IET India Scholarship 2024: Institute of Engineering and Technology IET ने हाल ही में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण IET India Scholarship Program 2024 शुरू किया है । जानकारी के लिए बता दें इंजीनियरिंग की पढ़ाई में तुलनात्मक रूप से ज्यादा खर्च आता है, ऐसे में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई में दाखिला लेने के लिए हिचकिचाते हैं अथवा उन्हें कई सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करने के पश्चात ही इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए Institution of Engineering and Technology IET ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण IET India Scholarship Yojana 2024 की शुरुआत की है । इस IET India Scholarship 2024 के अंतर्गत इंजीनियरिंग के सभी वर्ष (प्रथम द्वितीय तृतीय या चतुर्थ) वर्ष के ग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों को 10 लाख रुपए तक की सामूहिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
IET India Scholarship 2024 सम्पूर्ण विवरण
जैसा कि हमने आपको बताया इंस्टीट्यट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी ने इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट लेवल की स्कॉलरशिप शुरू की है जिसमें छात्रों का सेलेक्शन किया जाएगा और चारों वर्ष के छात्रों को प्रत्येक वर्ष 10 लाख रुपए तक की सामूहिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस IET India Scholarship 2024 में वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित कर दी गई है। वे सभी छात्र जो स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
IET India Scholarship 2024 Apply Online
Institution of Engineering and Technology एक इंटरनेशनल इंजीनियरिंग समिति है जो मुख्यतः UK में स्थित है। यूनाइटेड किंग्डम्स में स्थित यह इंजीनियरिंग समिति में भारत के 4000 से ज्यादा सदस्य कार्यरत है । इस संस्था के साथ भारत के टाटा ग्रुप, इंफोसिस ग्रुप, ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम ,वोडाफोन जैसे महत्वपूर्ण ग्रुप जुड़े हुए हैं और हाल ही में इन सारे ग्रुप ने मिलकर IET India Scholarship Program 2024 को शुरू किया है जिससे भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान छात्रों को आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़ सके इस बात का ध्यान दिया जा रहा है ।
इस IET India Scholarship Awards 2024 के माध्यम से और AICTE, यूजीसी संस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले किसी भी वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं । वही बीटेक करने वाले और बीई करने वाले छात्र भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और IET India Scholarship Awards 2024 प्राप्त कर सकते हैं।
10वीं पास को नौकरी, क्लर्क और चपरासी के 48,801 पदों पर भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
IET India Scholarship 2024 Important Dates
IET इस स्कॉलरशिप भारत में (Scholarship Schemes in India) इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को आर्थिक सुविधा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है।
IET India Scholarship Eligibility 2024
- IET India Scholarship के पात्रता मापदंड की बात करें तो स्कॉलरशिप प्रोग्राम में इंजीनियरिंग कार्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र जो AICTE ,यूजीसी के अंतर्गत पूर्णकालिन पढ़ाई कर रहे हैं वे सभी आवेदन कर सकते हैं ।
- इस योजना में आवेदक इंजीनियरिंग के किसी भी वर्ष के विद्यार्थी हो सकते हैं ।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक रेगुलर अध्यनरत छात्र होना चाहिए
- आवेदक को पिछले पास किए सेमेस्टर में 60% से अधिक अंक होने जरूरी है ।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा का कोई भी बंधन नहीं रखा गया है।
IET India Scholarship Awards 2024
IET India Scholarship 2024 के अंतर्गत चयनित छात्रों को निम्नलिखित प्रकार से पुरस्कार वितरित किया जाएगा
- इस योजना में कुल पांच क्षेत्रीय केंद्र निर्धारित किए जाएंगे ।
- जिसमें क्षेत्रीय दौर के विजेता को ₹60,000 + प्रमाण पत्र और IET की सदस्यता दी जाएगी।
- क्षेत्रीय राउंड उपविजेता को ₹40000+ प्रमाण पत्र और IET की सदस्यता दी जाएगी।
- इसके पश्चात राष्ट्रीय फाइनल होगा राष्ट्रीय फाइनल विजेता को ₹300000 +प्रमाण पत्र और IET सदस्यता दी जाएगी।
- राष्ट्रीय फाइनल प्रथम उपविजेता को 170000 रुपए + प्रमाण पत्र और IET सदस्यता दी जाएगी।
- वहीं द्वितीय उपविजेता को 150000 रुपए+ प्रमाण पत्र और IET सदस्यता ऑफर की जाएगी।
IET Scholarship 2024 के अंतर्गत यदि कोई छात्र क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर दोनों ही प्रतियोगिताओं को जीतता है तो छात्रों को दोनों स्तर के लिए लाभ राशि प्रमाण पत्र और सदस्यता ऑफर की जाएगी।
$600+$750 Stimulus Checks Coming Date: Check Here Eligibility, Payments & How to Claim
IET India Scholarship Application Process
IET India Scholarship 2024 में आवेदन करने के लिए छात्र को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले छात्र को IET India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके अलावा छात्र buddy4study की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी IET India Scholarship Apply Online में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।
- योजना के आधिकारिक पृष्ठ पर जाने के पश्चात आवेदक को संबंधित श्रेणी के आवेदन करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- Apply Now के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक को start application के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने IET India Scholarship Application Form 2024 आ जाता है ।
- आवेदक को इस IET India Scholarship Online Form 2024 को सावधानी पूर्वक भरना होगा और सभी प्रासंगिक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
- इसके बाद आवेदन को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
IET Scholarship 2024 Selection Process
IET India Scholarship 2024 Selection Process की बात करें तो Scholarship के अंतर्गत चयन प्रक्रिया चार चरणों में की जाएगी ।क्षेत्रीय स्तर और राज्य स्तर पर चयन करने के पश्चात फाइनल विजेता चुना जाएगा।
LIC Pension Plan: अब बुजुर्गों को जीवन भर मिलेगी ₹100000 की पेंशन, इस तरह भरें फॉर्म
Canada Pension Increment October 2024: Check Pension Plan Amount, Payment Schedule Details Here
IET India Scholarship 2024 Contact Details
IET Scholarship 2024 में आवेदन करते समय यदि किसी छात्र को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या उन्हें किसी प्रकार का कोई प्रश्न का निदान चाहिए तो उम्मीदवार निम्नलिखित नंबर या मेल आईडी पर संपर्क कर सकता है
संपर्क नंबर : 951322559
ईमेल विवरण: स्कॉलर्स@ theiet.in
निष्कर्ष: IET India Scholarship 2024 Apply Online
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार छात्र जो इस IET India Scholarship Yojana 2024 में आवेदन करने की योग्य और इच्छुक छात्र हैं वह सब आधिकारिक वेबसाइट अथवा बड़ी फॉर स्टडी प्लेटफार्म से आवेदन करने से पहले योजना छात्रवृत्ति संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात IET India Scholarship 2024 में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।