महिला छात्रों के लिए प्रति वर्ष ₹1 लाख तक का व्यापक वित्तीय कवरेज (Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25), 30 सितम्बर से पहले करें आवेदन!

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25: भारत में उन महिला छात्रों का समर्थन करने के लिए Infosys Foundation की एक पहल जो एसटीईएम पाठ्यक्रमों (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित), चिकित्सा विज्ञान (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्म) में स्नातक डिग्री हासिल करने की इच्छा रखती हैं।

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 भारत में प्रथम वर्ष की महिला छात्रों का समर्थन करने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन की एक पहल है जो STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) विषयों में स्नातक डिग्री हासिल करने की इच्छा रखती हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन, Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 में महिला छात्रों के लिए प्रति वर्ष ₹1 लाख तक का व्यापक वित्तीय कवरेज प्रदान करती है। इसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री पर होने वाली लागत शामिल है। पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Infosys Stem Stars Scholarship min
Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25

जैसा कि हमने आपको बताया इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा STEM Star Scholarship प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से STEM पाठ्यक्रमों के अंतर्गत अध्यनरत महिलाओं को, चिकित्सा क्षेत्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

इसके अंतर्गत प्रत्येक छात्र को 1,00,000 रुपए तक का कवरेज इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के अंतर्गत 3 वर्षीय PG कार्यक्रम अथवा 2 वर्षीय PG कार्यक्रम की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्राएं 30 सितंबर, 2024 से पहले आवेदन कर सकती है।

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर!

इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप का संचालन शुरू किया गया है। इस Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के अंतर्गत महिला छात्राओं को इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत वे सभी महिला छात्राएं जो STEM पाठ्यक्रम जैसे विज्ञान ,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ,गणित ,एमबीबीएस ,बीडीएस, बी.फार्म जैसे विषयों में ग्रेजुएशन कर रहे हैं, उन सभी को Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के माध्यम से पढ़ाई पूरी करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

Indian Post GDS Result 2024 [Out]: circle-wise number of candidates shortlisted, Merit list PDF download direct link available here.

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024: ₹75,000 से लेकर ₹1,25,000 की स्कॉलरशिप

NSP Scholarship 2024-25: इन सभी विद्यार्थी को मिलेगी स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन से लेकर सिलेक्शन तक का पूरा प्रोसेस

Infosys STEM Stars Scholarship 2024-25: Main Objective

Infosys Foundation द्वारा शुरू की गई इस STEM स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य महिला छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र और वैज्ञानिक क्षेत्र में पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग गणित जैसे विभिन्न विषयों तथा चिकित्सा विज्ञान या फार्मेसी विज्ञान जैसे विषयों को चुने और इसकी पढ़ाई पूरी करें।

Infosys STEM STARS Scholarship 2024-25: Advantages

  • Infosys STEM STARS Scholarship 2024-25 के अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र में अध्यनरत छात्राएं इंफोसिस फाउंडेशन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत छात्राएं तीन से चार वर्ष की अवधि की लिए प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप हासिल कर सकती हैं।
  • इस  स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 4 वर्ष तक पंच वर्षीय कार्यक्रम जैसे एमबीबीएस, इंटीग्रेटेड मास्टर, बीटेक ,एमटेक, बीडीएस जैसे कोर्सेज में अध्यनरत छात्राओं को स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है ।
  • वहीं इस Infosys STEM STARS Scholarship 2024-25 के अंतर्गत बीएससी के तीन वर्षीय कार्यक्रम में अध्यनरत छात्राओं को भी स्कॉलरशिप वितरित की जाती है।

Infosys STEM STARS Scholarship 2024 Eligibility Criteria

इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत निम्नलिखित Infosys STEM STARS Scholarship 2024 Eligibility Criteria प्रत्येक आवेदक छात्र के लिए सुनिश्चित करना आवश्यक है:-

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारत की नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली छात्राएं 3 वर्षीय बीएससी डिग्री की प्रथम वर्षीय छात्रा होनी आवश्यक है अथवा छात्राएं यदि बीटेक ,एमबीबीएस, बी. फार्म,बीडीएस जैसे कोर्स कर रहे हैं तो उनका प्रथम या द्वितीय वर्ष  में अध्यनरत होना जरूरी है।
  • इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत शीर्ष रैंक में सूचीबद्ध संस्थानों में पढ़ाई पूरी कर रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली छात्रों का 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक होना जरूरी है।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत वे सभी छात्राएं आवेदन कर सकती है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम हो।
  • इसके साथ इस योजना के अंतर्गत नवीनीकरण के मापदंडों के लिए भी छात्रों को उपरोक्त शैक्षणिक मानदंड पूरे करने होंगे।

Infosys STEM stars scholarship 2024-25 Required Documents

इंफोसिस STEM स्टार्स स्कॉलरशिप 2024 के अंतर्गत छात्र को निम्नलिखित Infosys STEM stars scholarship 2024-25 Required Documents मूल रूप से संलग्न करने होंगे:-

  • छात्र का पहचान प्रमाण पत्र।
  • छात्र की 12वीं की मार्कशीट।
  • छात्र का बीटेक, एमबीबीएस, पैरामेडिकल ,बीडीएस जैसे विषयों के दाखिला पत्र और राष्ट्रीय लेवल की परीक्षाओं के स्कोर कार्ड।
  • छात्राओं के चालू वर्ष के प्रवेश प्रमाण पत्र।
  • छात्राओं के पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र के बैंक खाते का विवरण।
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो।

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 Apply Process

  • Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को BUDDY4STUDY के अधिकारी पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके लिए छात्रों को सबसे पहले इस पोर्टल पर जाकर Infosys Stem Stars Scholarship 2024 Registration पूरा करना होगा।
Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को इंफोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप 2024-25 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्राओं को आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • Infosys Stem Stars Scholarship Form भरने के बाद छात्रों को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्राओं को फॉर्म का  अवलोकन करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Kisan Credit Card Interest Rate 2024: जानें हर बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड की नयी ब्याज दर – KCC ब्याज

$2100 Monthly Pension Plan September 2024: Check Benefit, Eligibility, Payment dates & Fact

यह बहुमूल्य ₹5 का सिक्का जानें किस प्रकार बेचें, बस आपको कुछ विशेष बातें सुनिश्चित करनी होगी

निष्कर्ष:-

इस प्रकार वे सभी छात्राएं जो चिकित्सा क्षेत्र में अध्यनरत है अथवा STEM के अंतर्गत 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर रही हैं और अब ग्रेजुएशन करना चाहती हैं, वे सभी Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 का लाभ उठा सकती हैं, और 30 सितंबर 2024 से पहले स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है की वे बड़ी-फॉर-स्टडी की आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 क्या है?

यह इंफोकोसिस फाउंडेशन द्वारा भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषयों में स्नातक करने की इक्छुक छात्राओं को आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु शुरू किया गया एक कार्यक्रम है।

Infosys Stem Stars Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Infosys Stem Stars Scholarship के लिए आवेदन वर्तमान में खुले हैं और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2024 है।

Infosys Stars Scholarship के लिए कौन सी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं?

3 वर्षीय बीएससी डिग्री की प्रथम वर्षीय छात्राएं और बीटेक ,एमबीबीएस, बी. फार्म,बीडीएस जैसे कोर्स कर रहीं प्रथम या द्वितीय वर्ष  में अध्यनरत छात्राएं।

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment