CBSE Compartment Exam 2024 10th 12th: Exam Date [July 15, 2024], Admit Card Date & Process to Apply

CBSE Compartment Exam 2024 10th 12th: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE ने अपने 10 वीं कक्षा के CBSE 10th Result जारी कर दिए हैं। CBSE के दसवीं कक्षा 2023 के परिणाम आज जारी हो चुके हैं।  पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से मार्च 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। वह सभी छात्र जिन्हें बेसब्री से अपने CBSE Results 10th 12th 2024 का इंतजार था उन सभी के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा चुके हैं । छात्र CBSE द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने CBSE Results 2024 देख सकते हैं। जो उम्मीदवार 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असफल रहे, वे CBSE Board Compartment Exams 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। छात्रों को CBSE Board Compartment Exams 2024 Form भरना होगा और आवंटित समय के भीतर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की CBSE Compartment Exam 2024 में 1.22 लाख से अधिक छात्रों को रखा गया है, जो पिछले साल से मामूली कमी है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों के मामले में 1.32 लाख से अधिक छात्रों को CBSE Compartment Exam 2024 में रखा गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने 12वीं कक्षा के लिए CBSE Compartment Exam 2024 के विवरण की घोषणा की है। पात्र अभ्यर्थी अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके CBSE Compartment Exam 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Compartment Exam 2024

EventsDates
CBSE Board Compartment Exam 10th/12th (Window Open)June, 2024
CBSE Board Compartment Exam 2024 Admit Card Release DateTo be announced
CBSE 10th 12th Compartmental Exam 2024 Starts DateJuly 15, 2024
CBSE 10th 12th Compartmental Exam 2024 end DateJuly 22, 2024
CBSE 10th 12th Compartment Exam Result 2024 DateAugust, 2024

CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam 2024: Eligibility Criteria

जो छात्र CBSE Board 10th, 12th Exam 2024 में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असफल रहे, उनके पास अभी भी CBSE Compartment Exam 2024 के लिए आवेदन (applying for the compartment exam 2024) करके अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने का मौका है। CBSE Board Class 10th, 12th compartment Exam Eligibility नीचे दिए गए हैं:

  • वे छात्र जो एक या दो विषयों में 33% उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असफल रहे।
  • छात्रों को CBSE compartment Exam 2024 application form पूरा करना होगा और निर्धारित समय के भीतर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • जो छात्र दो से अधिक विषयों में उत्तीर्ण अंक लाने में असफल रहे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में CBSE Board Exam 2024 के लिए फिर से उपस्थित होना होगा।

$1800 Automatic Stimulus Checks Payment of June 2024 for Social Security, SSI, SSDI & VA

5 Rs Old Coin Sell Online 2024: ₹5 का यह सिक्का दिलाएगा आपको ₹20 लाख, जानें किस प्रकार बेचें यह बहुमूल्य सिक्का

CBSE Compartment Exam 2024 Apply Online

जो छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल होते हैं, वे पूरक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ( application form for supplementary exams) भर सकते हैं। वे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट अर्थात cbse.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: मुखपृष्ठ पर, CBSE compartment exams 2024 Link पर क्लिक करें।
स्टेप 3: हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
स्टेप 4: स्कूल अधिकारियों के निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: अंतिम तिथि से पहले CBSE Compartment Exam 2024 Application form जमा करें।

CBSE Compartment Exam Admit Card 2024

CBSE CompartmentExam 2024 Admit Card: हम आपको CBSE Compartment Admit Card Download करने की चरण दर चरण प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं।

  • विद्यार्थियों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • तो जब आप साइट खोलेंगे तो आपको होम पेज पर CBSE Latest Update 2024 दिखाई देंगे।
  • अब आपको बस इतना करना है कि अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा के अनुसार compartment exam admit card 2024 ढूंढ़ लें।
  • लिंक मिलने के बाद उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
  • अगला चरण छात्रों को वे सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने होंगे जो वे पूछ रहे हैं, जैसे नाम, आवेदन संख्या और माता-पिता का नाम।
  • सबमिट कर प्रक्रिया पूरी करें.
  • CBSE compartment exam admit card 2024 अब आपकी स्क्रीन पर है; आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th Board Result 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सीबीएसई अर्थात सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होते हैं । ऐसे में परीक्षाओं के 30 से 40 दिन के भीतर CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सारे परिणाम भी जारी कर देता है। वह सभी छात्र जो अपने CBSE Board Result Class 10th & CBSE Board Result Class 12th और CBSE Toppers List 10th 12th 2024 देखना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  result.cbse.nic.in पर जाकर CBSE Compartment Exam 2024 Admit Card में उल्लेखित विवरण रोल नंबर और स्कूल नंबर का उपयोग कर अपने CBSE Compartment Result 2024 देख सकते हैं।

CBSE ने आज आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा दसवीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें इस वर्ष cbse के अंतर्गत कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण छात्रों का कुल प्रतिशत 93.12% रहा है । वहीं क्षेत्र अनुसार बात करें तो त्रिवेंद्रम CBSE 10th Board Result 2024 सबसे अधिक है। त्रिवेंद्रम से करीबन 99.91% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Low Cibil Score Instant Loan Apps 2024: सिबिल 300 से कम है तो टेंशन न लें – यहां से लो 1000 से 7 लाख का लोन

Bina PAN Card Personal Loan 2024: पैसों की टेंशन भूल जाओ- 50,000 का लोन बिना पैन कार्ड के, 60 सेकंड में लोन अप्रूवल

