Doon School Free Admission 2024: छात्रों को मिलेगा दून स्कूल में फ्री एडमिशन, ये है पूरा प्रोसेस

Doon School Free Admission 2024: दून स्कूल भारत का एक जाना माना और प्रतिष्ठित विद्यालय है, जहां बच्चों के दाखिले को लेकर  कई अभिभावक लालायित होते हैं। इस विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक जी तोड़ मेहनत करते हैं। यहां एकेडमिक के साथ-साथ Extra curricular activities भी छात्रों को करवाई जाती है। वहीं छात्रों को भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के गुण भी सिखाए जाते हैं । कुल मिलाकर दून स्कूल में दाखिला लेना प्रत्येक छात्र और अभिभावक का सपना होता है । ऐसे में दून स्कूल द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को स्कूल में निशुल्क पढ़ाई (Doon School Free Admission 2024) उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे हाल ही में दून स्कूल के अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन (Doon School Free Admission 2024 Official Notification) जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि दून स्कूल होनहार बच्चों को निशुल्क पढ़ाई पूरी करने के लिए Delhi School Admission Scholarship 2024 उपलब्ध करवाने वाला है। इस Delhi School Admission Scholarship 2024 में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को पहले दून स्कूल में पढ़ने का आवेदन करना होगा उसके बाद स्कॉलरशिप लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा से गुजरना होगा।

Doon School Free Admission 2024: 14 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा

दून स्कूल में आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया है कि विद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली इस दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत Doon School Free Admission Scholarship Entrance Exam 2024 14 जुलाई को ली जाएगी । वह सभी छात्र जो दून स्कूल के द्वारा 20 से 120% की छात्रवृत्ति हासिल करना चाहते हैं वह दून स्कूल की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा जो की ₹100 है । इसके पश्चात छात्रों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा देनी होगी। इसके पश्चात उत्तीर्ण्य छात्रों को Doon School Free Admission Scholarship 2024 से 20% से 120% की छात्रवृत्ति जीत दी जाएगी।

Doon School Scholarship Program 2024 Benefit

दून स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत छात्र को निम्नलिखित लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे

  • इस योजना के माध्यम से छात्रों को दून स्कूल में  12वीं तक निशुल्क पढ़ने का मौका दिया जाएगा।
  • योजना में चयनित छात्रों को स्कूल हॉस्टल में निशुल्क रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी ।
  • वहीं पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को 20 से 120% की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

Credit Score Kaise Badhaye: सिबिल स्कोर बढ़ाने के बेहतरीन टिप्स, अपनाएं और 750+ पार पहुंचाएं

JEECUP Answer Key 2024 PDF Download: इस तरह करें आंसर की डाउनलोड डायरेक्ट

Free Silai Machine Yojana Form 2024: हर महिला को मिलेगा सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹25000, जल्दी भरें फॉर्म

$1800 Stimulus Checks Payment June 2024: Check Eligibility, Dates & Claim

PNB Kishore Mudra Loan 2024: बिना दस्तावेज बिज़नेस के लिए 5 लाख का लोन मिलेगा तुरंत

Doon School Admission Fees 2024

  • दून स्कूल के शिक्षण शुल्क की बात करें तो दून स्कूल में स्कूल फीस 11 लाख ₹20000 प्रति वर्ष ली जाती है।
  •  वहीं दाखिला शुल्क नॉन रिफंडेबल ₹500000 तक लिया जाता है।
  •  इसके अलावा सिक्योरिटी डिपाजिट 550000 तक लिया जाता है ।
  • वहीं इमरजेंसी फंड के रूप में छात्रों से ₹25000 तक का शुल्क भी लिया जाता है।

 वह सभी छात्र जो Doon School Scholarship के अंतर्गत आवेदन करते हैं और उत्तीर्ण होते हैं उन्हें इन सभी खर्चो का कोई भुगतान नहीं करना होगा बल्कि रहने और खाने के खर्चे का वहां भी दून स्कूल द्वारा किया जाएगा।

