाएगा ।
- यह सब प्रक्रिया संपन्न होते ही, Update AddreAddress secret code पर click कर दे।
- अब आप जैसे ही Secret Code को दर्ज करेंगे! आपका आधार में Address ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा।
14 जून से पहले ऐसे करें अपडेट
- आवेदक सबसे पहले Offical website uidai.gov.in पर जाएं।

- अब लॉगिन करें अथवा नीले कलर के login बटन पर क्लिक करें तथा अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड फिल करें।

- अब अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करें अथवा पेज के ऊपरी राइट साइड में डाक्यूमेंट्स अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दस्तावेज अपलोड करें अथवा ड्रॉप डाउन मेनू से प्रयुक्त डॉक्यूमेंट के टाइप को चुनें और स्कैन की गई copies को अपलोड करें।
- यह फाइनल करें की फाइलें JPEG या PDF फॉर्मेट में ही हो ! जिनका आकार 2 MB से कम हो।
- अब फाइनली सबमिट कर दें अथवा अपने दस्तावेज सबमिट करने से पहले आप एक बार पुनर अवलोकन कर ले! तत्पश्चात ही सबमिट की प्रक्रिया संपन्न करें।
FAQs: Aadhar Card Update 2025
आधार कार्ड के सबसे हाल के नियम क्या हैं?
आप अब अपने आधार कार्ड में दो बार नाम और जेंडर बदल सकते हैं।
क्या आधार अपडेट मुफ्त में उपलब्ध हैं?
इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा, जहां लगभग ₹100 देना होगा. डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹50 देना होगा, लेकिन 14 जून 2025 तक ऑनलाइन अपडेट मुफ्त है।