Swiggy Delivery पार्टनर बने फुल टाइम/पार्ट टाइम: जानिए स्विगी डिलीवरी पार्टनर बनने की प्रक्रिया और फायदे

Become a Swiggy Delivery partner full time/part time: आजकल के बदलते दौर में सब कुछ मात्र एक क्लिक में होने लगा है। ऐसे में घर बैठे खाना भी आपको एक क्लिक के माध्यम से ही मिलने लगा है। वही बात हो जब ऑनलाइन फूड डिलीवरी की तो आज कल केवल एक क्लिक में ही हर एक मनचाही चीज  हमारे सामने आ जाती है। Swiggy एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म है जो आपको कहीं से भी खाना मंगवाने की सुविधा प्रदान करता है ।

आप अपने शहर में हो या किसी अन्य शहर में आप आसानी से एक निश्चित रेडियस के अंतर्गत  स्विग्गी का उपयोग कर खाना ऑर्डर कर सकते हैं।  आपके द्वारा आर्डर प्राप्त होते ही Swiggy Delivery Partner आपके द्वारा चुने गए रेस्टोरेंट से आपका सिलेक्टेड फूड आइटम आपके घर पर डिलीवर कर जाता है । ऐसे में यदि आप भी चाहे तो स्विग्गी के साथ जुड़कर डिलीवरी पार्टनर का काम कर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

Swiggy Delivery पार्टनर बने फुल टाइम/पार्ट टाइम
Swiggy Delivery पार्टनर बने फुल टाइम/पार्ट टाइम

Swiggy Delivery Partner

आपकी जानकारी के लिए बता दे Swiggy Delivery Partner आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों ही रूप से बन सकते हैं। यहां आप जितने ज्यादा समय के लिए काम करते हैं और जितने ज्यादा ऑर्डर लेते हैं उतना ज्यादा आपकी कमाई होती है। स्विग्गी के माध्यम से मिलने वाला यह काम आपको अच्छी खासी पेमेंट के साथ-साथ कमीशन मेडिकल इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी उपलब्ध कराता है।

OPSC OCS Result 2024 Download Link, Check Odisha Civil Services Prelims Exam Expected Cut Off Scores

$800 Stimulus Relief Checks to Support Families: Check Who Qualified?

Swiggy Delivery पार्टनर बनने के फायदे

 यदि आप Swiggy Delivery Partner बनना चाहते हैं तो आपको यह एक अतिरिक्त आय का सोर्स प्रदान करता है । वही साथ ही साथ आपको यह आपकी समय सीमा के अनुसार काम करने की स्वतंत्रता भी देता है। Swiggy के साथ डिलीवरी पार्टनर बन कर काम करने पर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों ही प्रकार से कमाई कर सकते हैं । वहीं इस ऐप के माध्यम से आप जितने ज्यादा ऑर्डर लेते हैं उतना ज्यादा कमाई आपको होती है ।वही साथ ही साथ इस ऐप पर डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको किसी भी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको केवल ऐप चलाना ,ऑर्डर एक्सेप्ट करना इसकी भी ट्रेनिंग दी जाती है इसके अलावा स्विग्गी अपने डिलीवर पार्टनर को बीमा और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

Eligibility Criteria to become a Swiggy Delivery Partner

Swiggy के साथ डिलीवरी पार्टनरशिप करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने आवश्यक होते हैं

  •  सबसे पहले आपके पास में एक स्मार्टफोन निश्चित रूप से होना चाहिए।
  •  इसके साथ ही आपके पास में डिलीवरी ऑर्डर्स पहुंचाने के लिए वाहन होना आवश्यक है।
  •  साथ ही साथ आपके पास में वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है।
  •  स्विग्गी पार्टनर बनने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता विवरण होना जरूरी है ।
  • इसके साथ ही आपके पास में पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज होने आवश्यक है ।
  • वहीं स्विग्गी पार्टनर बनने के लिए आपके नजदीकी कंपनी आउटलेट में जाकर भौतिक सत्यापन भी करवाना आवश्यक है।

Step by step process to become a Swiggy delivery partner

  •  Swiggy Delivery Partner बनने के लिए सबसे पहले आपको स्विग्गी राइडर एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होगी ।
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के पश्चात आपको डिलीवरी पार्टनर के रूप में रजिस्टर करना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको यहां पर एक खाता बनाना होगा ।
  • इस खाते में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि विवरण दर्ज करना होगा और पासवर्ड बनाना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको यहां पर अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • जरूरी दस्तावेजों के अंतर्गत आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता विवरण, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पुलिस वेरीफिकेशन इत्यादि दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • इसके पश्चात आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का स्विग्गी द्वारा सत्यापन किया जाता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जा सकता है ।
  • तत्पश्चात आपके दस्तावेजों का सत्यापन होने के पश्चात आपको स्विग्गी कंपनी द्वारा अधिकृत केंद्र पर भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • भौतिक सत्यापन होने के पश्चात आपको कंपनी द्वारा एक ट्रेनिंग दी जाएगी जहां आपको आर्डर लेना ग्राहक के साथ व्यवहार करना इत्यादि सिखाया जाता है ।
  • तत्पश्चात आपको स्विग्गी पार्टनर के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है और आपको Swiggy किट दी जाती है जिसमें एक बैग एक शर्ट और ज़रूरी सामग्री होती है।
  •  इसके पश्चात आप आसानी से स्विग्गी के आर्डर लेना शुरू कर सकते हैं और अपने दिए समय के अनुसार अपनी कमाई भी कर सकते हैं।

SSC MTS Result 2024 Live Updates at ssc.gov.in: Download SSC MTS, Havaldar Exam Result, Final Answer Key

Uttarakhand Mukhyamantri Hunar Yojana 2024: Check Benefits and Eligibility criteria and Important Documents

निष्कर्ष

इस प्रकार यदि आप भी बेरोजगारी की समस्या से तंग आ चुके हैं और Swiggy Delivery Partner बनना चाहते हैं तो आप भी आज ही स्विग्गी के साथ जुड़कर डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम शुरू कर सकते हैं जहां आपको किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती बल्कि डिलीवरी पार्टनर बनने के पश्चात आप आर्डर की संख्या के आधार पर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

डिलीवरी पार्टनर का क्या काम होता है?

विभिन्न डिलीवरी पार्टनर अलग-अलग सेवाएं प्रदान करते हैं, जैसे कैश-ऑन डिलीवरी, उसी दिन डिलीवरी, अगले दिन डिलीवरी और वापसी सेवाएं।.

स्विगी में पार्ट-टाइम काम करना संभव है?

स्विगी आपको अपनी पसंद के हिसाब से पार्ट-टाइम या फुल-टाइम डिलीवरी पार्टनर बनने देता है।.

स्विगी पार्टनर की औसत कमाई क्या है?

बेस पे और ओवरटाइम सहित स्विगी डिलीवरी पार्टनर का वार्षिक मुआवज़ा 96T से 4L के बीच होने का अनुमान है। औसत स्विगी डिलीवरी पार्टनर का बेस पे सालाना ₹1L है। अतिरिक्त मुआवज़ा, जिसमें नकद बोनस, स्टॉक, कमीशन, लाभ साझाकरण या टिप्स शामिल हो सकते हैं, औसतन ₹29T सालाना है।

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment