Digi Shakti Portal Free Tablet Smartphones List 2025: जैसा कि आप लोग जानते हैं,उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा साल 2022 में Free tablet smartphone scheme स्टार्ट किया गया था! इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने हेतु योजना के प्रबंधन के संबंध में DG Shakti Portal की शुरुआत की गई है! DG Shakti Scheme के तहत 22,23 May 2025 को CMP Degree College में Smartphone Tablet Distribution किया जाएगा! ऐसे में जिन छात्राओं का नाम सूची में already है! वह सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक डॉ प्यारेलाल परीक्षा गृह में टैबलेट प्राप्त कर सकते हैं! तो चलिए इस संबंध में जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं!
Digi Shakti Portal Free Tablet Smartphones List 2025 Overview
Govt portal name | digishakti up gov in new portal |
State Name | Uttar Pradesh |
UP Digi Shakti portal registration yr | 2022-23 |
Issuer | CM Shri Yogi Adityanayh |
Benefits | Free Laptop, Tablet, Smartphones |
Beneficiaries | All the students residing in UP |
Official website | digishakti.up.gov.in |

UP DG Shakti Scheme Ekyc Process 2025
कॉलेज में पढ़ रहे सभी छात्र जिनका सत्र 2022-23 का है अथवा 2023-24 का है उन सभी पद स्नातक अथवा शोध छात्र-छात्राओं को यह सूचित किया जाता है कि “मेरी पहचान पोर्टल” के माध्यम से Ekyc की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है!
UP Digi Shakti Portal Registration 2025
UP Digi Shakti Portal Registration 2025 पर छात्रों को किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है और ना ही पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्रों के लिए कोई लॉगिन आईडी बनाई जाएगी! ऐसे में केवल ई केवाईसी की आवश्यकता आपको पर सकती हैजाएगा
Note :- कॉलेज या संस्था की ओर से ही DG Shakti Portal पर छात्रों का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा
UP Digi Shakti Portal Eligibility
निश्चित तौर पर अगर आप किसी स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले पात्रता संबंधी मापदंड की जानकारी अवश्य होनी चाहिए!
>> ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो स्नातक अथवा परास्नातक, तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, आईआईटी तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थाओं के जरिए कर रहे हो !
>>2022-23 में उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले सभी राज्यों के छात्रों को भी इस DG Shakti Portal Free tablet smartphone scheme का फायदा मिलेगा !
>>फ्री लैपटॉप योजना में आप फ्री लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन के लिए राज्य सरकार को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं भरेंगे!
UP Digi Shakti Portal Registration 2025
>>UP Government में ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो UP Digi Shakti Portal के जरिए मिलने वाले Free Tablet Smartphone Scheme के संबंध मे – ऑफीशियली छात्रों को किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन फॉर्म फिल नहीं करना पड़ेगा!
>>इस Free Tablet Smartphone Scheme का लाभ उठाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उसे स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी से सीधे तौर पर 2021-22 में अलग-अलग शिक्षा श्रेणी के छात्रों का डेटाबेस लेकर योगी सरकार द्वारा नियुक्त सरकारी कर्मचारी द्वारा Digi Shakti Portal Free Tablet Smartphones List 2025 तैयार करके यूनिवर्सिटी को मेल कर दिया जाएगा !