FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024: FCI में निकली बम्पर भर्ती, 4233+ पद, इस तरह भरना है फॉर्म

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024: फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना  जारी की गई है । फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बताया है कि वर्ष 2024 के लिए सहायक ग्रेड 3 पर विभिन्न FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 की जाएगी । इन नियुक्तियों के अंतर्गत सामान्य लेखा, तकनीकी, डिपो और हिंदी विभाग  की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 Notification जारी किया गया है। वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह अपने पात्रता मानंदण्ड जांचने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Food Corporation of India द्वारा बेरोजगारी की समस्या कम करने के लिए हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है । फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने बताया है कि वर्ष 2024 के अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। यह नियुक्तियां जल्द ही शुरू की जाएगी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार ले जाएंगे, FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 Apply Online प्रक्रिया फरवरी या मार्च से प्रारंभ की जाएगी। उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 Notification पढ़ने के बाद में आवेदन प्रक्रिया पूरी।

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 Vacancy details

 भारतीय खाद्य विभाग ने सहायक III की रिक्ति पर नियुक्ति के लिए निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति का विवरण जारी किया है . खाद्य विभाग ने बताया है कि इन सभी पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी हालांकि आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं हुई है परंतु निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति होने की बात की जा रही है

  • FCI III  लेखा
  • FCI III  तकनीकी
  • FcI III सामान्य
  •  FCI III  डिपो
  • और FCI III हिंदी विभाग

Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana: महिलाओं को हर महीने सरकार देगी 1000 रूपए, अगस्त से आने लगेगा पैसा, ऐसे करें आवेदन

पहली Job पर सरकार आपके अकाउंट में भेजेगी सीधे 15000 रुपए, ऐसे आएगा पैसा, लेकिन ये गलती बिलकुल न करें

Food Corporation of India Recruitment Eligibility 2024

Food Corporation of India ने आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों की नियुक्ति के लिए पात्रता मानंदण्ड इस प्रकार से निर्धारित किए हैं

  • उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • सामान्य पद के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर में दक्षता होनी आवश्यक  है और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  •  लेखा पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट और कंप्यूटर में दक्ष होना चाहिए ।
  • तकनीक नियुक्तियों के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE बटेकव में स्नातक होना चाहिए ।
  • इसके अलावा अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार  हिंदी लिटरेचर में स्नातक होना जरूरी है और आवेदक के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

IDFC FIRST Bank MBA Scholarship 2024-26: बैंक दे रहा 2 लाख की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें आवेदन फॉर्म, लास्ट डेट 31 जुलाई

SSC GD Recruitment 2025 नोटिफिकेशन PDF, रिक्त पद 50000+,आवेदन डेट 27 अगस्त से 5 अक्टूबर तक

FCI Recruitment 2024 Application Fee

 FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क

 भारतीय खाद्य निगम सहायक III के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है

  •  सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस ₹800
  •  एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला निशुल्क

जानकारी के लिए बता दे इन पदों पर आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा ही स्वीकार जाएगा।

चयन प्रक्रिया: Selection process for Food Corporation of India Assistant III

 भारतीय खाद्य निगम ने सहायक III के पद पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार निर्धारित करने वाली है

  •  सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा कुल दो चरणों में गठित की जाएगी।
  •  इन दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाएगा और उसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 
  • तत्पश्चात उम्मीदवारों की नियुक्ति पदों पर होगी ।

Bharti Airtel Foundation Scholarship 2024: विद्यार्थियों को मिलेगी 100% स्कॉलरशिप, मिलेगा टॉप IIT कॉलेज में पढ़ने का मौका, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Budget 2024 for Youths: युवाओं पर सरकार ने दिल खोल कर की सौगातों की बरसात, Internships से Jobs तक मिली ये सौगात

FCI Assistant Grade 3 Exam Pattern 2024

  • जानकारी के लिए बता दें चरण वन की परीक्षा में 60 मिनट का पेपर लिया जाएगा ।
  • यह पेपर कुल चार भागों में बांटा जाएगा ,अंग्रेजी भाषा ,तर्क ,संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अध्ययन ।
  • 100 अंकों के लिए लिया जाने वाला यह पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में गठित किया जाएगा ।
  • वहीं चरण दो के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से 90 मिनट का पेपर लिया जाएगा ।
  • और लेखा विभाग के लिए वाणिज्य पर आधारित पेपर लिया जाएगा ।
  • वहीं तकनीकी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए तकनीकी पर पेपर गठित किया जाएगा ।
  • और हिंदी विभाग में नियुक्ति के लिए आवेदक को हिंदी विषय में विशेष पेपर देना होगा।
  •  यह 120 अंकों का यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में गठित किया जाएगा।

How to apply for FCI Assistant Recruitment 2024?

  • भारतीय खाद्य भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर FCI Recruitment 2024 के बटन पर क्लिक करना होगाम
  •  यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और लॉगिन करना होगा ।
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को FCI Assistant Grade 3 Application Form 2024 भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • इसके बाद उम्मीदवार को FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 Application Fee का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस तरह वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय खाद्य निगम द्वारा वर्ष 2024 के अंतर्गत निकाली गई नियुक्तियों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।

PM Mudra Loan Yojana 2024: सरकार दे रही बिज़नेस के लिए 20 लाख का लोन, Mudra Loan/Business Loan की लिमिट हुई दोगुनी

Loan Without PAN Card: बिना पैन कार्ड के लोन [50,000 रूपए] सीधे बैंक अकाउंट में || बिना कोई डॉक्यूमेंट

UP Scholarship Status 2024-25: छात्रों का पैसा इस तारीख आएगा खाते में, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पेमेंट स्तिथि ऐसे चेक करें

Get Instant Loan Without CIBIL Score : छोड़ो सिबिल का झझंट! शून्य सिबिल स्कोर पर 101% तत्काल मिलेगा लोन

निष्कर्ष: FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह भारतीय खाद्य निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन करें।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment