PM Scholarship Scheme 2024: देशभर में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। ऐसे में प्रत्येक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह कोशिश की जाती है कि छात्रों को आर्थिक सहायता मिल सके ,जिससे कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। इसी कोशिश के अंतर्गत rpf और rpsf कर्मियों के बच्चों और विधवाओं के लिए एक PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF 2024 शुरू की गई है। यह PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF 2024 केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है । इस छात्रवृति के लिए आपको PM Scholarship Form 2024 भरना होता है. आइये आज के लेख में हम जानें किस तरह से PM Scholarship Form 2024 भरा जाना है , क्या पत्रता चाहिए , किस डाक्यूमेंट्स चाहिए सम्पूर्ण जानकारी।
RPF/RPSF के बच्चों के लिए इस छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन किया गया है। जिसके अंतर्गत पूर्व rpf/ rpsf कर्मियों के बच्चे उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस PM Scholarship Yojana के अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि राष्ट्रीय रक्षा कोष के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है। इस PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF 2024 का पूरा संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है । रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना के अंतर्गत सालाना 150 छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराई जाती है । इस PM Scholarship Scheme 2024 में चयनित लड़कों को 2500 रुपए प्रतिमाह और बालिकाओं को ₹3000 प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाती। इसके लिए PM Scholarship Form 2024 भरना होगा।
PM Scholarship Scheme for RPF/RPSF Eligibility
Prime Minister’s Scholarship Scheme के अंतर्गत rpf/rpsf पात्रता मानदंड निम्नलिखित रूप से निर्धारित किए जाते हैं
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र पूर्व rpf या rpsf कर्मी का आश्रित या विधवा होना आवश्यक है ।
- PM Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित रूप से दाखिला हासिल किया हुआ होना चाहिए ।
- छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा या व्यावसायिक शिक्षा का छात्र होना जरूरी है ।
- छात्र मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अंतर्गत नियमित या पेशेवर छात्र होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले छात्र को 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक होने आवश्यक है।
PM Scholarship Amount 2024 (लाभ राशि)
- इस PM Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- यह आर्थिक सहायता उनके पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए दी जाती है जिसमें अधिकतम 5 वर्ष तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है।
- छात्रवृत्ति की राशि की बात करें तो महिला छात्रों के लिए ₹3000 प्रतिमाह और पुरुष छात्रों के लिए ₹2500 प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाती है।
Rpf/rpsf PM Scholarship Yojana 2024 के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज
Rpf/rpsf PM Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं
- श्रेणी iv के कर्मचारियों के लिए अधिकारियों द्वारा जारी किया गया सर्विस सर्टिफिकेट।
- श्रेणी एक दो या तीन के कर्मचारियों के लिए pop या डिस्चार्ज सर्टिफिकेट की कॉपी।
- आवेदन करने वाले आवेदक का कक्षा बारहवीं का मार्कशीट ग्रेड कार्ड साथ ही ग्रेजुएट या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र।
PM Scholarship Scheme 2024 Important Points to Remember
- इस PM Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र के पास स्वयं का खाता होना आवश्यक है क्योंकि लाभ की राशि छात्र के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
- योजना के अंतर्गत 50% छात्रवृत्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाती है अर्थात की 150 छात्रवृत्तियों में से 75 महिला छात्रों को चुना जाएगा।
- यह छात्रवृत्ति 5 साल के लिए मान्य होती है ।
- वहीं यदि छात्र वर्तमान कक्षा या शैक्षणिक वर्ष को किसी कारणवश उत्तीर्ण्य नहीं करता तो छात्रवृत्ति का नवीनीकरण नहीं किया जाता।
- यह छात्रवृत्ति प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में शुरू की जाती है।
PM Scholarship Yojana Online Registration 2024: छात्रों को मिलेंगे ₹20,000; यहां से भरें फॉर्म
CBSE Udaan Scholarship 2024: CBSE Board दे रहा है स्कॉलरशिप, क्लास 11/12 बच्चियाँ यहां Apply करें
PM Scholarship Scheme for the Wards of RPF/RPSF Dates
आवेदन तिथि प्रारम्भ | September 2024 |
आवेदन की छँटाई | October 2024 |
मेरिट सूची का चुनाव | October 2024 |
बैंक अकॉउंट वेलिडेशन | October 2024 |
रेलवे मंत्रालय द्वारा स्कॉलरशिप सेंक्शन | November 2024 |
खातों में स्कॉलरशिप राशि भेजना | December 2024 |
प्रधान मंत्री द्वारा स्कॉलरशिप योजना का लाभार्थी बनने के लिए स्वागत पत्र | December 2024 |
Apply for the PM Scholarship Scheme for RPF/RPSF 2024-25
- Prime Minister’s Scholarship Scheme for the Wards of RPF/RPSF में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात उन्हें PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF 2024 apply now के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर PMSS Registration प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- इसके बाद उम्मीदवार यदि नया रजिस्ट्रेशन करवा रहा है तो उम्मीदवार को PM Scholarship Scheme 2024 New Registration के टैब पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात उम्मीदवार को कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड भरने के बाद OTP का सत्यापन करना होगा।
- ओटीपी का सत्यापन होने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है।
- इसके बाद उन्हें फ्रेश एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक कर लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करनी होगी और आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।
FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024: FCI में निकली बम्पर भर्ती, 4233+ पद, इस तरह भरना है फॉर्म
निष्कर्ष: PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF 2024
PM Scholarship Scheme 2024 for RPF/RPSF Application प्राप्ति के पश्चात रेल मंत्रालय इन आवेदनों की छँटाई करता है और प्राथमिकता के आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। इसके पश्चात PM Scholarship for RPF/RPSF 2024 Merit List बनाई जाती है और छात्रों को लाभार्थी घोषित किया जाता है। इस प्रकार वे सभी छात्र जो Prime Minister Scholarship Scheme for 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वे 2024 के नए चरण में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.