CBSE 10th Class Result 2024 Direct Link (Active Now)

आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष CBSE 10वीं की परीक्षा का परिणाम कुल 93.12% रहा।   अर्थात सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीबन 20 लाख 16 हज़ार 779 छात्र उत्तीर्ण हो चुके हैं। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तीर्ण हुए इन छात्रों परिणाम अपलोड कर दिए है।

लिंगानुपात के आधार पर यदि बात की जाए तो इस वर्ष लड़कियों ने CBSE 10TH  के परिणाम में बाजी मार ली है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है वही लड़के 92.7 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष तिरुवनंतपुरम का परिणाम सबसे बेहतरीन परिणाम साबित हो रहा है। 99.91% के साथ तिरुवनंतपुरम सबसे अग्रणी शहर साबित हो रहा है ।इसके पश्चात 98.86 40% बेंगलुरु और 97.40% के साथ चेन्नई  आगे चल रहा है।

Cbse ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्यवार उत्तीर्ण छात्रों की संपूर्ण सूची अपलोड कर दी है । इसके साथ ही CBSE ने 10वीं परिणाम में राज्य व सर्वश्रेष्ठ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।।

CBSE 10th Topper List (All India)

सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन के परिणाम अधिकारी रूप से जारी किए जा चुके हैं। CBSE  आधिकारिक तौर पर टॉपर की लिस्ट जारी नहीं करती है परंतु वर्ष 2023 के अंतर्गत हासिल की गई प्रतिशत के आधार पर निम्नलिखित छात्र ऑल इंडिया लेवल पर टॉपर्स में अपना नाम सम्मिलित कर चुके हैं।

नामअंकस्टेट/ शहर
संजना भट्ट500चेन्नई
अदिति बेल्थारिया499दिल्ली
 अरिहंत499Up
शिवानी498पंजाब
अथर्व त्रिपाठी498नोएडा up
जोयल ककड़िया498पंचगनी
जोशुआ जैकब498सर्वोदय सेंट्रल विद्यालय
देवीणारंजना498कोट्टयम
आर्या गुप्ता497बिहार
दीलिशा राजपूत497ग़ाज़ियाबाद
तन्मय अग्रवाल497हापुड़
नताशा राजमोहन497कोजीकोडे
पॉन शरिणी497थेनि
S अवनिका497कोयम्बटूर
V अश्विन497कोयम्बटूर
निदर्शना श्रीनाथ497नमक्कल
 वशिष्ठ महाजन497पठानकोट
लावण्या बोरकर497गोआ
मधुर चौधरी497मुज़फ़्फ़र नगर

CBSE 10th Board Result 2024

CBSE आज 13 मई 2024 को दसवीं बोर्ड के रिजल्ट अपने अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर चुकी है । छात्र cbseresults.nic.in ,cbse.gov.in में अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने CBSE Result 10th 2024 देख सकते हैं । परिणाम देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले इन अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा ।

वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को लॉगिन विंडो में एडमिट कार्ड नंबर जन्मतिथि रोल नंबर स्कूल नंबर स्कूल सेंटर नंबर इत्यादि विवरण भरने होंगे और अपने परिणामों का विवरण अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से देखना होगा।

Bina Bank Statement Personal Loan 2024: ₹96000 का Urgent लोन बिना बैंक कागजों के, अप्लाई करते ही पैसा सीधे खाते में

Google Pay Se Paisa Kamaye: घर बैठे कमाए हर दिन 500 से 1000 रूपए, बिलकुल नया तरीका

CBSE 10th Result 2024 : Verification Process

वे सभी छात्र जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं है अथवा वे सभी छात्र जो अपने परिणामों का Revaluation अथवा revaluation करवाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर ही Revaluation Form भर सकते हैं । रीवैल्यूएशनकरवाने के लिए छात्रों को अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा और ₹500 के शुक्ल का भुगतान करना होगा । छात्रों द्वारा Application Form जमा होने के पश्चात CBSE छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करता है और यदि किसी प्रकार का कोई सुधार किया गया हो तो पुनर्मूल्यांकन करने के पश्चात फिर से परिणाम छात्रों के लिए जारी करता है।

पाठको की जानकारी के लिए बता दे CBSE द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि इस वर्ष उत्तीर्ण हुए छात्रों का डिवीजन ,डिस्टिंक्शन, एग्रीगेट इत्यादि जारी नहीं किया जाएगा।  छात्रों को केवल उनके द्वारा हासिल किए गए अंकों के बारे में ही विवरण परिणाम के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जाएगा । इसके साथ ही CBSE अपने आधिकारिक वेबसाइट पर किसी प्रकार की कोई प्रतिशत की गणना और प्रतिशत डिक्लेरेशन नहीं करती है ।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी छात्र जो CBSE 10वीं  बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण  कर चुके हैं उन्हें स्कूल द्वारा जल्द ही उनकी मार्कशीट वितरित की जाएगी। इस बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी । कुल मिलाकर वे सभी छात्र जो अपने CBSE Board Result Class 10 & 12th देखना चाहते हैं वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम तथा अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ CBSE Compartment Exam 2024 से जुडी सभी जानकारी भी आप चेक कर सकते हैं। जुलाई की सुरुवात में फॉर्म भरकर आप CBSE Compartment Exam 2024 दे सकते हैं।

Bharti News

Leave a Comment