Flipkart grid 6.0 2024: Know Eligibility, Important documents for Registration, Registration Process.

Flipkart grid 6.0 2024 : जैसा कि हम सब जानते हैं फ्लिपकार्ट भारत की जाना माना ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है । यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को घर बैठे ही शॉपिंग करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस ऐप के माध्यम से विभिन्न ग्राहक घर के जरूरी सामान, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक सामान होम अप्लाइन्स इत्यादि घर बैठे ही खरीद सकते हैं । जैसा कि हम सब जानते हैं फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जहां सॉफ्टवेयर की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न इंजीनियर की नियुक्ति की जाती है।

फ्लिपकार्ट द्वारा इस इंजीनियरिंग रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया के लिए समय-समय पर नियुक्तियां गठित की जाती है। वर्ष 2024 में भी फ्लिपकार्ट द्वारा इसी नियुक्ति प्रक्रिया का गठन किया गया है जिसके लिए Flipkart grid 6.0 2024 ड्रिल शुरू हो चुका है।

Flipkart grid 6.0 2024
Flipkart grid 6.0 2024

Flipkart grid 6.0 2024

जैसे कि हमने आपको बताया फ्लिपकार्ट इंजीनियरिंग प्रोग्राम करने वाले छात्रों को फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 के माध्यम से कंपनी के साथ जुड़ने का मौका दे रही है और कंपनी के साथ जुड़कर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने की संधी उपलब्ध करवा रही है। इसी क्रम में फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे सभी छात्र या अनुभवी इंजीनियर जो फ्लिपकार्ट के द्वारा शुरू की गई इस फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 में पंजीकरण करवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

$300 Child Tax Credit Payment July 2024, Check the Status, Eligibility, Facts

NSP Scholarship 2024-25: रजिस्ट्रेशन नए तरीके से लेकर सिलेक्शन लिस्ट चेक – OTR Registration

Flipkart grid 6.0 Notification 2024

Flipkart grid 6.0 के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पात्रता मापदण्ड जाँचने होंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा करना होगा। जानकारी के लिए बता दें इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत फ्लिपकार्ट इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को नौकरी पर नियुक्त करने वाली है जिसके लिए देशभर में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ड्रिल शुरू करवाई गई है ।

इस पूरी प्रक्रिया में तीन चरण निर्धारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत उम्मीदवार का तकनीकी ज्ञान ,विचार कौशल, विश्लेषणात्मक ज्ञान परखा जाएगा और उसके पश्चात चयनित  उम्मीदवार को फ्लिपकार्ट के डोमेन विशेषज्ञों के सामने अपना प्रोजेक्ट पेश करना होगा तत्पश्चात उम्मीदवार को फ्लिपकार्ट में इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

छात्रों की टीम को मिलेगी प्रोत्साहन राशि और कंपनी के साथ जुड़ने का मौका

Flipkart grid 6.0 के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपना स्किल सेट दिखाने का मौका भी दिया जाता है। वहीं उन्हें फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हेतु फ्लिपकार्ट से जुड़ने का भी मौका दिया जाता है ।कंपनी के साथ जुड़ने के अलावा इन उम्मीदवारों को ₹100000 की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। वहीं उपविजेता टीम को 75000 की सहायता राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे इस ड्रिल में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रखी गई है उम्मीदवार तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

One India-One Ticket Initiative: IRCTC और DMRC की सौगात, ट्रेन टिकट के साथ बुक होगा Metro का टोकन

Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana 2024 Registration, Check Here Eligibility, Documents, Benefits and Application

Flipkart GRID 6.0 Eligibility 2024

फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 में अपना पंजीकरण कराने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने होंगे

  • इस पंजीकरण प्रक्रिया में वही छात्र भाग ले सकते हैं जो भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज में b tech, MS  जैसे पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं।
  • इस संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को एक से तीन सदस्यों की टीम में पंजीकरण करना होगा।
  • इस संपूर्ण प्रतियोगिता में 2024 की बैच भाग नहीं ले सकती।
  • इस प्रतियोगिता में केवल भारत के स्थाई निवासी छात्र ही भाग ले सकते हैं।
  • प्रतियोगिता में पंजीकरण करने वाले छात्रों के पास सभी शैक्षणिक दस्तावेज निश्चित रूप से होने जरूरी है।

Flipkart GRID 6.0 Registration Important Documents

 फ्लिपकार्ट GRID 6.0के अंतर्गत पंजीकरण हेतु निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से छात्रों को संलग्न करने होंगे

  • छात्र का आधार कार्ड
  •  छात्र का पैन कार्ड छात्र कार्ड
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का आवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का शैक्षणिक दस्तावेज
  • छात्र की स्टूडेंट आईडी
  • छात्र का अवैध मोबाइल नंबर
  • छात्र की ईमेल आईडी

Flipkart grid 6.0 Registration process

 फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 के अंतर्गत पंजीकरण करने हेतु छात्रों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले छात्रों को seller.flipkart.com के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्रों को अपना व्यक्तिगत विवरण ,शैक्षिक विवरण दर्ज करना होगा और मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा ।
  • सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को अपना लॉगिन आईडी बनाना होगा ।
  • लॉगिन आईडी बनने के बाद छात्र डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को अपने मांगे गए सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार छात्र फ्लिपकार्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

Agnipath Scheme 2024: अग्निपथ योजना बनी रहेगी या नहीं, आगामी बजट में होने वाले बदलाव?

How to Fill Navodaya Class 6 Admission Form 2025-26 Complete Guide, Last Date 16th Sep 2024

निष्कर्ष

इस प्रकार तकनीकी पाठ्यक्रम में पठनरत  छात्र जो बीटेक, बीई ,एमटेक,एमएस जैसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं और फ्लिपकार्ट द्वारा शुरू की गई इस प्रतियोगिता के माध्यम से फ्लिपकार्ट जैसी फर्म के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम शुरू करना चाहते हैं वे फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट ग्रिड 6.0 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है छात्रों से निवेदन है कि वे तय तिथि से पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें।

FLIPCART को भारत में किस वजह से जाना जाता है?

FLIPCART भारत का जाना माना ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है

FLIP CARD GRID 6.0 क्या है ?

FLIP CARD GRID 6.0 FLIPCART का फ्लैगशिप इंजीनियरिंग कैम्पस चैलेंज है, जो आपको अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल को लागू करने, प्रतिस्पर्धा करने और प्रमुख चुनौतियों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है।

GRID का क्या तात्पर्य है ?

एक दूरी पर स्थित पट्टियों का ढांचा जो एक दूसरे के समानांतर हों या एक दूसरे को पार करते हों। दो रेखाओं का एक नेटवर्क जो एक दूसरे को पार करके वर्गों या आयतों की एक श्रृंखला बनाता है।

BHARTI

Author

  • Raksha Negi

    Raksha Negi is chief Editor at bharti-axagi.co.in, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment