New Traffic Rules: ट्रैफिक नियम होंगे सख्त, अवैध गाड़ी चालकों पर लगेगा 25000 का जुर्माना

 New Traffic Rules: देशभर में बढ़ती हुई जनसंख्या और वाहनों की तादाद को देखते हुए सभी राज्यों के RTO ऑफिसेज ने विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला कर लिया है । देश भर का परिवहन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से बढ़ती हुये रोड एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और वाहन चालकों को सभी नियमों (New Traffic Rules) से अवगत कराया जा सके । ताकि देश भर में आए दिन होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके और लोगों को वाहन चलाते हुए कानून पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा।

इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत देशभर के यातायात विभाग ने मिलकर New Traffic Rules पारित करने का निर्णय लिया है।  यातायात विभाग संपूर्ण वाहन चालकों के लिए कुछ नए नियम गठित कर चुका है । इन नए नियमों के अंतर्गत एक ओर जहां वाहन चालकों को काफी सारी सुविधाएं भी प्रदान की गई है । वहीं कुछ नियमों को कड़ा भी कर दिया गया है। इन नियमों के अंतर्गत देश भर के RTO ने जहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को काफी लचीला कर दिया है वहीं लाइसेंस न होने पर भारी जुर्माना भी लागू करने का निर्णय लिया है।

New Traffic Rules: RTO ने लिया नया निर्णय

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे देश भर के RTO ने मिलकर नया निर्णय लिया है। जिसमें अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक को RTO में जाकर driving test देने की जरूरत नहीं होगी । आवेदक अब प्रशिक्षण देने वाले ड्राइविंग स्कूल में ही ड्राइविंग टेस्ट देखकर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया को अब काफी लचीला कर दिया गया है जिसमें आवेदकों की सुविधा को देखते हुए उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

कठिन आवेदन प्रक्रियाओं को किया लचीला और आसान

कुछ समय पहले तक driving license प्राप्त करने के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा के साथ-साथ ड्राइविंग टेस्ट भी देना होता था । परंतु अब यह सारी प्रक्रियाये पुरानी हो चुकी है और अब नई प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक को ऐसी किसी भी भारी भरकम प्रक्रिया से गुजरा नहीं होता।  बल्कि यहां तक की टेस्ट देने के लिए भी उन्हें RTO में जाने की जरूरत नहीं । RTO ने इन नियमों को काफी लचीला बना दिया है वहीं  उनके साथ-साथ अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर फाइन भी बढ़ा दिया गया है।

Credit Score Kaise Badhaye: सिबिल स्कोर बढ़ाने के बेहतरीन टिप्स, अपनाएं और 750+ पार पहुंचाएं

JEECUP Answer Key 2024 PDF Download: इस तरह करें आंसर की डाउनलोड डायरेक्ट

Free Silai Machine Yojana Form 2024: हर महिला को मिलेगा सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹25000, जल्दी भरें फॉर्म

$1800 Stimulus Checks Payment June 2024: Check Eligibility, Dates & Claim

PNB Kishore Mudra Loan 2024: बिना दस्तावेज बिज़नेस के लिए 5 लाख का लोन मिलेगा तुरंत

उल्लंघन करने पर वसूला जाएगा भारी जुर्माना होगी सज़ा

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति से अब दुगना फाइन वसूला जाएगा । जानकारी के लिए बता दे देश भर के RTO ने ट्रैफिक नियमों को और भी ज्यादा कड़ा कर दिया है।  वे सभी नागरिक जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा ।

इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत यदी कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) का उल्लंघन कर करता हुआ पाया गया तो उसे पर ₹25000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है वही व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है ।इसके अलावा तेज गति से गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति से ₹1000 से ₹2000 वसूले जा सकते है । मइसके साथ ही  बिना लाइसेंस की गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति से ₹500 और हेलमेट न पहनने पर ₹100 ,सीट बेल्ट न पहनने पर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।

कड़े हुए RTO के नियम

जानकारी के लिए बता दे RTO द्वारा बनाए गए यह सारे ट्रैफिक नियम नागरिकों की सुरक्षा और सहूलियत को देखकर ही बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत जुर्माने और सजा के डर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने वाले हादसों में कमी आएगी। वहीं आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा। इसके साथ ही बिना लाइसेंस के कम उम्र के नाबालिक लोगों द्वारा गाड़ी चलाने के मामलों में भी पिछले कुछ समय से वृद्धि देखी जा रही है ऐसे में पिछले कुछ समय से कम उम्र के बच्चों के एक्सीडेंट की गतिविधियां भी बढ़ गई है इसलिए यह नए निर्णय लेना RTO के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गया था। कुल मिलाकर नए नियमो के चलते यातायात नियमों के पालन की महत्ता नागरिकों को समझ आएगी इसकी उम्मीद की जा रही है।

इसके साथ ही लाइसेंस बनाने की भारी भरकम प्रक्रिया को देखते हुए कई लोग लाइसेंस बनाने के  काम को टालते रहते हैं।  ऐसे में अब आरटीओ ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है जिससे वे सभी आवेदक जो निर्बाध रूप से गाड़ी चलाना चाहते है और गाड़ी चलाने की संपूर्ण योग्यता रखते हैं वह अब आरटीओ द्वारा आसान की गई लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं और बिना किसी झंझट के लाइसेंस बना सकते हैं।

ड्राइविंग टेस्ट के लिए नही जाना होगा RTO

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे लाइसेंस बनाने के लिए संपूर्ण परिवहन विभाग द्वारा सारी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदन से लेकर लिखित परीक्षा तक सब कुछ ऑनलाइन ही गठित किया जा रहा है।  वहीं  driving license test के लिए अब आवेदकों को RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि आवेदक नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर ही ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं।

हालांकि Driving Test देने के लिए आवेदक जिस प्रशिक्षण संस्थान का चयन कर रहे हैं वह मान्यता प्राप्त निजी संस्थान होना चाहिए । इस प्रकार अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है जिससे आवेदक बिना किसी झंझट आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सके।

95% सब्सिडी पर 3HP, 5HP और 7.5HP के सोलर पंप, ऑनलाइन आवेदन शुरू

सातवें वेतन आयोग में इन राज्यों में DA में हुई 4% की बढ़ोतरी

Doon School Free Admission 2024: छात्रों को मिलेगा दून स्कूल में फ्री एडमिशन, ये है पूरा प्रोसेस

आ गई सम्मान निधि की राशि, ₹8000 रुपये?

किसान योजना सैचुरेशन केम्पेन से किसान योजना के सभी काम होंगे अब आसानी से – आवेदन, KYC, सब कुछ

निष्कर्ष: New Traffic Rules

कुल मिलाकर देश के परिवहन विभाग द्वारा इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जहां एक ओर कुछ प्रक्रियाओं को आसान और लचीला बनाया गया है वही नियम (New Traffic Rules) तोड़ने और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना वसूल लिया भी जाएगा।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment