PRD Salary Hike News 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड में काफी लंबे समय से प्रांतीय रक्षक दल अर्थात PRD जवान वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। ऐसे में PRD हित संगठन के अध्यक्ष भी कई बार उत्तराखंड सरकार के सामने यह मांग उठ चुके हैं कि PRD जवानों के वेतन (PRD Salary Hike News 2024) को बढ़ाया जाना चाहिए।
कुछ समय पहले भी उत्तराखंड के देहरादून में PRD की स्थापना दिवस के मौके पर इस बात को लेकर हंगामा जैसी स्थिति बन गई थी। इसी क्रम में हाल ही में आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने PRD जवानों के हित में निर्णय ले लिया है और अब PRD जवानों के वेतन को बढ़ा (PRD Salary Hike News 2024) दिया गया है।
PRD Salary Hike News 2024: वेतन में 80 रुपये प्रति दिन का इज़ाफ़ा
उत्तराखंड राज्य में करीबन 9400 PRD जवान विभिन्न विभागों में तैनात है। ऐसे में हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने इन प्रांतीय रक्षक दल के 9400 सेवकों को बड़े हुए वेतन दर के साथ वेतन उपलब्ध करवाने की घोषणा कर दी है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड सरकार ने PRD जवानों के वेतन को (PRD Salary Hike News 2024) अब 650 रुपए कर दिया है जबकि पहले यह वेतन 570 रुपए प्रति दिवस था जिसमें अब ₹80 का इजाफा हो गया है और अब पीआरडी स्वयंसेवकों को 650 रुपए प्रतिदिन का मानदेय (PRD Salary Hike 2024) दिया जाएगा।
TNPSC Group 2 Apply Online 2024 (Direct Link): Application Form, 2327 Vacancies @tnpscexams.in
शिक्षकों की भर्ती शुरू, BEd और CTET, UTET नहीं जरूरी, इस तरह करना होगा आवेदन
UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया पूरा Schedule
PRD हित संगठन की मांग हुई पूरी
PRD अर्थात प्रांतीय रक्षक दल काफी लंबे समय से इस वेतन वृद्धि (Salary Hike) की मांग कर रहा था जिसको देखते हुए कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने एक कमेटी मीटिंग बुलाई जिसके अंतर्गत पीआरडी जवानों की मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री तक मांगों का ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया। आखिरकार मुख्यमंत्री ने PRD जवानों के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय पारित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे PRD जवानों को वर्तमान में 17100 का वेतन मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में प्रतिदिन के वेतन में ₹80 का इजाफा होने के बाद अब PRD जवानों को 19500 का वेतन दिया जाएगा।
PRD हित संगठन के अनुसार यह वृद्धि काफी नहीं
हालांकि यह बढ़ा हुआ वेतन भी PRD जवानों के लिए पर्याप्त वेतन नहीं है क्योंकि PRD जवानों के हक में पीआरडी हित संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह राहत ने PRD जवानों के लिए सरकार से 28000 रुपए के वेतन की मांग की थी । वही साथ ही PRD जवानों के लिए आवश्यक छुट्टियों की भी मांग की थी परंतु अब भी सरकार ने इन मांगों पर कोई भी फैसला नहीं लिया है। हालांकि PRD जवानों के वेतन में वृद्धि जरूर कर दी गई है। परंतु यह वृद्धि काफी कम साबित हो रही है । परंतु फिर भी सरकार ने इस मामले में आखिरकार कोई पुख्ता निर्णय लिया है यही पीआरडी जवानों के लिए फिलहाल काफी है।
PRD जवानों का कहना है कि PRD जवान आगे भी इसी तरह से अपनी मांगे सरकार के पास लेकर जाएंगे और इसी प्रकार समय-समय पर वेतन वृद्धि की मांग करते रहेंगे। PRD जवानों को होमगार्ड की तरह सरकार द्वारा सारे हक मिलने आवश्यक है। ऐसे में प्रांतीय रक्षक दल भी प्रदेश की रक्षा में सदैव अपनी सेवा उपलब्ध कराते हैं जिसे देखते हुए आखिरकार PRD स्वयंसेवकों के लिए राज्य सरकार ने वेतन में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।
Rajasthan PTET Result 2024 Live Updates, Download Scorecard @ptetvmou2024.com
ISTSE Olympiad Scholarship 2024 Registration, Online Exam, Awards and Benefits
PRD जवानों के आश्रितों को मिलेंगे सारे लाभ
इसके अलावा राज्य सरकार ने PRD जवानों के आश्रितों को भी कोटे से नौकरी देने का फैसला कर लिया है । मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ यह एक अहम फैसला सरकार द्वारा लिया गया है जिसके अंतर्गत PRD के मृतक कोटे से नौकरी की व्यवस्था परिवार के आश्रितो के लिए की गई है । इसके अलावा पीआरडी जवानों के परिवार में यदि कोई दिव्यांग आश्रित है तो उन्हें भी विशेष लाभ दिया जा रहा है । इसके साथ ही पिछले 5 साल से नौकरी के दौरान यदि कोई PRD जवान मृत्यु को प्राप्त हो जाता है अथवा दिव्यांग हो जाता है तो ऐसे में आश्रितों को सारे लाभ दिए जाने का भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री सीएम धामी द्वारा पारित कर दिया गया है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर PRD अर्थात प्रांतीय रक्षक दल के लिए सरकार ने मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ मृतक PRD जवान के परिवार के लिए कोटा की नौकरी, वहीं साथ ही साथ दिव्यांग PRD जवानों के परिवारों को आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने का निर्णय पारित कर लिया है जिससे निश्चय रूप से PRD जवानों के परिवार जनों को भविष्य में लाभ उपलब्ध कराया जाएगा । वही हो सकता है भविष्य में सरकार PRD जवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मानदेय में और बढ़ोतरी करें।