NEET MDS Result 2024 का रिजल्ट करें चेक @natboard.edu.in

NEET MDS Admit Card 2024: NEET MDS Exam 2024 के लिए आधिकारिक NEET MDS Result 2024 जारी होने की तारीख 18 अप्रैल 2024 है। NEET MDS Result 2024 में व्यक्ति का नाम, श्रेणी, स्कोर और योग्यता स्थिति शामिल है। प्रवेश परीक्षा के लिए NEET MDS cut-off marks 2024 घोषित किए जाएंगे। जो लोग 18 मार्च 2024 को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे इसकी सहायता से अपना NEET MDS Result 2024/scorecard देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET MDS Exam 18 मार्च को पूरी हो चुकी है. यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पूरे भारत के करीब 56 शहरों में आयोजित की गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा NEET MDS 2024 Exam 18 मार्च, 2024 को आयोजित की गई है। परीक्षा का NEET MDS Result 2024 कठिन स्तर का बताया जा रहा है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष का परीक्षा परिणाम उच्च स्तरीय रहने वाला है।

NEET MDS 2024 Result कैसे डाउनलोड करें:

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) nbe.edu.in या natboard.edu.in खोलें।
चरण 2: अब आपको NEET MDS 2024 Result टैब पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: NEET MDS 2024 Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 4: आपके सामने रोल नंबर के साथ परिणामों की एक सूची खुल जाएगी।
चरण 5: आप अपना रोल नंबर सूची में मिलान कर सकते हैं उसके बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

NEET MDS Result 2024 के बाद क्या?

NEET MDS Result 2024 और NEET MDS Scorecard 2024 की घोषणा के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) MCC की ओर से NEET MDS Counseling 2024 का आयोजन करेगा। जो लोग NEET MDS Examination के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण करते समय आपको अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज भरने होंगे। अभ्यर्थियों को परिणाम, मेरिट सूची, सीटों के आरक्षण और अन्य मानदंडों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। NEET MDS Counseling Schedule जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

NEET MDS Admit Card 2024 Download

वे सभी अभ्यर्थी जो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के अंतर्गत होने वाली NEET MDS 2024 Exam में सम्मिलित होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मार्च 2024 से अपने NEET MDS Admit Card 2024 Download कर प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने बताया है कि NEET Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे और किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों तक एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रिडेंशियल्स के आधार पर इन NEET MDS Hall Ticket 2024 को डाउनलोड करना पड़ेगा।

जैसा कि हम सब जानते हैं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में डेंटल डिपार्टमेंट के अंतर्गत दाखिला लेने वाले छात्र MDS की एंट्रेंस परीक्षा देते हैं । MDS Entrance Exam 2024 देने के पश्चात छात्रों का चयन पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल डिपार्टमेंट में होता है।  नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन के अंतर्गत होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से BDS उत्तीर्ण छात्र MDS की इस एंट्रेंस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे NEET MDS 2024 की परीक्षा 18 मार्च 2024 को होने वाली है। हालांकि कई छात्र संगठन ,डॉक्टर और ग्रेजुएट इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग उठा रहे हैं परंतु फिर भी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि 15 मार्च तक इस परीक्षा के NEET MDS Admit Card 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

NEET MDS Admit Card 2024 Download करने से पहले पढ़ लें दिशा निर्देश

वे सभी छात्र जो NEET MDS 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन सभी के पास में परीक्षा में बैठने हेतु NEET MDS Admit Card 2024 होना आवश्यक है । जिन छात्रों के पास में एडमिट कार्ड नहीं होना होगा उन छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा । इसी के छात्रों के एडमिट कार्ड में परीक्षा में केंद्र से जुड़े संपूर्ण विवरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे ,इसके अलावा एडमिट कार्ड में ही परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह एडमिट कार्ड में यदि किसी प्रकार की विसंगति देखते हैं तो जल्द से जल्द उसमें सुधार करवा ले। इसके अलावा एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पेस्ट करना पड़ेगा।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अभ्यर्थियों से निवेदन किया है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित उपलब्ध कराए गए सारे दिशा निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़े और उसके पश्चात ही अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।

NEET MDS admit card 2014 महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
Neet mds एडमिट card 202415 मार्च 2024
Neet mds exam 202418 मार्च 2024
परिणाम जारी18 अप्रैल 2024

NEET MDS Admit Card 2024 किस प्रकार डाउनलोड करें?

NeeT MDS 2024 की परीक्षा के लिए NEET MDS Admit Card 2024 डाउनलोड करने हेतु छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले छात्रों को NEET MDS 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात छात्रों को पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  लॉगिन करने के बाद में छात्रों को NEET MDS Admit Card 2024 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड यूजर  दर्ज करना होगा।
  • आईडी पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात छात्रों के सामने उनका एडमिट कार्ड आ जाता है छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा।

NEET MDS 2024 Hall Ticket में फोटो पेस्ट करने के निर्देश

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने  के साथ छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो पेस्ट करना होगा।
  •  छात्रों की जानकारी के लिए बता दे यह फोटो 35 ×45 mm का होना चाहिए, जिसमें छात्र का 75% चेहरा और सिर दिखाई दे।
  •  फोटो के नीचे छात्र को फोटो का नाम और तारीख भी बतानी होगी ।
  • फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना आवश्यक है ।
  • वही फोटोग्राफ को प्रिंट करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 600 डीपीआई रेजोल्यूशन वाले कागज का उपयोग करना होगा।

NEET MDS Admit Card 2024 विवरण

आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात छात्रों को एडमिट कार्ड में उपलब्ध कराए विवरण भी चेक करने होंगे । एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराए गए विवरण इस प्रकार होते हैं ।

  • छात्र का व्यक्तिगत विवरण
  •  छात्र का परीक्षा विवरण
  •  छात्र के परीक्षा केंद्र का विवरण
  •  और परीक्षा के दौरान पालन करने वाले दिशा निर्देशों का विवरण

Correction in NEET MDS Admit Card 2024

किसी प्रकार की विसंगती दिखाई दे तो करें NBE से सम्पर्क

यदि छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती या विसंगति दिखाई देती है तो उन्हें जितना जल्दी हो सके नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से संपर्क करना होगा और एडमिट कार्ड में की हुई गलती को सुधारवाना होगा । यदि छात्रों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो छात्र नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं । NBE के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं : 1800 11 1700 / 1800 11 1800

निष्कर्ष: NEET MDS Admit Card 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जो आने वाली 18 मार्च 2024 को NEET MDS 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होना होने वाले हैं उन सभी के लिए यह जरूरी है कि वह 15 मार्च 2024 के दिन NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और उपलब्ध कराए गए NEET MDS Admit Card 2024 Download कर अपने पास सहेज कर रखें ।

bhartiaxa

Leave a Comment