NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration: चॉइस फिलिंग से लेकर परिणाम तक का सम्पूर्ण विवरण यहाँ देखिए!

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration Dates: Medical counselling committee के द्वारा देशभर में NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया गठित की जा रही है। जानकारी के लिए बता कि दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगें। अब NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration के लिए 26 सितंबर से आवेदन स्वीकारने शुरू किये जाएंगें।

वहीँ तीसरे चरण की काउंसलिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration प्रक्रिया हेतु सीट लॉकिंग और पंजीकरण प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration
NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration

मेडिकल काउंलिंग कमेटी (MCC) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक स्तर पर विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET काउंसलिंग 2024 शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration शुरू कर दिए जाएंगें।

चूंकि MCC काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है, इसलिए उम्मीदवार 02 अक्टूबर, 2024 तक MCC के पंजीकरण पोर्टल https://mcc.nic.in/ पर अपने आवश्यक दस्तावेज और विवरण अपलोड करके अपनी औपचारिकताएँ पूरी कर सकते हैं और NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल, आवश्यक दस्तावेज, पंजीकरण लिंक और अधिक से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी की जाँच करने के लिए लेख पढ़ें।

Overview of NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration

Conducting OrganizationMedical Counselling Committee (MCC)
CounsellingNEET UG 2024
Course OfferedMBBS and BDS courses
Academic Year2024-25
NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration Dates26th Sep-02nd October, 2024
NEET 2024 Counselling Registration Fee₹1000/for General/OBC/EWS candidates, ₹ 500/for SC/ST/PwD candidates
NEET 2024 Counselling Process1. Registration 2. Choice Filling 3. Seat Allotment 4. Uploading of Documents 5. College Reporting
NEET Counselling Official Websitehttps://mcc.nic.in/

New Swarnima Scheme for Women: Access loan of up to ₹2,00,000/- at an annual interest rate of 5% | Check Eligibility, Benefits, Apply process & more.

NMMS Application 2024-25 Form: Check Eligibility, Exam Date, Application Dates, @scholarships.gov.in

PM देंगे लड़कियों को 36000 और लड़को को 30000, ऐसे भरें फॉर्म ऑनलाइन

NEET UG Counselling 2024 Seat Details

NEET UG 2024 के इस पूरे क्रम में हाल ही में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा उपलब्ध सीटों को बढ़ाने पर भी निर्णय जारी कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा 614 नई सीट राउंड 2 के अंतर्गत जोड़ दी गई है वहीं 6000 वर्चुअल सीट भी राउंड 2 के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई है।

अर्थात अब मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा राउंड 2 में नई सीटें जोड़ी जा चुकी है जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों के आवेदन स्वीकारे गए। यह नई सीटें आंध्र प्रदेश ,महाराष्ट्र, तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज में जोड़ी गई है जो इस प्रकार से है:-

  • मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हैदराबाद एमबीबीएस 200 सीट
  • मल्ला रेड्डी मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन हैदराबाद एमबीबीएस 200 सीट
  • मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस हैदराबाद बीडीएस 100 सीट
  • मल्ला रेड्डी डेंटल कॉलेज फॉर वूमेन हैदराबाद बीडीएस 100 सीट
  • जिसके बारे में संपूर्ण विवरण मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्धि करवा दिया गया है।

NEET UG Counselling 2024 में जोड़ी गयी 614 नई सीट!

पाठकों की जाकारी के लिए बता दें की NEET UG Counselling 2024 के अंतर्गत हाल ही में नई जोड़ी गई नई सीटों के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में 7 नई सीट ,महाराष्ट्र के चार कॉलेज में 7 नई सीट  तेलंगाना के आठ कॉलेज में 600 नई सी जोड़ी गई है। हालांकि तेलंगाना के कॉलेज में 600 में से 300 सीटें केवल महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।

वहीं mcc ने एमबीबीएस, बीडीएस ,बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड के लिए भी 6947 वर्चुअल सीटों को भी जोड़ने का ऐलान कर दिया था। अर्थात अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह ,आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़ ,छत्तीसगढ़ ,दादरा नगर हवेली, दिल्ली ,गोवा ,गुजरात, हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर ,झारखंड, कर्नाटक ,केरल, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,मणिपुर ,मिजोरम ,नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, पंजाब ,राजस्थान ,तमिलनाडु ,तेलंगाना, त्रिपुरा ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में वर्चुअल सीटों को जोड़ा गया है।

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Schedule

जैसा कि हमने आको बताया NEET UG काउंसलिंग के तीसरे चरण की प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू की जाने वाली है। NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 02 अक्टूबर, 2024 है।

  •  चॉइस फिलिंग की तिथि 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर है।
  •  NEET UG counselling 2024 के अंतर्गत सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 02 अक्टूबर, 2024 को गठित की जाएगी।
  • वहीं NEET UG Counselling 2024 Round 3 Result 05 अक्टूबर, 2024 तक जारी किए जाएंगे।
  • वे सभी छात्र जिन का सिलेक्शन हो जाता है उन्हें आंबटित संस्थानों पोस्टिंग के लिए 06 से 12 अक्टूबर के बीच में उपस्थित होना आवश्यक है।

[7500+ Posts] Delhi Police Constable Recruitment 2024: Check Application Form, Eligibility, Exam Date, @delhipolice.gov.in

Tata Capital Pankh Scholarship 2024-25: Check Eligibility, Application Dates, Selection Details, Here

SSDI September Payment 2024: Check Eligibility, SSDI Schedule, Payment Dates, @ssa.gov

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration Procedure

  • NEET UG Counselling 2024 Round 3 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया गठित करने हेतु सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में शुल्क भरना होगा और पंजीकरण करना होगा।
NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration
  • इसके पश्चात  उम्मीदवार अपने पसंद के अनुसार अपना पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन कर सकते हैं और सूची में किसी भी विकल्प को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं।
  • हालांकि विकल्प भरने के बाद भविष्य के लि उम्मीदवारों को विकल्पों की एक प्रति अपने पास में जमा कर रखनी होगी।
  • विकल्प भरने के पश्चात अगली प्रक्रिया होती है चॉइस लॉकिंग की, इस दौरान उम्मीदवारों को चॉइस लॉकिंग करना आवश्यक है।
  • NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration के पश्चात विकल्प लॉक करने के बाद चॉइस लॉक की जाती है और चॉइस लॉकिंग की के बाद इसे बदलना संभव नहीं होता।
  • ऐसे में सीट आंबटन चॉइस लॉकिंग के आधार पर ही किया जाता है।
  • चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को सीट आंबटित की जाती है और सीट आंबटन के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी किए जाते हैं।
  • इसके पश्चात छात्रों को कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
  • दस्तावेज सत्यापन करने के पश्चात उन्हें बाकी शुल्क का भुगतान करना होता है और यदि इस प्रक्रिया के पश्चात भी सीट खाली रह जाती है तो उसे माप अप राउंड के दौरान भरा जाता है अथवा स्ट्रे राउंड के दौरान सीटों पर आंबटन किया जाता है।
NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration

निष्कर्ष:-

इस प्रकार मेडिकल काउंसलिंग समिति द्वारा NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। वे सभी छात्र जो अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन करने से चूक गए हैं अथवा जिका नाम अभी तक लिस्ट में नहीं आया है, वे जल्द से जल्द मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा तय समय सीमा के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया, सीट लॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration कब से शुरू होगा ?

NEET UG Counselling Round 3 Registration की प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू होगी।

NEET UG Counselling 2024 Round 3 Registration की अंतिम तिथि क्या है?

NEET UG Counselling के अंतर्गत Round 3 Registration की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर है।

MCC की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment