Personal Loan Criteria Update 2024:- क्या आपको पता है? बैंक में नौकरी पाने के लिए बेहतर सिबिल स्कोर को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में बैंकिंग परीक्षाएं कराने वाले रिक्रूटमेंट कंपनी IBPS के द्वारा इस फॉर्म को भरने हेतु नए-नए मापदंडों को आए दिन जोड़ा जाता है.
इसी तर्ज पर बीते साल के जुलाई महीने में बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी अर्थात इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों में नौकरी हेतु अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अनिवार्य योग्यता में सिविल स्कोर भी ऐड हो गया. ऐसे में आपके लिए जानना दिलचस्प होगा…कि आखिरकार अपना सिबिल स्कोर बेहतर करके अपनी मनचाही जॉब कैसे पाया जा सकता है?
Personal Loan Criteria Update 2024
निश्चित तौर पर अगर आप Banking Servant बनने का ख्याल रखते हैं. तो पढ़ाई लिखाई के साथ बढ़िया सिबिल स्कोर की भी आवश्यकता आपको पड़ेगी. निश्चित तौर पर सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर या बताता है, कि आपने अपने कर्जन को किस तरह हैंडल किया. ऐसे में 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है. जी हां दोस्तों बैंकिंग सेवाओं के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाली रिक्रूटमेंट कंपनी ने हाल ही में आईबीपीएस हेतु इस नए पैमाने का घोषणा किया.
DA Hike 2024: कर्मचारियों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, फिर से बढ़ गया महंगाई भत्ता
IBPS में Job हेतु Credit Score बन गया अनिवार्य !
बीते साल जुलाई महीने में बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी IBPS के द्वारा SBI को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों में नौकरी हेतु अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अनिवार्य योग्यता सिविल स्कोर के साथ ऐड होनी चाहिए. बैंकिंग हेतु जारी किए गए New Notification के मुताबिक बैंकों में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों का सिविल स्कोर 650 या उससे ऊपर होना जरूरी है. ऐसे में आवेदकों को सलाह दी जाती है,कि आवेदक वर्ग एक बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री हमेशा बनाए रखें.
CIBIL Score ठीक करने हेतु अपनाए ये Tips !
- जी हां दोस्तों अगर आपके ऊपर कोई लोन चल रहा है तो उसकी EMI का भुगतान निर्धारित समय में करें.
- जाहिर तौर पर क्रेडिट कार्ड में दी गई लिमिट का उसे सावधानी से करें तथा बहुत जरूरत हो तभी 30 से 40% ही इस्तेमाल करें.
- निश्चित तौर पर नए कर्ज के लिए तभी अप्लाई करें जबकि आप पहले लिए गए लोन को चुका ली हूं ऐसा नहीं करने पर बोझ बढ़ जाएगा.
- एक साथ बहुत सारा लोन ना ले क्योंकि इससे आपको एमी भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.जिसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ेगा.
- अपने क्रेडिट स्कोर पर लगातार नजर बनाए रखें. इससे आपको कमियां जानने में मदद मिलेगी और आप सुधार ला पाएंगे.
Union Bank 2 Lakh Rs Loan: सिर्फ 5 मिनट में लें 2 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के, Instant Approval
FCI Recruitment 2024 Apply Online [4130+ Posts], Check Dates, Eligibility & Selection Process
SSC GD 2nd Merit List 2024: सेकंड मेरिट लिस्ट भी हुआ जारी, कम नंबर वाले छात्र हुए पास
तारीख से पहले करें भुगतान !
निश्चित तौर पर अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदी है तो उसके पेमेंट की आखिरी तारीख यानी ड्यू डेट जरूर याद रखें.जाहिर तौर पर अगर ड्यू डेट से ठीक पहले आप कर्ज नहीं चुका पाते हैं.तो आपके ऊपर पेनल्टी लगा दी जाएगी. जाहिर तौर पर एक बार पेनल्टी लगने के बाद आपका क्रेडिट स्कोर ऑटोमेटिक खराब हो जाएगा. इसलिए हमेशा ड्यू डेट तक बिल भरने का मन बना ले.