Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: जानिए योजना का विवरण पात्रता मापदंड और आवेदन प्रक्रिया

 Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: भारत के हर राज्य की परंपरागत कलाओं और शिल्पाकलाओं में हमारी संस्कृति का दर्शन होता है । हर राज्य के पास कुछ विशेष पारंपरिक कलाओं की धरोहर है । इसी क्रम में केरल राज्य भी इस धरोहर का एक विशिष्ट अंग है । केरल में कई सारे ऐसे कारीगर है जो सदियों से परंपरागत शिल्प कलाओं का निर्माण करते आ रहे हैं और ऐसे ही शिल्पकारों की कला उचित मूल्य और उनके परिवारों को वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए पारंपरिक हस्तशिल्पी विशेषज्ञों के लिए टूलकिट अनुदान योजना संचालित की जा रही है।

पारंपरिक शिल्पकारों के लिए टूलकिट अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य उन OBC शिल्पकारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है जो बदलते दौर में भी अपनी कला को सहेज़े हुए हैं। पारंपरिक शिल्पकारों के लिए Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025 के अंतर्गत केरल सरकार केरल के OBC हस्तशिल्प कला विशेषज्ञ को ₹25000 तक की टूल किट वितरित कर रही है ताकि  यह सभी शिल्पकार अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाए और राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी परंपरागत शिल्प कलाओं की उपलब्धि सुनिश्चित कर पाए।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025
Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: उद्देश्य

आज भी देश में OBC की एक बहुत बड़ी आबादी का हिस्सा हस्तशिल्प ,आभूषण निर्माण ,शिल्प कला ,धातु कला ,बुनाई इत्यादि पारंपरिक व्यवसाय कर रही है। परंतु उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार वेतन बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है। इसके विपरीत इन सभी शिल्पकारों को बाजार में मिलने वाली डुप्लीकेट वस्तुओं और उनके कम दामों की वजह से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है ।

पिछले कुछ समय से आधुनिक तकनीक आ जाने की वजह से हाथ से बनी वस्तुओं की मांग में कमी आ रही है क्योंकि हाथ से बनी वस्तुएं काफी महंगी होती है। उसकी तुलना में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बनाई गई वस्तुएं हालांकि परंपरागत नहीं होती परंतु उनके दाम काफी कम होते है।  ऐसी ही तकनीक की वजह से परंपरागत और सांस्कृतिक धरोहरों को संभालने वाले इन मजदूरों में हीनता और अक्षमता की भावना बढ़ती जा रही है और समय के साथ इन मजदूरों का अस्तित्व भी खतरे में आ रहा है।

इन्हीं सारे कारणों को ध्यान में रखते हुए केरल राज्य सरकार ने केरल के OBC शिल्पकारो और हस्तकला विशेषज्ञ को अनुदान देने हेतु टूलकिट अनुदान योजना का क्रियान्वयन शुरू किया है जिसके माध्यम से सरकार केरल राज्य के सभी OBC शिल्पकारों और हस्तकला विशेषज्ञों को हस्तकला क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण वजीफा वही टूलकिट हेतु अनुदान राशि भी प्रदान कर रही है।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: शिल्पकार समुदाय विवरण

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025, जो कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, केरल के शिल्पकार समुदायों को प्रशिक्षण और वजीफा प्रदान करता है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित शिल्पकार समुदाय सम्मिलित किए जाते हैं

  •  विश्वकर्मा (असारी, चेप्टग्रा, कल्लसरी ,कल्थाचन, कम्म्ला कम्सला,कन्नन, करुवन,कीतारन, कोल्लन,मलयाला, कम्मला, मुसारी, पण्डिकम्म्ला, पण्डिहट्टन, पेरूमकोलन, थाचन, विल्कुरूप, विश्वब्राह्मण )
  • सालिया चालिया
  • थोलकोलांस
  • मूपर या कल्लन

Ration Card Mobile Number Update 2025! जानिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया और चुटकियों वाला समाधान

Maharashtra Open Merit Scholarship 2024-25: जाने वित्तीय लाभ और आवेदन प्रक्रिया आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025 : योजना का लक्ष्य

 केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से सरकार कोशिश कर रही है कि इन सभी शिल्पकार समुदायों को नए जमाने की तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए जिसके माध्यम से पहले से ही पारंपरिक कला में पारंगत OBC श्रमिक प्रक्षिशित हो पाते हैं।  इस प्रयास के अंतर्गत राज्य सरकार शिल्पकार समुदायों को बाजारों की जरूरत पूरी करने हेतु तैयार कर रही है ताकि यह सभी शिल्पकार बेहतरीन आर्टवर्क तैयार कर सके और स्वरोजगार सुनिश्चित कर सके।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: योजना के लाभ

  • केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से OBC कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए सरकार ₹25000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
  •  योजना के माध्यम से सरकार केरल राज्य के परंपरागत हस्तशिल्प कला में पहले से ही पारंगत  और अर्ध पारंगत कलाकारों को नया कौशल सीखा रही है जिसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
  • राज्य सरकार भी इस योजना के तहत सम्मिलित कारीगरों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए सब्सिडाइज दरों पर लोन दे रही है।
  • वहीं योजना के अंतर्गत यह भी कोशिश की जा रही है कि सरकार इन परंपरागत शिल्पकारों और कलाकारों को ई-कॉमर्स माध्यम से विशेष प्लेटफार्म भी प्रदान करें ताकि यह  बेहतर बाजार सुविधा हासिल कर पाए वहीं।
  •  राज्य सरकार इन सभी कार्यक्रमों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों हेतु राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एग्जिबिशन भी संचालित कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन विशेष कलाओं की पहुंचे हो सके।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: योजना की विशेषताएं

  •  केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को केरल राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का ही समर्थन दिया जा रहा है।
  •  इस योजना में सभी कारीगरों के खाते में डीबीटी के द्वारा लाभ राशि ट्रांसफर की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
  •  इस योजना में फिलहाल आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है जिसकी वजह से सत्यापन करना और लाभार्थी का चयन करना काफी आसान हो जाता है ।
  • OBC कारीगरों को इसी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उनकी कला में सुधार हो सके।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: योजना के पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ केवल केरल के स्थाई निवासियों को दिया जाएगा।
  •  योजना के अंतर्गत आवेदक का पारंपरिक या कुशल शिल्प कार्य में सक्रिय रूप से सम्मिलित होना जरूरी है ।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के OBC समुदाय के शिल्पकारों का ही चयन किया जा रहा है।
  • आवेदक को 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी आवश्यक है ।
  • इस योजना में उन शिल्पकारों को प्राथमिकता दी जा रही है जो 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव रखते हैं
  •  एवं जिनके परिवार में दो या दो से अधिक बेटियां हैं।
  • योजना के लिए केवल एक परिवार से एक शिल्पकार आवेदन कर सकता है।

Ayushman Bharat Yojana 2025 Cancer Treatment Apply Online: Know the Facilities Available Under the Scheme & Application Procedure

LIC Bima Sakhi Yojana 2025 – महिलाओं को मिलेंगे 15 से 20 हजार रुपये महीना, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करना अनिवार्य है

  • शिल्पकार का आधार कार्ड
  • शिल्पकार का निवास प्रमाण पत्र
  • शिल्पकार का केरल राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • शिल्पकार का बैंक खाता विवरण
  • शिल्पकार के कार्यस्थल की तस्वीर
  • शिल्पकार का पासपोर्ट साइज फोटो

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक शिल्पकारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए संपूर्ण केरल में  त्रिवेंद्रम से एर्नाकुलम और त्रिशूर से कासरगोड जैसे दो विभाग तैयार किए गए हैं।
  • आवेदक शिल्पकार को इन दोनों विकल्पों में से अपने क्षेत्र का चयन करना होगा और बताए गए पते पर आवेदन फॉर्म भेजना होगा ।
  • आवेदन फार्म के साथ आवेदक को सभी दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने होंगे ।
  • आवेदक द्वारा प्राप्त किए गए फॉर्म और दस्तावेज की प्राप्ति के पश्चात प्रारंभिक क्षेत्र जांच के आधार पर एक प्रारंभिक सूची तैयार की जाएगी ।
  • bccd के निदेशक इसके बाद आगे की समीक्षा करेगा।
  • परीक्षा पूरी होने पर उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी और प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद टूल किट और मासिक वजीफा दिया जाएगा।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: आवेदन भेजने के पत्ते

  • त्रिवेंद्रम से एर्नाकुलम: क्षेत्रीय उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग विकास विभाग, सिविल स्टेशन, द्वितीय मंजिल, कक्कड़ एर्नाकुलम 682030
  • त्रिशूर से कासरगोड  : क्षेत्रीय उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग विकास विभाग, सिविल स्टेशन , कोझिकोड 673020

निष्कर्ष: Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025:

इस प्रकार वे सभी परंपरागत OBC वर्ग के हस्तशिल्पकार जो अपने कौशल में और निखार लाना चाहते हैं और राज्य सरकार द्वारा टूल किट अनुदान योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन स्तर और आय में सुधार कर सकते हैं।

bharti-axagi.co.in

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top