Kadba Kutti Machine Yojana 2024: सरकार दे रही कुट्टी मशीन पर 100% सब्सिडी, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Kadba Kutti Machine Yojana 2024: केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें किसानों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं आए दिन गठित करती है। इन सभी योजनाओं का मूल मंतव्य किसानों की आय में वृद्धि करना होता है ।इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए एक नई योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका नाम है कडाबा कुट्टी मशीन योजना।  Kadba Kutti Machine Yojana 2024 पशुपालकों तथा किसानों के लिए संचालित की जा रही है जिससे वह पशुओं को खिलाने वाले चारे को बारीक और महीन पीस सके और उन्हें मिलाकर पशुओं को खिला सकें । इस Kadba Kutti Machine Yojana 2024 के अंतर्गत चारे को महीन और बारीक पीसने वाली मशीन को किसानों और पशुपालकों को निशुल्क रूप से दिया जाता है जिससे वह चारे को सुनियोजित तरीके से पशुओं को खिला सके और पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रह सके।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Kadba Kutti Machine एक ऐसी मशीन होती है जो पशुओं के चारे को बारीक और महीन काटती है। इस मशीन की सहायता से हरी घास सूखी घास और अन्य कड़बा घासो को महीन और बारीक काट कर मिलाकर पशुओं को खिलाया जा सकता है । यह Kadba Kutti Machine पशुओं के चारे को बारीक काटने के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होती है। पशु जितना महीन चार खाते हैं उतना ज्यादा बेहतर स्वास्थ्यवर्धक लाभ उन्हें मिलता है और इस चारे की वजह से दुधारू पशुओं के दूध में भी इस से वृद्धि होती है।

Kadba Kutti Machine Yojana 2024

Kadba Kutti Machine Yojana 2024 : 20,000 रुपये तक कि सब्सिडी राशि

आमतौर पर किसान और पशुपालक इस Kadaba Kutti Machine को खरीदने से हिचकीचाते हैं। किसान और पशुपालक मशीन को खरीदने में निवेश करने से बेहतर पशुओं को बिना काटा चारा खिलाना ही पसंद करते हैं। परंतु इस मशीन के स्वास्थ्यवर्धक लाभ होने की वजह से अब सरकार Kadba Kutti Machine को सब्सिडाइज दरो पर किसानों के लिए उपलब्ध करवा रही है। किसान और पशुपालक अब सरकार द्वारा मशीन पर ₹20000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं और कडबा कुट्टी मशीन खरीद कर पशुओं को महीन और बारीक चारा खिला सकते हैं।

50,000 से 1 लाख़ महीने हर मिलेंगे SBI से, जानें इस स्कीम के बारे में

कक्षा 11 से 12 में ₹25000 की छात्रवृत्ति और कक्षा 9 से 12 में ₹50000 की छात्रवृत्ति, देखें डिटेल

$550 Average Monthly Checks from SSA: Check Here Eligibility, Payment Date & Claim Process

Kadba Kutti Machine Yojana 2024 के लाभ

  •  Kadaba Kutti Machine Scheme के अंतर्गत प्रत्येक किसान को कुट्टी मशीन खरीदने के लिए ₹20000 की सब्सिडी दी जा रही है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन किसान तथा पशुपालक को बैंक में डीबीटी के द्वारा नाम राशि भेज दी जाएगी ।
  • वहीं इस मशीन के माध्यम से किसान और पशुपालक पशुओं के लिए बारीक और महिन चारे की व्यवस्था कर सकते हैं।
  •  किसान इस Kadaba Kutti Machine के माध्यम से कड़बा घास हरी घास और सूखी घास को महीन काट कर बारीक चारा बना सकते हैं जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर हितकारी लाभ दिखाई देते हैं।
  •  इस योजना के माध्यम से किसान और पशुपालक पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीद कर सकते हैं जिससे उनके आय में भी वृद्धि होती है और दुधारू पशु के दूध में भी वृद्धि देखने को मिलती है जिससे किसान को ही फायदा होता है।

Kadaba Kutti Scheme Eligibility Criteria

कडाबा कुट्टी योना के अंतर्गत आवेदक किसान को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को प्राथमिकता दी जा रही है ।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान और पशुपालक के पास में जमीन और पशुपालन से संबंधित सारे जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है ।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक के पास में कम से कम दो दुधारू पशु होने जरूरी है ।
  • इस योजना में केवल उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाएगा जिनकी आय ₹200000 से कम है
  •  इस योजना के अंतर्गत आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  •  और आवेदक के पास में KYC दस्तावेज होने जरूरी है।

$1300 + $600 OAS Double Payment May 2024: Now Check Eligibility, Deposit Date & Imp Facts

Aadhar Card Update 2024: आधार कार्ड अपडेट है अनिवार्य, बस एक क्लिक से होगा अपडेट

Kadaba Kutti Scheme Documents Required

कडाबा कुट्टी योना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवेदक को मुख्य रूप से संलग्न करने होंगे

  •  आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  •  आवेदक के जमीन के दस्तावेज
  • आवेदक का पशुपालक प्रशिक्षण या पशुपालन संगठन प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का वैध मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Application process under Kadaba Kutti Scheme

 कडाबा कुट्टी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण दर चरण आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को अपने राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेसाइट पर जाना होगा
  • राज्य के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही आवेदक  लोगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है।
  •  पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आवेदक को योजनाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • योजनाओं के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक  के सामने Kadaba Kutti Scheme 2024 का ऑप्शन आ जाएगा आवेदक को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑप्शन पर क्लिक करते ही किसान के सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा ।
  • आवेदक को इस Kadba Kutti Machine Yojana Application Form 2024 को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा

निष्कर्ष: Kadba Kutti Machine Yojana 2024

 इस प्रकार वे सभी किसान और पशुपालक जो अपने खेतों में पशुपालन करते हैं और पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हैं और पशुओं को महीन और बारीक पिसा हुआ चारा खिलाना चाहते हैं वह सरकार द्वारा शुरू की गई इस Kadba Kutti Machine Yojana 2024 का लाभ उठा सकते हैं और Kadba Kutti Machine खरीदने के लिए ₹20000 की सब्सिडी सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Bharti News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment