NCERT New Syllabus For 11 Subjects: National Council of educational research and training ने कक्षा 11 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 28 नए पाठ्यक्रम बनाए हैं ।यह पाठ्यक्रम कुल 11 विषयों को मद्देनजर रखते हुए तैयार किए गए हैं। National Council of Educational Research and Training द्वारा इन सभी 28 सिलेबस को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया हैं जिसका छात्र आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे NCERT की तरफ से कक्षा 11th और 12th के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने हेतु NCERT ने 11 विषयों के 28 अलग-अलग पाठ्यक्रम बनाए हैं और इन्हें आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। जिससे देश के सारे बच्चे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आसानी से पाठ्यक्रम एक्सेस कर पाएंगे और इन 11 विषयों की पढ़ाई वर्चुअल मोड में कर सकेंगे। इस नई प्रक्रिया को शुरू करने के पीछे NCERT का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को इन 11 विषयों के मूल को समझने का भरपूर मौका उपलब्ध करवाना ,ताकि छात्र उपलब्ध करवाए गए सारे सामग्री और विषयों को बेहतर तरीके से समझ सके और सेल्फ स्टडी का महत्व समझते हुए खुद ही इन विषयों की तैयारी कर सके।
NCERT New Syllabus For 11 Subjects बनाने का मुख्य लक्ष्य
छात्रों को रटने की बजाय शोध की तरफ प्रेरित करने के लिए इस नए कदम को एनसीईआरटी NCERT ने हाल ही में उठाया है । एनसीईआरटी के अंतर्गत विशेष अधिकारियों ने मिलकर इन 11 विषयों के 28 विभिन्न सिलेबस (NCERT New Syllabus For 11 Subjects) उपलब्ध करवाए हैं। इसके लिए कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा तैयार की गई है जिसे पोर्टल पर अलग-अलग चरणों में संचालित किया जाएगा। 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी इन कक्षाओं में 11वीं के बच्चे एकाउंटेंसी, बिजनेस, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल ,गणित ,भौतिक ,मनोविज्ञान, अंग्रेजी ,समाजशास्त्र जैसे पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे और इसकी पढ़ाई विस्तारित रूप से संपन्न कर सकेंगे।
CSIR NET June Registration 2024 (Started) – यूजीसी नेट जून 2024 फॉर्म भरने से लेकर सिलेक्शन तक जानें
रट्टा मारने की जगह पर समझ कर पढाई करेंगे छात्र
आमतौर पर हमने देखा होगा कि छात्र विषयों को समझने की बजाय बेहतर अंक लाने के लिए प्रश्न उत्तर अथवा केवल जरूरत भर की जानकारी का रट्टा मार लेते हैं जिससे प्रैक्टिकल बेसिस पर छात्र की समझ कम रह जाती है। छात्र केवल अच्छे अंक लाने के लिए ही पढ़ाई करते हैं और मूल पाठ्यक्रम से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों को शोध कार्य हेतु प्रेरित करने के लिए तथा विषयो हेतु संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए इस प्रकार की वर्चुअल मोड को शुरू किया गया है । जहां छात्र इन विषयों से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन माध्यम से हासिल कर पाएंगे। जिसे हासिल करने के लिए छात्रों को कहीं भी जाना नहीं पड़ेगा। छात्र आमतौर पर घर बैठे ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए इस पोर्टल पर लॉगिन कर वर्चुअल मोड में क्लासेस अटेंड () कर पाएंगे।
छात्रों के वर्चुअल मोड क्लासेस के लिए NCERT ने 11 विषयों के 28 सिलेबस (NCERT New Syllabus For 11 Subjects) तैयार किए हैं। जिसे तैयार करते हुए NCERT में छात्रों की शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखा है ।और कुछ इस तरह से इन कोर्सेज को तैयार किया गया है कि छात्र इसे जानकारी हासिल कर अपने करियर को और बेहतर कर।
हाल ही में एनसीईआरटी NCERT की तरफ से सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल को लेटर जारी किया गया है जिसमें एनसीईआरटी ने कक्षा 11 वीं और 12वीं के छात्रों को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए आदेश दे दिए हैं इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम Study Web Active Learning for Young Inspiring Minds अर्थात swayam रखा गया है। इस स्वयंम प्लेटफार्म को भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है। जहां ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
22 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक उपलब्ध करवाया जाऐगा पाठ्यक्रम
छात्र इस स्वयं पोर्टल पर Login कर इन सभी कोर्सेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स छात्रों के लिए 22 अप्रैल से 30 सितंबर तक की पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए हैं। पोर्टल 1 अक्टूबर 2024 को बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए छात्रों से निवेदन है कि कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र इस स्वयं पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात इन सभी कोर्सेज का लाभ उठाएं और digital learn interactive learning का फायदा प्राप्त करें।
Ncert Class 11th 12th Online Courses किस प्रकार ज्वॉइन करें?
- NCERT कक्षा 11वीं 12वीं Join Online Courses करने के लिए सबसे पहले छात्रों को swayam.gov.in इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के पश्चात छात्रों को कोर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- कोर्स के लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को फ्री एनरोलमेंट के लिंक (Links for free enrollment) पर क्लिक करना होगा।
- एनरोलमेंट करने के बाद छात्रों कंटेंट सीखे या एक्टिविटीज पूरी करें कि ऑप्शन पर क्लिक कर अपने आवश्यकता अनुसार कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं ।
- और आखिर में फाइनल असेसमेंट के पश्चात कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष: NCERT New Syllabus For 11 Subjects
इस प्रकार वे सभी छात्र जो कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थी हैं और विभिन्न विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं वह सभी डिजिटल तरीके से पढ़ाई पूरी करने के लिए NCERT द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर लॉगिन कर इन सभी कोर्सेज को एक्सेस कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।