KVS Admission 2025-2026: भरें फॉर्म, इन डाक्यूमेंट्स को तुरंत करें तैयार, जानिए यहाँ सभी जानकारी !

KVS Admission 2025-2026: केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष KVS Vidhyalaya Sanghathan में प्रवेश प्रक्रिया जारी की जाने वाली है। जिसके लिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ता है। केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा पहली में होने वाली प्रवेश (KVS Admission 2025-2026) प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकारे जाते हैं। वहीं कक्षा 2nd से 12th तक के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं । वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों को कक्षा पहली में केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलवाने चाहते हैं वह केंद्रीय विद्यालय द्वारा जल्द ही शुरू की जाने वाली दाखिला (KVS Admission 2025-2026) प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

जैसा की हम सब जानते हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन देश का एक जाना माना शैक्षणिक संगठन है, जहां पर दाखिला लेना प्रत्येक छात्र का सपना होता है । वहीं प्रत्येक अभिभावक भी यही चाहता है कि उसके बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में हो । यदि आप भी अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो आपके लिए भी आज के इस लेखKVS Admission 2025-2026 में हम कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएँ लेकर आए हैं। जानकारी के लिए बता दे वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला कक्षा 1st में करवाना चाहते हैं वह केंद्रीय विद्यालय द्वारा जल्द ही शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के तिथि 1 अप्रैल 2025 से शुरू की जा सकती है।

KVS Admission 2025-2026

कुछ समय में जारी की जाने वाली KVS Admission 2025-2026 अधिसूचना के अंतर्गत Central School ने कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण भी उपलब्ध करवाया है, यह इस प्रकार से है

कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रारंभ1 अप्रैल ( अनुमान )
कक्षा 1 के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि1 अप्रैल ( अनुमान )
प्रतीक्षा सूचीअप्रैल 2025 ( अनुमान )
अनारक्षित सीटों  के लिए चयनित सूची की घोषणाअप्रैल 2025 अप्रैल 2025 का अंतिम सप्ताह ( अनुमान )
RTE और sc, st, obc के लिए दूसरी अधिसूचनाअप्रैल 2025 ( अनुमान )
कक्षा 2 से आगे के लिए पंजीकरणअप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह तक ( अनुमान )
कक्षा 2 से आगे की सूची की घोषणाअप्रैल 2025 ( अनुमान )
कक्षा 2 से आगे का प्रवेशजून 2025 ( अनुमान )
ग्याहरवीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाओं में प्रवेश10 वीं के परिणाम जारी होने के 10 दिनों के भीतर
दसवीं कक्षा के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि10 वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर
ग्याहरवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण10 वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर
गैर kv छात्रो के लिए सीट पर प्रवेश11 विं कक्षा में kv के छात्रों के प्रवेश के बाद
11 वीं में प्रवेश की अंतिम तिथीCbse द्वारा 10 वीं 10 वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने की तारिख के 30 दिन के भीतर

KVS 1st Class Admission Form ऑनलाइन माध्यम से आवेदन

Kendriya Vidyalaya Class 1st के लिए आवेदन स्वीकारने के पश्चात लॉटरी के माध्यम से और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली के माध्यम से छात्रों का चुनाव करती है और उन्हें KVS Class 1st में दाखिला दिया जाता है ।KVS Admission 2025-2026 के समय अभिभावकों को छात्रों और माता-पिता के महत्वपूर्ण दस्तावेज विद्यालय में जमा करने होते हैं और विद्यालय का दाखिला शुल्क भी भरना पड़ता है।

SBI PO Notification 2024: Check PO Pre + Mains Dates, Form, Exam Pattern, Syllabus @sbi.co.in

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024 : Check Eligibility, Benefits, Apply Online, @sewayojan.up.nic.in

KVS Admission 2025-2026 Eligibility

केंद्रीय विद्यालय में वर्ष 2025-2026 के सत्र में दाखिला लेने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड जांचने आवश्यक होते हैं

  • छात्र आवश्यक रूप से भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  •  भारत में बसे हुए विदेशी नागरिक भी KV में प्रवेश ले सकते हैं ।
  • केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा तय की गई आयु सीमा के आधार पर ही दाखिला दिया जाता है।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयु सीमा की सूची (KVS Admission 2025-2026 Age List)

कक्षा 16-8  वर्ष
कक्षा 27-9 वर्ष
कक्षा 37-9वर्ष
कक्षा 48 -11वर्ष
कक्षा 59-11वर्ष
कक्षा 610- 12वर्ष
कक्षा 711-13वर्ष
कक्षा 812-14वर्ष
कक्षा 913-15वर्ष
कक्षा 1014- 16वर्ष

KVS Admission Age 2025-2026: KV में आयु सीमा से जुड़े जरूरी तथ्य

  • केंद्रीय विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के मामले में आयु सीमा में अधिकतम 2 वर्ष की छूट दी जाती है।
  •  इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आयु सीमा का कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाता ।
  • वे सभी बच्चे जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं उन सभी को 11वीं में बिना आयु सीमा  के प्रवेश दे दिया जाता है।
  •  वहीं केंद्रीय कक्ष विद्यालय संगठन में 12वीं में प्रवेश के लिए भी आयु सीमा की कोई शर्त नहीं रखी जाती 11वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रों को 12वीं में दाखिला दे दिया जाता है।

How to Apply for KVS Admission 2025-2026 for 1st Class?

  • केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1st के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर KVS New Registration 2025 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को KVS Admission 2025-2026 भरना होगा।
  • KVS Admission 2025-2026 भरने के पश्चात अभिभावकों को छात्र के दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • फॉर्म भरने के दौरान अभिभावकों को स्कूल की सूची में से तीन स्कूल का चुनाव करना होता है।
  •  इसके पश्चात अभिभावकों को प्रवेश पत्र जमा करने के टैब पर क्लिक करना होता है।
  •  इस तरह वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला कक्षा पहली में केंद्रीय विद्यालय संगठन में करवाना चाहते हैं वह एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं।

Canada Grocery Rebate Payment 2024: Check Eligibility, Next Payment Date & Status, @canada.ca

Uttarakhand Bhu Kanoon: उत्तराखंड में जमीन नहीं खरीद पाएंगे बाहरी लोग, नया कानून

PM Yashasvi Scholarship 2024: विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति, भरें ऑनलाइन फॉर्म (Applications open)

How to Fill KVS Admission Form 2025 for 2nd Class?

 केंद्रीय विद्यालय संगठन में KVS Class 2nd से आगे के लिए प्रवेश फार्म भरने हेतु आवेदकों को निम्नलिखित चरण का पालन करना होगा

  •  सबसे पहले अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय स्कूल के कार्यालय से कक्षा दूसरी और उसके आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश फार्म प्राप्त करना होगा।
  •  इसके पश्चात अभिभावकों को प्राप्त किए गए KVS Admission Form 2025-2026 को बहुत ही सावधानी से भरना होगा।
  •  फॉर्म भरने के पश्चात अभिभावकों को बच्चों के दस्तावेज उनकी तस्वीर के साथ फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे और विद्यालय के कार्यालय में जमा करना होगा ।
  • इस प्रकार अभिभावक कक्षा दूसरी से आठवीं के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

निष्कर्ष: KVS Admission 2025-2026

इस प्रकार वर्ष 2025-2026 के सत्र के लिए अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला (KVS Admission 2025-2026) केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत करवा सकते हैं। दाखिले की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो सकती है और आवेदन तिथि से 21 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया जारी रहेगी। आवेदकों से निवेदन है कि वह अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और बच्चों के दाखिले को सुनिश्चित करें । अधिक जानकारी के लिए अभिभावकों से निवेदन है कि वह केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा नजदीकी शाखा पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

bhartiaxa

Leave a Comment