DXC Progressing Minds Scholarship 2024: यह योजना DXC Technology की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य देश भर के वंचित समूह के छात्रों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराना है। आपको बता दें कि इस DXC Progressing Minds Scholarship 2024 की सबसे खास बात यह है कि इस स्कॉलरशिप में DXC फाउंडेशन उन छात्रों को भी स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती है जो शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखते हैं।
साथ ही इस छात्रवृत्ति के माध्यम से STEM (SCIENCE, TECHNOLOGY, MEDICINE, ENGINEERING) पाठ्यक्रम में अध्यनरत महिलाओं और ट्रांसलेटर छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभार्थी घोषित किया जाता है। वहीं DXC Progressing Minds Scholarship 2024 के अंतर्गत महिला एथलिट को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृति के बारे में और जानने के लिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
DXC Progressing Minds Scholarship 2024
जैसा कि हमने आपको बताया DXC Progressing Minds Scholarship 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति है जिसके माध्यम से शिक्षण और खेल दोनों को ही समान रूप से समर्थन किया जाता है। इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
वहीं महिला और ट्रांसजेंडर छात्रों को भी पढ़ाई पूरी करने के लिए DXC Progressing Minds Scholarship Amount वितरित की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना का मूल उद्देश्य छात्रों को निर्बाध रूप से पढ़ाई पूरी करने हेतु सहयोग करना है।
DXC Progressing Minds scholarship 2024 Application last date
DXC Progressing Minds scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदक छात्र स्कॉलरशिप में लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पूरी कर सकते हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि [DXC Progressing Minds scholarship 2024 Last Date 6 अक्टूबर 2024] निर्धारित की गई है।
DXC Progressing Minds Scholarship 2024 Types
DXC टेक्नोलॉजी के द्वारा दो प्रकार की स्कॉलरशिप का संचालन किया जाता है:-
1) STEM 2024-25 में स्नातक छात्रों के लिए प्रोग्रेसिंग माइंस छात्रवृति
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत DXC टेक्नोलॉजी स्नातक की पढ़ाई करने वाली महिलाओं और ट्रांसजेंडर तथा विकलांग छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिसकेअंतर्गत आवेदक को ₹50000 की सालाना स्कॉलरशिप वितरण की जाती है।
पात्रता मापदण्ड:-
- इस योजना के अंतर्गत STEM से संबंधित क्षेत्र में किसी भी वर्ष में स्नातक की पढ़ाई करने वाली महिलाओं और ट्रांसजेंडर को इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को अपनी पिछली कक्षा में 60% से अधिक अंक होने आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं आवेदकों को सम्मिलित किया जाता है जिनकी पारिवारिक वार्षिक चार लाख से कम हो।
- इस योजना के अंतर्गत DXC टेक्नोलॉजी और BUDDY4STUDY के बच्चों को लाभ नहीं दिया जाता।
- इस योजना के अंतर्गत विकलांग छात्रों को भी सम्मिलित किया जाता है।
2) खिलाड़ियों के लिए DXC प्रोग्रेसिंग माइंड स्कॉलरशिप
खिलाड़ियों के लिए DXC टेक्नोलॉजी द्वारा प्रोडक्ट प्रोग्रेसिव माइंस स्कॉलरशिप का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 13 से 25 वर्ष की आयु के बीच के खिलाड़ी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, वहीं साथ ही साथ अपने खेल को भी सतत जारी रख सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को 1,25,000 तक की सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है।
पात्रता मापदण्ड:-
- इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 8 वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक की छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राज्य या देश के स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व करना आवश्यक है।
- इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र की आयु 13 से 25 वर्ष के बीच होने आवश्यक है।
- वहीं इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹500000 से कम होनी आवश्यक है।
DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 application process
DXC Progressing Minds Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:-
- सबसे पहले उम्मीदवार को DXC टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा बड़ी फॉर स्टडी के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर आवेदक को DXC प्रोग्रेसिव माइंस स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अभी अप्लाई करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने की बाद उम्मीदवार के सामने पंजीकरण का फॉर्म आ जाता है।
- उम्मीदवार को इस पोर्टल में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को DXC Progressing Minds Scholarship 2024 हेतु आवेदन फॉर्म भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके पश्चात उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
Dxc progressing minds scholarship selection process
Dxc progressing minds scholarship selection process इस प्रकार से गठित की जाएगी:-
- सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे और इनका सत्यापन किया जाएगा।
- उम्मीदवारों द्वारा उपलब्ध करवाए गए दस्तावेज और आवेदनों का सत्यापन होने के पश्चात उम्मीदवारों का टेलीफोन एक इंटरव्यू लिया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों के वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- और पैनल द्वारा अंतिम चयन होने के पश्चात छात्रों के खाते में लाभ राशि ट्रांसफर की जाएगी।
निष्कर्ष:-
इस तरह आवेदक DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह BUDDY4STUDY के आधिकारिक पोर्टल पर वीज़िट करें और स्कॉलरशिप हेतु संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।
FAQ’s: DXC Progressing Minds Scholarship 2024
DXC Progressing Minds Scholarship 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
डीएक्ससी प्रोग्रेसिंग माइंड्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2024 है।
Dxc progressing Minds scholarship के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है?
इस छात्रवृति के अंतर्गत STEM में स्नातक के लिए – ₹50,000 और खिलाड़ियों के लिए – ₹1,25,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
DXC Progressing Minds Scholarship की चयन प्रक्रिया क्या है?
इसके लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं: आवेदनों की प्रारंभिक जांच, अवलोकन सत्यापन, अध्ययन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए स्कॉलरशिप साक्षात्कार, हाल के प्रदर्शन के रिकॉर्डिंग के दस्तावेज (केवल खिलाड़ी के लिए), और अंतिम सिलेक्शन।