KV Admission Form 2025-26: कक्षा 1st से 11th तक की एडमिशन अधिसूचना + आवेदन की डेट शीट जारी, जानें सम्पूर्ण प्रक्रिया

KV Admission Form 202526: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1st में दाखिला हेतु संपूर्ण विवरण अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।  केंद्रीय विद्यालय संगठन ने Class 1st के अंतर्गत 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया हेतु KVS Admission 2025-26 Datesheet भी अधिकारी वेबसाइट पर जारी की है। 

वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1st में करना चाहते हैं वह सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी किया गया संपूर्ण टाइम टेबल (KV Admission Form 2025-26 Timetable) और विवरण प्राप्त कर सकते हैं और बच्चों के एडमिशन हेतु संपूर्ण तैयारी भी पूरी कर सकते हैं।

KVS Admission Form 2025-26 सम्पूर्ण जानकारी

जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय संगठन देश का एक जाना माना विद्यालय संगठन है।  इस विद्यालय संगठन में कक्षा 1ली में दाखिला ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। इसके पश्चात लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन गठित किया जाता है।  वह सभी छात्र जिनका नाम इस लॉटरी प्रक्रिया में निकलता है उन्हें ही केंद्रीय विद्यालय संगठन में सीट रिजर्वेशन करनी होती है और फीस जमा कर दस्तावेज सत्यापन के पश्चात KVS Admission 2025-26 करना होता है ।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 1ली में दाखिला हेतु संभावित कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी है जिसके अंतर्गत KVS Admission Registration 2025-26 की शुरुआत, पंजीकरण की अंतिम तिथि ,अनंतिम  सूची की घोषणा, दस्तावेज सत्यापन तिथि और कक्षाओं के आरंभ हेतु संपूर्ण विवरण जारी कर दिया गया है। अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन सभी विवरण को देख सकते हैं और बच्चों के दस्तावेज तैयार कर रख सकते हैं।

PM Anuprati Coaching Yojana 2024: मुफ़्त कोचिंग सुविधा+ ₹40,000 की सहायता+किराया, इस तरह भरें आवेदन फॉर्म

Railway Apprentice Vacancy 2024: रेलवे में 1785 पदों पर भर्ती शुरू, डायरेक्ट आवेदन करें – लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024

KVS Class 1 Admission 2025-26

एडमिशन के इच्छुक अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा वर्ष 2025-26 में कक्षा 1ली में प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरना होगा । यह आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही गठित की जाएगी जिसमें उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वे सभी अभिभावक  जो अपने बच्चों का दाखिला KVS Class 1st में करना चाहते हैं उन सभी के लिए जरूरी होगा कि वह अपने संपूर्ण दस्तावेज, बच्चों के संपूर्ण दस्तावेज, बच्चों का पहचान प्रमाण पत्र ,आयु प्रमाण पत्र और संपूर्ण सटीक जानकारी दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर ही अपलोड करें ।

जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा Class 1st में प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से ही गठित किया जाता है जिसके लिए किसी प्रकार के लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती । हालांकि कक्षा 6 वीं और 8 वी में दाखिला के लिए लिखित परीक्षाएं गठित की जाती है जिसका संपूर्ण विवरण जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

KVS Class 1 Admission Process Important Dates

केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा पहली में दाखिला प्रक्रिया गठित करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की सूचना इस प्रकार जारी की है. हालांकि यह सारी तिथियां अस्थाई रूप से निर्धारित की गई है जिनमें आवश्यकता अनुसार फेर बदल किया जा सकता है

आयोजनतिथियां
पंजीकरण शुरूअप्रैल 2025
पंजीकरण अंतिम तिथिअप्रैल 2025
Kvs class 1st lottery list जारीमई 2025
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रियामई 2025
कक्षा आरंभजून 2025

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आधिकारीक वेबसाइट पर यह अधिसूचना जारी कर दी है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन Class 1st में प्रवेश हेतु विज्ञापन अप्रैल के माह जारी कर देगा।  वहीं KVS Admission Registration 2025-26 प्रक्रिया भी अप्रैल के माह में आरंभ हो जाएगी । इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन है यह भी साफ कर दिया है कि पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची अप्रैल के पहले, दूसरे और तीसरे सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी । कुल मिलाकर मई के माह तक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया आरंभ कर दिए जाएंगे और सीट आंबटन के पश्चात कक्षा का आरंभ जून माह से हो जाएगा।

SBI SCO Vacancy 2024: SBI में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, लास्ट डेट 12 दिसंबर 2024

Apply Online FCI Vacancy 2024, Vacancies, Eligibility, and Check Deadline at fci.gov.in Notification PDF

Eligibility for KVS 1st Class Admission

 केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1ली में दाखिला हेतु निम्नलिखित पात्रता मापदंड अभिभावकों को जाँचने होंगे

  • केंद्रीय विद्यालय संगठन में भारतीय नागरिक और भारत में रहने वाले विदेशी बच्चे दोनों को ही दाखिला दिया जाता है।
  •  इस विद्यालय संगठन में कक्षा पहली में दाखिला के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी जरूरी है ।
  • वही दिव्यांग बच्चों के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।

kendriya vidyalaya sangathan class 1st admission process

केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1 ली में दाखिला के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करने होगी

  •  सबसे पहले अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अभिभावकों को New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • KVS Admission 2025 New Form के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावकों को OTP के द्वारा सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावकों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और KVS Admission 2025 Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  •  इसके पश्चात अभिभावकों को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात अभिभावकों को अपने पसंद के 3 स्कूलों का चयन करना होगा।
  •  तीन स्कूलों का चयन करने के पश्चात अभिभावकों को फिर से OTP सत्यापित करना होगा और सबमिशन कोड नोट कर लेना होगा ।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला KVS में करना चाहते हैं वह जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर पाएंगे।  वहीं के अतिरिक्त जानकारी के लिए अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारीक वेबसाइट पर भी वीज़िट कर सकते हैं ताकि आने वाले दिनों के अंदर अभिभावक संपूर्ण दस्तावेज तैयार कर ले और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सके।

Bharti Axa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment