Bad Cibil Score Loan 2025: जाने पात्रता, ऑनलाइन दस्तावेज और Bad Cibil Score होने पर कहां मिलेगा लोन

Bad Cibil Score Loan 2025: अपने दैनिक कामों को पूरा करने के लिए हमें कभी भी किसी भी समय पैसे की अचानक आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में अधिकतर लोग बैंक से लोन लेने के लिए संपर्क करते हैं। लेकिन बैंक द्वारा भी लोन मिलने में थोड़ा समय लग जाता। इसके अलावा अगर आप पहली बार लोन लेने जा रहे हैं या पहले समय पर लोन नहीं चुकाया है ऐसी स्थिति में भी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को लोन देने में समय लगाया जाता है।

इस प्रकार instant loan के लिए हमें बैंकों द्वारा Bad Cibil Score Loan की स्थिति में सहायता नहीं की जाती। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी विधियां लेकर आए, साथ में कुछ mobile app की जानकारी लेकर आए हैं जो अपने ग्राहकों को Bad Cibil Score Loan दे देते हैं। यानी अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तब भी आपको इन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन मिल जाएगा। इसके अलावा आपके यहां पर लोन के आवेदन के लिए किसी बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम Online loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो अगर आप भी लोन न मिलने से परेशान है, तो एक बार हमारा यह लेख जरूर पढ़ें जिसमें हमने आपको ऑनलाइन लोन लेने की विधि बताइए है।

Bad Cibil Score Loan 2025
Bad Cibil Score Loan 2025

Bad Cibil Score Loan

पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर खराब सिविल स्कोर किसे कहते हुए और Bad Cibil Score Loan कैसे मिलेगा। दरअसल बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को उनकी गतिविधियों के आधार पर 300 से 900 के बीच रेटिंग दी जाती है। यह रेटिंग ग्राहकों द्वारा Bad Cibil Score Loan और क्रेडिट सीमा का उपयोग करते समय दी जाती है। अगर आप समय पर लोन की राशि चुका देते हैं। तो आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो जाता। जिसका अर्थ यह है कि आप एक अच्छे ग्राहक हैं और आपको कोई भी आसानी से लोन दे सकता। जबकि अगर आप समय पर लोन की भरपाई नहीं करते तो आपको खराब सिविल स्कोर दिया जाता है जो 600 से 300 के बीच होता है। अगर आप भविष्य में भी किसी दूसरी बैंक से लोन लेना चाहे तो वह आपके खराब सिविल स्कोर की वजह से आपको लोन देने से मना कर देते हैं। इसलिए आप जब भी बैंक से उधार ले तो उसे समय पर चुका दें। ताकि आपको आगे बैंक से पैसा मांगते समय समस्या ना आए।

Bad Cibil Score Loan Eligibility

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसी दूसरी बैंक से आप लोन के कर्जदार ना हो
  • आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए।
  • क्योंकि हम ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने की विधि बता रहे हैं इसलिए आपका खाता ऑनलाइन होना चाहिए। या आपको नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

Uttarakhand E-Office System 2025: सरकारी कार्यालयों में लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली, प्रशिक्षण हुआ शुरू

Digi Shakti Portal Free Tablet Smartphones List 2025: आज से इन विद्यालयों में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरण शुरू, सूची में इस तरह देखें अपना नाम

Online Document Required For Bad Cibil Score Loan

खराब सिबिल स्कोर होने के बाद भी आपको लोन तो मिल जाता है। लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जो इस प्रकार होंगे।

  • आवेदक का आधार card
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड।
  • पिछले 3 महीने से अधिक समय के बैंक का स्टेटमेंट
  • बैंक की पासबुक
  • यदि आप नौकरी करते हैं तो सैलरी स्लिप की जानकारी

Bad Cibil Score Loan कहां मिलेगा?

हम आपके यहां पर कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के नाम दे रहे हैं जो अपने ग्राहकों को Bad Cibil Score होने के बाद भी लोन दे देते हैं। ये small finance companies ऑनलाइन माध्यम से अपने app का इस्तेमाल करके डिजिटल लोन दे देते हैं।

  • Kreditbee App: यह एक मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से अधिकतम ₹400000 तक का लोन देता है। हालांकि नए ग्राहकों को शुरू में कम मात्रा में लोन दिया जाता। जैसे-जैसे आप कंपनी के साथ मधुर संबंध बनाते जाते हैं इस प्रकार आपको मिलने वाले लोन की राशि में इजाफा होता रहता है।
  • Hero Fincorp Personal Loan App: यह भी एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी है जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से लोन देता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप आसानी से घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पहले kyc करना होगा जिसकी प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन है। यानी आपको केवल अपने दस्तावेज अपलोड करने है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आपका वेरिफिकेशन करके आपको लोन दे दिया जाएगा।

 याद रहे आपके यहां पर लोन लेते समय ब्याज दरों पर नजर डाल लेनी चाहिए। खराब सिबिल स्कोर होने की स्थिति में आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज दर देना पड़ सकता है। अधिकतर स्मॉल फाइनेंस कंपनियां खराब सिविल स्कोर होने की स्थिति में अपने ग्राहकों से 20% से लेकर 36% तक के ब्याज दर वार्षिक आधार पर वसूलते हैं। इसके बाद समय के साथ आपका ब्याज दरों में कमी होती रहती है।

bharti-axagi.co.in

FAQs: Bad Cibil Score Loan

7 साल बाद, सिबिल स्कोर कैसा होगा?

“निपटान” को आम तौर पर उधारकर्ता के नकारात्मक क्रेडिट व्यवहार के रूप में माना जाता है, जिससे उधारकर्ता का क्रेडिट स्कोर गिर जाता है. इस व्यवहार से उधारकर्ता की क्रेडिट रेटिंग गिर जाती है, जो 7 साल से अधिक समय तक CIBIL रिकॉर्ड पर रहेगी।.

सिबिल खराब होने पर बैंक कौन सा लोन देते हैं?

कुछ बैंकों और गैर बैंकिंग बैंकों (एनबीएफसी) खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों को लोन दे सकते हैं।.

कितने दिन में सिविल ठीक हो जाता है?

सिविल स्कोर (CIBIL) की कमी को ठीक करने में समय लगता है; यह सिर्फ एक दिन या एक महीने नहीं होता; आम तौर पर, छह महीने से लेकर एक साल का समय लगता है, लेकिन कुछ मामलों में, खासकर अगर स्कोर बहुत खराब है, इससे भी अधिक समय लग सकता है।.

यदि बैंक लोन नहीं देता तो क्या करना चाहिए?

परेशान होने की बजाय, आप दूसरे बैंकों से संपर्क कर सकते हैं, अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं, या किसी क्रेडिट काउंसलर से सलाह ले सकते हैं अगर बैंक आपको लोन नहीं देता।.

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top