HPBOSE Class 12th Revised Result 2025 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं! जाहिर तौर पर स्कूली शिक्षा बोर्ड की वाहियात गलती के वजह से जिन 4730 विद्यार्थियों के फेल होने के कारण,उनका एक साल बर्बाद हो रहा था! निश्चित तौर पर परीक्षा परिणाम घोषित होने के कारण उनके चेहरे पर एक चमक लौट आई है! ऐसे में, आप अपने परिणामों की जांच HPBose.org, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं! इस साल 12वीं कक्षा में कुल 83.57 प्रतिशत बच्चे पास हो गए! तो चले इसी संबंध में शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला. ..
HPBOSE Class 12th Revised Result 2025 Declared
ऑथेंटिक मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट अब ऑनलाइन चेक कर सकेंगे! महक कुमारी ने 486 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है! वही अंकिता ने क्लास 12 में आर्ट्स स्ट्रीम से टॉप किया! साइंस और आर्ट दोनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 83% छात्रों ने 12वीं कक्षा में पास किया और अब वह हाई एजुकेशन के लिए एप्लीकेंट बनेंगे!

HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षा में आखिरकार बदलाव क्यों हुए?
हिमाचल बोर्ड की तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया गया, कि अंग्रेजी परीक्षा की OMR Sheet, गलत तरीके से स्कैन होने तथा उसका मार्क्स फाइनल में ऐड होने के कारण परीक्षा परिणाम में मिस्टेक हो गया था! ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने इस गलती को मान लिया और सही और सटीक रिजल्ट बनाने के लिए सिर्फ अंग्रेजी विषय का पुनरीक्षण किया। का डिसीजन लिया गया !
HPBOSE Class 12th Revised Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेंट सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं!
- इसकी ठीक बाद Home Page पर आपको क्लास 12th एग्जाम रिजल्ट की एक लिंक दिखाई देगी! Link पर क्लिक करें. ..!
- एक बार लिंक पर क्लिक हो जाने के बाद रोल नंबर यहां सबमिट करें !
- इसके ठीक बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा !
- रिजल्ट देखने के बाद ही उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले !
LIC loan Scheme 2025: एलआईसी पॉलिसी पर बिना सिबिल चेक के आसान लोन – ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें
Class 10th मे लड़कियों ने बिखेरे जलवा!
हिमाचल बोर्ड के द्वारा साल 2025 में यानी इसी साल दसवीं कक्षा के रिजल्ट जारी हुए! जिसमें लड़कियों का दबदबा पुनः स्थापित हुआ! Top 10 की लिस्ट में 88% छात्राओं ने अपना परचम लहराया! टॉप 4 में सिर्फ लड़कियों का नाम ही शामिल है इन सबसे हटके इस बार टॉप टेन में गवर्नमेंट स्कूल के 20 बच्चे और प्राइवेट स्कूल के 98 बच्चों का नाम टॉप पर है!
रिजल्ट चेक करने के अन्य विकल्प!
एक तो रिजल्ट चेक करने का जो सामान्य तरीका है उसकी जानकारी हमने ऊपर वाले पॉइंट्स में दी है, इससे हटके छात्र SMS के जरिए DigiLocker के जरिए अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं! साफ तौर पर छात्रों को बोर्ड के द्वारा यह सलाह दी जाती है कि रोल नंबर तथा उससे संबंधित जानकारी पहले से ही रेडी रखें! ताकि रिजल्ट के आते हैं तुरंत इसकी जांच हो सके!
परीक्षा के संबंध में कुछ खास बात!
इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मार्च से लेकर 22 मार्च के मध्य आयोजित की गई थी! इसके उलट 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मार्च से लेकर 28 मार्च तक चली थी! साल 2024 में जहां दसवीं का रिजल्ट 7 May को आ गया था! वही इस बार रिजल्ट की घोषणा में जाहिनी तौर पर कुछ देरी हुई है! इस बार छात्रों के बेहतर रिजल्ट की कामना करते हैं क्योंकि आप पिछले साल की तुलना में परीक्षा पेपर बेहद आसान था साथ ही साथ प्रैक्टिकल में भी बेहतरीन नंबर मिलने के आसार हैं!
Loan for Low CIBIL Score 2025: इतने कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जायेगा आसानी से लोन, बस अपनाएं ये ट्रिक