Senior Citizen FD Interest Rate 2024: सीनियर सिटीजन FD पर ब्याज मिलेगा 2% एक्स्ट्रा

Senior Citizen FD Interest Rate 2024: भारत का Indian Budget 2024 पेश होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। देश के बुजुर्गों यानी वरिष्ठ नागरिकों को Modi government से कई उम्मीदें हैं। क्या आज वरिष्ठ नागरिक बांटेगी हलवा? यह बजट चुनाव से पहले पेश किया जाने वाला Interim Budget 2024 है इसलिए सभी वर्ग के लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल देश में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में Fixed Deposit पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है। उनकी मांग है कि इस ब्याज को 0.50 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी किया जाना चाहिए। कुछ समय में पता चलेगा कि सरकार Budget 2024 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई घोषणा कर सकती है या नहीं।

क्या वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 0.50% की जगह 2% ज्यादा मिलेगा?

प्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ और आईसीएआई के पूर्व चेयरमैन अमरजीत चोपड़ा ने बताया कि देश के वरिष्ठ नागरिकों को मोदी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार को वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज (FD Interest rate) में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। वर्तमान में सरकार 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देती है, इसे बढ़ाकर 2 प्रतिशत करने की जरूरत है। वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ब्याज से आय होती है। वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य पर सबसे अधिक पैसा खर्च करते हैं और सरकार को इसमें उनकी मदद करनी चाहिए।

सीनियर सिटीजन को मिलता है 0.50 का एक्स्ट्रा ब्याज

सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादातर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक आम जनता को दिए जाने वाले ब्याज की तुलना में 0.50% अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। कुछ बैंक सुपर सीनियर सिटीजन यानि 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को के 0.50% आलावा 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देते हैं। यानि उन्हें कुछ बैंक 0.75 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देते हैं। ये 0.50 फीसदी का ब्याज 2 फीसदी किये जाने की मांग सीनियर सिटीजन कर रहे हैं.

Interim Budget 2024: अंतरिम बजट 1 फरवरी को, जानें कब कहाँ देखें साथ ही वित्त मंत्री के ये बड़े फैसले

7th Pay Commission 2024: इस बार Budget में होगा धमाल – 50% महंगाई भत्ता, वेतन में होगा बंपर उछाल

ऐसा होने पर सीनियर सिटीजन को मिलेगा का ब्याज

एफडी ब्याज दरों की बात करें तो DCB बैंक में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.6% का ब्याज मिल रहा है , पंजाब एंड सिंद बैंक में 7.9% का ब्याज मिल रहा है। ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75% फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। अगर सरकार 2 फीसदी तक ब्याज बढाती है तो सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज 10 फीसदी तक पहुंच जायेगा

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment