RTE Free Admission 2024: चौथे राउंड के आवेदन शुरू, फ्री एडमिशन लास्ट डेट 20 जून

RTE Free Admission 2024: वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों को Right to Education Rules के अंतर्गत निजी स्कूलों में पढ़वाना चाहते हैं उन सभी के लिए एक बार फिर से अंतिम चरण की आवेदन शुरू RTE Free Admission 2024 Start कर दिए गए हैं। निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के लिए Right to education के अंतिम चरण की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया RTE Free Admission 2024 Apply Online शुरू हो चुकी है, जिसके लिए अभिभावक  20 जून के तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की Right to education की आधिकारिक वेबसाइट RTE Official Website पर साफ तौर पर नोटिस जारी किया गया है कि 2024-25 के लिए Right to education के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के दाखिले कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है ,जिसकी अंतिम तिथि RTE Free Admission 2024 Last Date 20 जून 2024 निर्धारित की गई है ।वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला Right to education RTE के अंतर्गत करवाना चाहते हैं वह 1 जून 2024 से 20 जून 2024 के बीच में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और अपने बच्चों का दाखिला अपने जिले के निजी स्कूलों में करवा सकते हैं।

RTE Free Admission 2024 Last Date: 20 जून

जानकारी के लिए बता दे Right to education सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का अधिकार दिया जाता है । इस अधिकार के अंतर्गत संपूर्ण राज्य के बच्चों को 25% की आरक्षित सीटों पर निजी स्कूलों में दाखिला दिया जाता है। इस RTE Scheme 2024 के अंतर्गत प्रत्येक निजी स्कूल अपने स्कूल की 25% सीट रिजर्व रखती है। ऐसे में इस 25% सीट पर आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को निशुल्क दाखिला RTE Free Admission 2024 उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे कि इन सभी बच्चों को भी शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध हो सकें।

इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष Right to education के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं स्वीकारी जाती है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह आवेदन प्रक्रियाएं कुल चार चरणों में गठित की जाती है। इस RTE Free Admission Scheme के अंतर्गत हाल ही में मई माह में  तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया स्वीकारी गई थी और अब 1 जून से लेकर 20 जून 2024 के बीच में चतुर्थ चरण की आवेदन प्रक्रिया स्वीकारी जा रही है । इन आवेदन प्रक्रियाओं के पूरा होने के पश्चात सत्यापन लॉक करने की तिथियां भी घोषित की जा चुकी है।

RTE Free Admission 2024 Step IV Verification 21 जून से 27 जून के बीच किए जाएंगे और उसके पश्चात स्कूल द्वारा 28 जून को बच्चों के नाम घोषित किए जाएंगे। चतुर्थ चरण के अंतर्गत जिन बच्चों का नाम घोषित किया जाएगा वह सारे सभी बच्चे 7 जुलाई 2024 तक अपने दाखिला की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

$700 + $1,000 + $300 CRA Triple Deposit Dates 2024: Check the Eligibility, Payment Schedule & Claim Process

सरकार दे रही छात्र -छात्राओं को 15000 रु की छात्रवृति, इस तरह करें आवेदन [फॉर्म]

Union Bank Loan 2024: पैसों की अब नो टेंशन, सिर्फ 1 रूपए से 15 लाख का लोन, वो भी बिना किसी सिक्युरिटी

Right to education Admission Eligibility Criteria

Right to education के अंतर्गत निजी स्कूलों में आवेदन करने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने होंगे

  • Right to Education Scheme के अंतर्गत वे सभी अभिभावक अपने बच्चों के दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं।
  •  इस स्कीम के अंतर्गत विकलांग बच्चे भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  •  इस Right to Education Scheme के अंतर्गत अनाथ बच्चे ,एकल मां-बाप के बच्चे ,निराश्रित, बेघर बच्चे, विधवा महिलाओं के बच्चे भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  •  राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत वे सभी परिवार के बच्चे आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है।
  •  इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को अपने निवास स्थान से एक किलोमीटर के क्षेत्रीय अधिकार में प्रवेश दिया जाता है ।

Right to Education Free Education Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई है

  •  एलकेजी यूकेजी के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालक की उम्र 3 से 6 साल के बीच होनी चाहिए।
  •  वहीं पहली कक्षा के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालक की उम्र 6 साल से अधिक होनी जरूरी है।

Right to education admission required documents

राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं उन सभी को RTE Free Admission 2024 Application Form भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे

  •  छात्र का आधार कार्ड
  •  छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता सर्टिफिकेट छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड
  • माता-पिता का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  •  और वैध ईमेल आईडी

PMKVY Free Training and Certificate: सरकार दे रही फ्री ट्रेनिंग + 8000 रूपए + सर्टिफिकेट

Driving Licence New Rules 2024: बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के रूल, अब RTO जानें की जरूरत नहीं

$3800 SSA 1st Round Payment June 2024 Bill Passed For SSA, SSO, SSDI, VA

How to Apply for RTE Free Admission 2024 4th Round?

वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत करवाना चाहते हैं वे सभी Right to Education Admission Form भरने के लिए निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

  •  इस स्कीम के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए अभिभावक को सबसे पहले राइट टू एजुकेशन की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अभिभावकों को Online Application या Student Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके पश्चात अभिभावकों को RTE Admission 2024 New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • new registration के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को जरूरी जानकारी भरकर मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
  •  मोबाइल नंबर सत्यापित होते ही आवेदक को रजिस्ट्रेशन डिटेल मिल जाती है।
  •  रजिस्ट्रेशन डिटेल मिलने के बाद अभिभावकों के सामने RTE Admission Application Form 2024 आ जाता है।
  •  अभिभावकों को इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • इसके बाद अभिभावकों  को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  •  इस प्रकार अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला Right to Education Scheme के अंतर्गत निजी स्कूलों में कर सकते हैं।

निष्कर्ष: RTE Free Admission 2024

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला राइट टू एजुकेशन योजना के अंतर्गत निजी स्कूलों में करना चाहते हैं वह 1 जून 2024 के से लेकर 20 जून 2024 के बीच में अधिकारी वेबसाइट पर जाकरRTE Free Admission Form 2024 भर आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं और निशुल्क रूप से निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिला की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment