Modi 3.0 Budget 2024: मध्यम वर्ग को मिलेगी टैक्स में राहत, ये है पूरा प्लान

Modi 3.0 Budget 2024, Union Budget 2024: केंद्र में मोदी 3.0 सरकार बनने के बाद से ही देश की सारी मिडिल क्लास फैमिली और बिजनेस फैमिली की नजरे अब सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले Modi 3.0 Budget, Union Budget 2024 पर लगी हुई है। कहा जा रहा है कि Modi 3.0 Budget 2024 की Cabinet Ministry वर्ष 2024-25 का Union Budget July 2024 के माह में पेश करने वाली है ।

इस Union Budget July 2024 के अंतर्गत मोदी सरकार निश्चित रूप से करदाताओं और मिडिल क्लास परिवारों की आर्थिक अवस्था को ध्यान में रखकर Modi 3.0 Budget 2024 बनाने वाली है ।वहीं वर्ष 2024 का यह New Union Budget 2024 देश भर के इंडस्ट्री और फार्मिंग कम्युनिटीज को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

Modi 3.0 Budget 2024 Union budget 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 का interim budget सरकार बनने से पहले पेश किया गया था। हालांकि उस बजट में अंतिम बजट होने की वजह से सरकार कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाई थी । अब केंद्र में नई सरकार आने के बाद union budget july 2024 में पेश किया जाएगा ।जिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि कुछ अपेक्षित बदलाव जरूरी रूप से किए जाएंगे। 2024-25 के interim budget के दौरान सरकार जो निर्णय नहीं ले पाई थी वह अब मोदी 3.0 आ जाने पर यूनियन बजट के दौरान लिए जाएंगे।

करदाताओ के लिए क्या है खास

मोदी 3.0 के new union budget में उम्मीद की जा रही है के नए और व्यापक फैसले लिए जाएंगे जिसमें करदाताओं को नई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ ही नई व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त कटौती भी करदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी । जानकारी के लिए बता दे कुछ समय पहले ही कर की कटौती सीमा को 150000 से बढ़कर ₹200000 कर दिया गया था और अब मोदी 3.0 के new union budget के दौरान उम्मीद की जा रही है कि फिर से इस कटौती सीमा को बढ़ाया जाएगा जिससे करदाता नई टैक्स रेजीम को चुनने के लिए प्रोत्साहित हो सके।

PM Scholarship Yojana 20,000 Rs: सरकार दे रही है ₹20,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह चेक करें लिस्ट

UGC NET 2024 Cut Off Marks: इतने नंबर लाकर सिलेक्शन होना पक्का, तुरंत चेक करें

कर्मचारियों को ख़ुशख़बरी! सैलरी में बढ़ोतरी का आया नया प्रपोजल, वेतन दरों में संशोधन अपडेट

SSC CGL 2024 Notification PDF: Check out the Online Form, Eligibility, Apply Online 27 July 2024 & Exam Date

Modi 3.0 Budget 2024 से हैँ सबको उम्मीदें

वही बजट 2024 में उम्मीद की जा रही है कि भारत के पूरे income tax regime को और बेहतर बनाया जाएगा जिसमें निम्न आय वर्ग को ध्यान में रखकर करों को कम करने की कोशिश की जाएगी जिससे निम्न वर्ग पर बोझ कम पड़े और उनकी आय में वृद्धि हो । जैसा कि हम सब जानते हैं वर्तमान में income tax slab 3 लाख रुपए से अधिक आय के लिए 5% से शुरू हो रही है वहीं 15 लाख रुपए से अधिक आय के लिए 30% से शुरू हो रही है।  ऐसे में उम्मीद की जा रही है के इन आयकर दरों में भी सरकार द्वारा विशेष छूट दी जाएगी और आयकर दरों के लिए new slab बनाई जाएंगे जिससे निम्न आय वर्ग को निश्चित रूप से फायदा पहुंचेगा।

IBPS Clerk 2024 Notification PDF: भरें IBPS फॉर्म, जानें नोटिफिकेशन से लेकर सिलेक्शन

Kotak Junior Scholarship 2024: सरकार दे रही 73,500 की स्कॉलरशिप, Apply Now डायरेक्ट लिंक

Aspire Leaders Scholarship 2024: ₹8,00,000 की छात्रवृत्ति, आज ही करें आवेदन, लास्ट डेट 3 जुलाई

महंगाई को कम कर GDP बढ़ाने का प्रयत्न

Modi 3.0 Cabinet Ministry के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण new union budget की पूरी तैयारी कर चुकी है। ऐसे में इस union budget के अंतर्गत देश में उद्योगों में तेजी लाने और महंगाई दर को नियंत्रण में करने का पूरा अध्याय निर्धारित किया गया है। उम्मीद की जा रही है के वर्ष 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाई जा सके जिससे भारत को विकसित भारत का दर्जा मिल सके। इसी क्रम में अब सरकार लगातार या कोशिश करेगी कि महंगाई दर को किसी तरह से नियंत्रण में लाया जा सके और ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट के आंकड़े को ऊपर पहुंचा जा सके

कुल मिलाकर आने वाले New Budget में उम्मीद की जा रही है कि करदाताओं को निश्चित रूप से राहत उपलब्ध करवाई जाएगी । वही आयकर प्रणाली में भी कुछ ना कुछ बदलाव जरूर किए जाएंगे । इसके अलावा सरकार राजकोषीय समीकरण पर भी ध्यान देने का मन बना चुकी है जिसमें राजकोषीय घाटे को कम कर महंगाई दर को कंट्रोल में लाने का प्रयास किया जाएग। इसी  के साथ कर की आय सीमा को भी 3 लाख से बढ़कर ₹500000 तक किया जा सकता है।

इसके अलावा Financial Experts का मानना है कि आने वाले बजट प्रपोजल के अंतर्गत सरकार को घर के स्वामित्व को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र 24b के अंतर्गत interest limit को 2 लाख से बड़ा कर 3 लाख रुपए कर देना चाहिए ,जिससे की रियल स्टेट में विस्तार हो सके।यह  निश्चित ही देश के लिए एक फायदेमंद सौदा साबित होगा जिससे देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा और रियल एस्टेट क्षेत्र में विकास हो सकेगा।

निष्कर्ष: Modi 3.0 Budget 2024, Union Budget 2024

कुल मिलाकर वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजुलाई के तीसरे सप्ताह में संसद में पेश किया जाएगा जिसमें अंतरिम बजट के दौरान जिन निर्णय को लेने से सरकार चूक गई थी उन निर्णय को लिया जाएगा और चुनावी नतीजे के बाद का यह सातवां ब देश में क्या परिवर्तन लाएगा और करदाताओं के लिए इस बजट में क्या होगा यह जल्द ही पता चल जाएगा।

Bharat News

Leave a Comment