Delhi Metro 50 percent Discount : दिल्ली वालों की बल्ले बल्ले ! अब आधे कीमत पर मिलेगा टिकट, पढ़िए पुरी ख़बर….

Delhi Metro 50 percent Discount :- दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी ! अगर आपके पास मेट्रो कार्ड नहीं है तब भी अब आप दिल्ली मेट्रो में बड़ी तसल्ली के साथ यात्रा कर पाएंगे! जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने…वह समय निकल गया जब दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर सिर्फ स्मार्ट कार्ड पर डिपेंड थे! अब तो बहुत सारी ट्रैवल कंपनी ने इसका जिम्मा उठा लिया है! हाल फिलहाल एक ट्रैवल कंपनी जिसका नाम है, UBER उसने अपना एक बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है! जिसका सीधा फायदा दिल्ली वालों को मिलने वाला है! ऐसे में हमारी यह इनफॉर्मेटिव खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए!

Delhi Metro 50 Percent Discount

क्या आपको जानकारी है? कि उबर ऐप के द्वारा दिल्ली मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत ऑलरेडी हो चुकी है! उबर ने Right Hailing नामक एक ऐप पेश किया है। !उसके थ्रो अब आप घर बैठे मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे! इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात जो इसको बेहद आकर्षक बनाती है! वह यह है,कि अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट के बुकिंग करते हैं तो आपके पूरे 50% का डिस्काउंट मिलेगा! जी बिल्कुल आधी कीमत पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग हो सकती है! तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस फटाफट बता ही देते हैं!

Delhi Metro 50 percent Discount
Delhi Metro 50 percent Discount

Delhi Metro 50 percent Discount: घर बैठे व्हाट्सएप से होगी बुकिंग !

सनद रहे…अगर आप शब्द एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना किए दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग करते हैं! तो आपको एक व्हाट्सएप नंबर (9650 855 800)जरूर पता होगा ! जैसे ही आप इस नंबर पर Hi लिखते हैं! उसके तुरंत बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप के अलावा कुछ आदर एप्लीकेशंस भी हैं जिनके जरिए घर बैठे टिकट बुकिंग बेहद आसानी से की जा सकती है जैसे कि Paytm, DMRC momentum 2.0,One Delhi,Tummoc एक्स्ट्रा

 UBER App इन शहरों में देगा अपनी सेवा !

टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया जहां पहले बहुत बोझिल और बोरियत का काम होता था! उसके उलट आज की तारीख में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले करोड़ों की तादात में यात्री उबर एप्लीकेशन के जरिए QR Based Ticket परचेस कर सकते हैं! इस एप्लीकेशन के जरिए सिर्फ आप टिकट बुकिंग ही नहीं कर पाएंगे, बल्कि ट्रेन की एक्चुअल पोजीशन की भी इनफॉरमेशन आपको समय दर समय मिलती रहेगी!

Airtel All in One Prepaid : 2025 में करें मौज ! मात्र 279 रुपए में नॉनस्टॉप चलेगा Netflix, Jio Hotstar…पढिए पूरी खबर…

The Amarnath Yatra 2025 : ऑफिशियल डेट से पंजीकरण गाइड तक सब कुछ जानें…।

UBER तथा ONDC पार्टनरशिप पर मिली जानकारी !

दरअसल अब आपको UBER की एक नई जुगलबंदी ONDC (open network for digital commerce) के साथ दिखने वाली है! हाल फिलहाल UBER ने ONDC के साथ पार्टनरशिप पर खुलकर कुछ बातें साझा की है जिसमें स्पष्ट तौर पर यह बात सामने आई कि जल्द ही ओंड नेटवर्क के माध्यम से कंपनी के लॉजिस्टिक्स सर्विसेज को शुरू करने की प्लानिंग चलेगी!

शुरुआत में इन दोनों कंपनी का फोकस फूड डिसटीब्यूशन सिस्टम पर रहेगा लेकिन समय के बीते दौर में ई-कॉमर्स मेडिसिन ग्रोसरी तथा हेल्थ जैसे सर्विसेज पर लॉजिस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइड करना इनके बकेट लिस्ट में है

Delhi Metro 50 Percent Discount: करोड़ों लोगों को मिला है फायदा !

उबर कंपनी की यह फैसिलिटी जिसमें 50% कीमत पर टिकट बुकिंग की बात चल रही है। आम जनमानस के आत्मा को सुकून देने वाला फैसला है! जाहिर तौर पर अब मेट्रो स्टेशन पर जाकर लोगों को अपने टिकट परचेस करने के लिए लंबी-लंबी कारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। ऑथेंटिक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति एक बार में 8 कर टिकट परचेस कर सकता है!

Note :- अब चुकी टिकट खरीदने के उपरांत आपको यूपीआई से पेमेंट करना होगा, UPI & Delhi Metro के आपसी साथ गांठ के कारण आपके पूरे 50% का भारी छूट मिल जाएगा!

bharti-axagi.co.in

FAQ’s: Delhi Metro 50 Percent Discount

Delhi Metro ऑनलाइन टिकट बुकिंग कितने प्रतिशत की छूट दे रही है?

Delhi Metro ऑनलाइन टिकट बुकिंग 50 प्रतिशत की छूट दे रही है।

घर बैठे व्हाट्सएप से कैसे होगी बुकिंग ?

एक व्हाट्सएप नंबर (9650 855 800) पर Hi लिखते हैं! उसके तुरंत बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है!

UBER App किन शहरों में देगा अपनी सेवा?

लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर आदि सहित 10,000 से अधिक शहरों में Uber उपलब्ध है.

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top