नेशनल स्कॉलरशिप का नया पोर्टल लांच, इस तरह करें NSP ओ.टी.आर रजिस्ट्रैशन?

NSP Scholarship OTR Registration 2024-25: National Scholarship Portal 2024-25 पर एक बार फिर से नए शैक्षणिक वर्ष के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजना की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आने वाले सत्र के लिए स्कॉलरशिप योजना की आवेदन प्रक्रिया (register for nsp) तथा उससे जुड़े महत्वपूर्ण तिथियों की संपूर्ण जानकारी छात्रों के लिए अब उपलब्ध (get nsp scholarship) करवाई जा रही है। 

वे सभी छात्र योजना NSP Scholarship Portal का उपयोग कर वर्ष 2024-25 के लिए scholarship scheme में आवेदन करना चाहते हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2024-25 में National Scholarship Portal पर आवेदनों को सरल बनाने के लिए अब NSP Scholarship OTR Registration 2024-25 प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

NSP Scholarship OTR Registration 2024-25

जैसा कि हम सब जानते हैं ने National Scholarship Portal एक Scholarship Portal है । जहां देश भर में चलाई जाने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। यहां छात्रों को राष्ट्रीय राज्य स्तरीय तथा AICTE के द्वारा शुरू की गई सारी Scholarship की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है ।

वहीं अब तक इस NSP Portal पर अलग-अलग Scholarship के लिए छात्रों को अलग-अलग प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था परंतु अब पोर्टल पर एक विशेष सुविधा लागू कर दी गई है। अब पोर्टल पर One Time Registration प्रक्रिया शुरू की गई है। इस One Time Registration प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को केवल एक बार ही पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद छात्र बिना किसी झंझट के पोर्टल को एक्सेस कर सकता है।

80,000 रुपए का लोन वो भी बिना सिबिल स्कोर के,सिर्फ 5 मिनट में

सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को तोहफा, खाते में आएंगे 2,10,000 रुपए

फ़ोन हो गया चोरी, तो फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID ऐसे करें ब्लॉक?

2024-25 NSP OTR Registration होगा अब और सुविधाजनक

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इस वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है, जहां OTR पंजीकरण और फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो गया है । इस पर पंजीकरण कराने हेतु छात्रों को अपने आधार कार्ड को छात्रवृत्ति आवेदन से जोड़ना होगा और विवरण एक ही बार दर्ज करना होगा । एक ही बार दर्ज करने के बाद विवरण के आधार पर छात्र विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकता है और यदि वह चाहे तो आवेदन भी कर सकता है जिसमें बार-बार पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

कौन से छात्रों के लिए NSP Scholarship OTR Registration 2024-25 अनिवार्य है

  •  OTR Panjikaran उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में पहली बार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने वाले हैं।
  •  इसके अलावा वे सभी छात्र जो National Scholarship Portal में पहले से ही आवेदन कर चुके हैं और यदि उन्होंने अब तक अपना चेहरे का प्रमाणीकरण अर्थात फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन सभी के लिए भी National Scholarship Portal OTR Registration 2024 अनिवार्य है।

National Scholarship Portal OTR Registration के लाभ

  •  National Scholarship OTR Registration करने के बाद छात्रों को बार-बार पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना नहीं होगा ।
  • यहां एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र आसानी से विभिन्न छात्रवृतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  एक बार पंजीकरण प्रक्रिया करने का मुख्य उद्देश्य योजनाओं में पारदर्शिता बनाना है ताकि योग्य छात्रों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके।
  •  वहीं फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा की कोई भी व्यक्ति किसी अन्य छात्र की संवेदनशील जानकारी का गलत फायदा ना उठा सके।

$1000 Centrelink Advance Payment July 2024, Check Eligibility, Date & Claim

Namo Saraswati Yojana 2024: कक्षा 11वीं और 12वीं को ₹25,000 की छात्रवृत्ति, इस तरह भरें ऑनलाइन फॉर्म

₹5 का यह नोट बेचें – 21 लाख में, जानें क्या करना होगा रातों-रात लखपति बनने के लिए

NSP Scholarship OTR Registration 2024-25 कैसे करें

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर OTR पंजीकरण करने के लिए छात्र को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले छात्रों को National Scholarship Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प अथवा National Scholarship Portal OTR Registration 2024-25 के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपना आधार नंबर भरना होगा ।
  • आधार नंबर भरने के बाद छात्र के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है छात्रों को इस ओटीपी का सत्यापन करना होगा।
  •  इस प्रकार छात्र का One Time Registration प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  •  इसके बाद छात्रों को चेहरे का प्रमाणीकरण करना होगा ।
  • चेहरे का प्रमाणीकरण करने के लिए छात्र को OTR पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद UIDAI आधार फेस एप का इस्तेमाल कर अपना फेस ऑथेंटिकेशन करवाना होगा।
  •  ततपश्चात ऑथेंटिकेशन करने के बाद छात्र की One Time Registration प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

National scholarship portal पर OTR प्रमाणीकरण

OTR certification on National scholarship portal: National scholarship portal पर OTR प्रमाणीकरण करने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना छात्र के लिए आवश्यक है

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर OTR certification करने से पहले छात्र के लिए जरूरी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि छात्र का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपस में लिंक हो।
  •  इसके अलावा छात्र जब फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने वाला हो तब वह सुनिश्चित करें कि छात्र की इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर क्वालिटी की हो अन्यथा face authentication की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
  •  इसके अलावा छात्र के लिए यह भी आवश्यक है कि वह OTR और face authentication करने से पहले इस बारे में उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर पढ़ लें और उसके बाद ही चरण दर चरण प्रक्रिया को फॉलो करें ।
  • इस प्रकार छात्र OTR certification और face authentication की प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं।

निष्कर्ष: NSP Scholarship OTR Registration 2024-25

इस प्रकार वे सभी छात्र जो वर्ष 2024-25 में National Scholarship Portal के माध्यम से विभिन्न स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि उन्हें बार-बार आवेदन करने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े तो वह आज ही National Scholarship Portal पर OTR प्रमाणीकरण और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर बिना किसी झंझट के यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह National Scholarship Portal पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Leave a Comment