Doon School Scholarship Program Entrance Exam

Doon School Scholarship Program 2024 के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के लिए निम्नलिखित केंद्र निर्धारित किए गए हैं

  • दून स्कूल केंपस
  • कोलकाता
  •  जयपुर
  • लखनऊ
  •  मुंबई
  •  चेन्नई
  • हैदराबाद
  •  बैंगलोर

Doon School Scholarship Program 2024 Eligibility Criteria

Doon School Scholarship Program के अंतर्गत 20 से 120% तक की Doon School Scholarship प्राप्त करने के लिए छात्र में निम्नलिखित पात्रता मापदंड होने चाहिए

  • आवेदन करने वाला छात्र भारत का निवासी होना चाहिए ।
  • यह Doon School Scholarship केवल लड़कों के लिए ही उपलब्धि कराई जा रही है।
  •  स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र कक्षा सातवीं आठवीं में दाखिला ले सकता है ।
  • स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सांतवीं कक्षा में आवेदन करने वाला छात्र की आयु 30 सितंबर 2024 तक 11 से 12 वर्ष होनी चाहिए।
  •  वही आठवीं के लिए आवेदन करने वाले छात्र की आयु 30 दिसंबर 2024 से 12 से 13 वर्ष होनी चाहिए।

95% सब्सिडी पर 3HP, 5HP और 7.5HP के सोलर पंप, ऑनलाइन आवेदन शुरू

सातवें वेतन आयोग में इन राज्यों में DA में हुई 4% की बढ़ोतरी

आ गई सम्मान निधि की राशि, ₹8000 रुपये?

किसान योजना सैचुरेशन केम्पेन से किसान योजना के सभी काम होंगे अब आसानी से – आवेदन, KYC, सब कुछ

NEET UG 2024 LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दुबारा होगी परीक्षा [Re-NEET], जाने पूरा आदेश

Doon School Scholarship 2024 Required Documents

दून स्कूल के अंतर्गत स्कॉलशिप हेतु आवेदन करने के लिए छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे

  • छात्र के माता-पिता का पैन कार्ड
  •  माता-पिता का आधार कार्ड
  • छात्र का आधार कार्ड
  • छात्र के शैक्षणिक दस्तावेज
  • छात्र का ईमेल आईडी
  • छात्र के माता-पिता का वैध मोबाइल नंबर

How to Apply for Doon School Free Admission 2024?

दून school scholarship program 2024 आवेदन प्रक्रिया दून स्कूल स्कॉरशिप प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

Doon School Scholarship Program 2024 Online Application Process

  •  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक छात्र को सबसे पहले दून स्कूल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें Scholarship Program 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  •  Scholarship Program 2024 Link पर क्लिक करने के बाद छात्रा को Scholarship Program का आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदन इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

Doon School Scholarship 2024 Offline Application Process

  • Doon School Scholarship 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र को सबसे पहले दून School की आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
  •  आवेदक को इस आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरना होगा और उसके पश्चात ₹100 के पंजीकरण शुल्क  Doon School Admission Scholarship Program के व्हाट्सएप नंबर पर अधिकारियों को शुल्क का भुगतान और फॉर्म का स्कैन कॉपी व्हाट्सएप करना होगा ।
  • अथवा आवेदक चाहे तो दून  स्कूल के आधिकारीक ईमेल साइट पर मेल भी किया जा सकता है।
  •  इसके बाद छात्रों को दून स्कूल द्वारा व्हाट्सएप या मेल द्वारा रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  इस प्रकार छात्र Doon School Scholarship Program के अंतर्गत आवेदन पत्र पूरी कर लेता है।

Doon School Scholarship Contact Email ID

  • admission@doon.school.com

निष्कर्ष: Doon School Free Admission 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जो उत्तराखंड के देहरादून के दून स्कूल में निशुल्क रूप से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Doon School Free Admission 2024 के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर Doon School Admission Scholarship का लाभ उठा सकते हैं।

Bharat News

Leave a Comment