India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 हुई जारी! ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024: इंडिया पोस्ट के अंतर्गत गठित की जाने वाली ग्रामीण डाक सेवक पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 आधिकारिक रूप से जारी की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दे कि इंडिया पोस्ट विभाग प्रत्येक राज्य के अनुसार GDS मेरिट सूची जारी करता है , जिसके अंतर्गत दिल्ली राज्य की चौथी मेरिट लिस्ट 12 नवंबर, 2024 को जारी कर दी गई थी और अब काफी समय से उम्मीदवार India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तो उन सब सभी उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 दिसंबर 5, 2024 को जारी कर दिया गया है।

India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 भारत भर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका प्रदान करती है। यह सूची उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी डाक क्षेत्रों में शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक जैसी भूमिकाओं के लिए चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024
India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024

India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 [OUT]

जैसा कि हमने आपको बताया इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा GDS के पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 आधिकारिक रूप से अपडे कर दी गई है। दिल्ली राज्य डाक सर्किल के अंतर्गत वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए इंडिया पोस्ट विभाग में आवेदन प्रक्रिया पूरी की थी, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 को जांच कर पाएंगे।

दिल्ली डाक विभाग ने यह साफ कर दिया है कि उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही यह India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 देखनी होगी। उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार की कोई प्रिंटेड कॉपी मेल द्वारा नहीं भेजी जाएगी। शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नाम चेक करने होंगे और यदि उम्मीदवार का चयन इस India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 में जारी किया गया है तो उम्मीदवार को तय समय सीमा के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन [Document Verification] की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Ration Card Big Update: 31 दिसंबर से पहले राशन कार्ड धारक कर ले यह काम वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका कार्ड

₹12000 की स्कॉलरशिप, NMMS Application Form भरना शुरू, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

India Post GDS 5th Merit List 2024

दिल्ली पोस्ट सर्किल जीडीएस परिणाम पांचवी सूची के रूप में आधिकारिक रूप से उपलब्ध करवाई गई है , जो की दिसंबर 5, 2024 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट अथवा दिल्ली पोस्ट ऑफिस सर्किल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना India Post GDS Delhi Result 2024 देख पाएंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा करीबन 44000 से ज्यादा पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्तियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया गठित की गई है। इस नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार का चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर किया जा रहा है। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जा रही है। इन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के पश्चात सीधे तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवारों को उनके आवेदन फार्म और 10वीं के योग्यता के आधार पर ही चयनित किया जा रहा है और चयनित उम्मीदवारों की नैतिक सूची जारी की जा रही है।

मेरिट बेसिस पर होने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया हेतु उम्मीदवार का मेरिट सूची जांचना बेहद आवश्यक है।  मेरिट सूची में शामिल हुए उम्मीदवार को तय समय सीमा के अंतर्गत अपने डाक सर्कल के अधिकारी से संपर्क कर दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी करनी जरूरी है। इसके बाद ही उम्मीदवा को जीडीएस के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Essential Criteria for Indian Post GDS Merit List 2024

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत दिल्ली जीडीएस पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 जारी कर दी गई है। इस मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को ध्यान में रखा जा रहा है:-

  • वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम प्राथमिकता दी जा रही है
  • इसके पश्चात ST महिला
  • SC महिला
  • ओबीसी महिला
  • ईडब्ल्यूएस महिला
  • अनारक्षित युवा महिला
  • ST पुरुष
  • SC पुरुष
  • ओबीसी पुरुष
  • अनारक्षित पुरुषों की को प्राथमिकता दी जा रही है

Documentation for Delhi Post Circle GDS Final Selection

जैसा कि हमने आपको बतया दिल्ली पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 जल्द ही जारी कर दी जाएगी। India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 जारी होने के पश्चात उम्मीदवारों को अपने डाक सर्किल हेड के पास जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी और स्व सत्यापित दस्तावेज की दो कॉपियां लेकर प्रस्तुत होना पड़ेगा।यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं :-

  • उम्मीदवार के दसवीं के प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार के अन्य शैक्षणिक दस्तावेज
  • उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार को यदि कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त है तो कंप्यूटर प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का दिल्ली निवासी प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार की जीडीएस आवेदन पत्र
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • और अन्य जरूरी दस्तावेज

Process to Check India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024

दिल्ली पोस्ट विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 जारी कर दी गई है। यह पाँचवी मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी:-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाना होगा।
India Post GDS Delhi 4th Merit List 2024
India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 हुई जारी! ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम 5
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदकों को दिल्ली डाक सर्कल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
India Post GDS Delhi 2nd Merit List 2024
India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 हुई जारी! ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम 6
  • दिल्ली डाक सर्कल के विकल्प करने के बाद उम्मीदवारों को परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • परिणाम के लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने मेरिट सूची का विकल्प आ जाता है उम्मीदवारों को इस मेरिट सूची के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करते ही मेरिट सूची डाउनलोड हो जाती है।
  • उम्मीदवार इस मेरिट सूची में अपना नाम खोज सकता है।

NSP Status Check: यहां देखें अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति – National Scholarship Portal Payment Status तुरंत चेक करें

नए साल का तोहफा- 19वीं किस्त के पैसे , मिलेंगे सिर्फ ऐसे, डेट हुई फिक्स, जल्द करें ये जरूरी काम

निष्कर्ष:-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो दिल्ली के निवासी हैं और इंडिया पोस्ट विभाग के अंतर्गत दिल्ली GDS  के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर India Post GDS Delhi 5th Merit List 2024 Check कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेन है कि वह इंडिया पोस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर वीज़िट करें और GDS पाँचवी मेरिट सूची हेतु विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: India Post GDS Merit List 2024

क्या इंडिया पोस्ट जीडीएस दिल्ली 5वीं मेरिट लिस्ट 2024 जारी हो गई है?

हाँ, इंडिया पोस्ट जीडीएस दिल्ली 5वीं मेरिट लिस्ट 5 दिसंबर, 2024 को जारी कर दी गई है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

जीडीएस का रिजल्ट इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ से देखा जा सकता है।

India Post GDS द्वारा कुल कितनी मेरिट लिस्ट जारी करी जाती है ?

India Post GDS द्वारा कुल पाँच मेरिट लिस्ट जारी करी जाती है।

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment