DA DR Hike News 2025: कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, DA और DR में बढ़ोतरी का निर्णय

DA DR Hike News 2025: 7th Pay Commission के पश्चात अब हरियाणा राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य के 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA और DR में बढ़ोतरी देने का निर्णय कर लिया है।  जानकारी के लिए बता दें हरियाणा राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य में कार्यरत सभी 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को वेतन में इजाफा उपलब्ध करवाने के लिए आदेश पारित कर दिया है, जिसके अंतर्गत 6 वें वेतन आयोग का लाभ रहेगा ले रहे कर्मचारियों के DA/DR में  7% की बढ़ोतरी की जा रही है वहीं 5 वें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 12% की बढ़ोतरी की गई है।

जैसा कि हमने आपको बताया हरियाणा राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ही 7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।  वही साथ ही साथ दिवाली से पहले एरियर का भुगतान और बोनस भी उपलब्ध कराया था। ऐसे में हाल ही में हरियाणा राज्य सरकार ने 7th Pay Commission के कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराने के पश्चात अब 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के भी DA और DR में बढ़ोतरी का निर्णय ले लिया है।  यह नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएंगी जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को  जनवरी 2025 में जुलाई से अक्टूबर के महीने तक का एरियर का भुगतान भी किया जाएगा । वहीं नई दर से वेतन भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

हरियाणा 5 वां और 6 वां वेतन आयोग : 7% और 12 % तक बढ़ गया DA और DR

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें हरियाणा राज्य सरकार के अंतर्गत 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले के राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA और DR में 7% की वृद्धि कर दी गई है । ऐसे में अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 239 % की जगह 246 % हो गया है।  वहीं 5 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के DA औऱ DR में 12% की वृद्धि की गई है इसके पश्चात अब उनका वेतन महंगाई भत्ता 443% की बजाय 455% हो चुका है।

जनवरी 2025 तक चुका दिया जाएगा सम्पूर्ण DA Arrear

बता दें नई महंगाई दर के आधार पर बढ़ाया गया यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों को जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा । वहीं जुलाई से अक्टूबर माह तक के कुल 4 महीने के एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन में जोड़ कर दिया जाएगा।  इसके साथ ही नवंबर के माह से बढ़ा हुआ वेतन और पेंशन DA में शामिल कर दिया जाएगा । कुल मिलाकर हरियाणा राज्य के 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को जनवरी 2025 तक जुलाई से अक्टूबर तक 4 महीने का एरियर वहीं नवंबर से नई वेतन दर और पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

NSP Status Check: यहां देखें अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति – National Scholarship Portal Payment Status तुरंत चेक करें

नए साल का तोहफा- 19वीं किस्त के पैसे , मिलेंगे सिर्फ ऐसे, डेट हुई फिक्स, जल्द करें ये जरूरी काम

हरियाणा : 7 वें वेतन आयोग के बाद अब 5 वें और6 वें वेतन आयोग को मिला फायदा

जानकारी के लिए बता दें सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा 3% तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के पश्चात 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। 7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मचारियों का 3% तक महंगाई भत्ता बढ़ाने के पश्चात अब हरियाणा राज्य सरकार के कर्मचारियों का DA और DR 50% से 53% पहुंच गया है । वहीं केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला महंगाई भत्ता भी 53% प्रतिशत पर ही पहुंच गया है।

ऐसे में हरियाणा के 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी काफी लंबे समय से अपनी मांग हरियाणा सरकार के सामने रख रहे थे जिस पर हरियाणा सरकार कोई फैसला लेने से कतरा रही थी । परंतु मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने 6 वें और 5 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और DR को बढ़ाने का निर्णय पारित कर दिया है।

मिलेगा ज्यादा वेतन और ज्यादा DR

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के पश्चात अब 7 वें वेतन आयोग की तरह ही 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर माह के बीच का संपूर्ण बकाया चुका दिया जाएगा।  वही साथ ही साथ नवंबर माह से नई दर से DA और DR उपलब्ध कराया जाएगा।

नए साल में कर्मचारियों को खुशखबरी! 51,000 तक बेसिक सैलरी तथा पेंशन में इजाफा

MP Free Laptop Yojana 2024: छात्रों को इतने प्रतिशत अंक पर मिलेगा फ्री लैपटॉप, चेक करे लिस्ट में अपना नाम

हालांकि सातवें वेतन आयोग के कर्मचारियों को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा दिवाली से पहले बोनस भी दिया गया था । ऐसे में 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए भी सरकार जुलाई से नवंबर 2024 तक के एरियर के भुगतान का पर भी निर्णय पारित कर चुकी है। अर्थात जनवरी 2025 में कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर तक का वेतन और पेंशन बढ़ोतरी के साथ दिया जाएगा जिसमें उन्हें एरियर भी चुकाया जाएगा।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर हरियाणा राज्य के 5 वें और 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारी और पेंशनर्स को नई दर से DA  और DR उपलब्ध करवाया जाएगा । इसके पश्चात अब पांचवें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों का DA और DR 443 प्रतिशत से 455 प्रतिशत हो गया है। वही 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों का DA और DR 239 प्रतिशत की बजाय 246% हो चुका है जिसका फायदा इन कर्मचारियों को निश्चित ही भविष्य में देखने को मिलेगा।

Bharti Axa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment