Salary Saving Tips: सैलरी सेविंग की फुल गारंटी, 50:30:20 का बिंदास फार्मूला

Salary Saving Tips: हम सब ने अपने आसपास ऐसे लोग जरूर देखे होंगे जो खानदानी तौर पर रईस नहीं भी थे परंतु अपनी आदतों और सेविंग की वजह से आज काफी  बेहतर आर्थिक अवस्था में है। ऐसे लोगों के लिए सेविंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यदि आप भी नौकरी करते हैं और आप की संपूर्ण आर्थिक स्थिति वेतन पर ही आधारित है तो आपके लिए भी यह जरूरी है कि अपने नियमित आय को निश्चित रूप से सेव करें। आपकी यही सेविंग की आदत Salary Saving Tips आपको एक समय के पश्चात एक बहुत बड़ा फंड इकट्ठा करने में मदद करती है।

जैसा कि हम सब जानते हैं बूंद बूंद से ही सागर भरता है। ऐसे में यदि शुरुआत से ही आपने Salary Saving Tips की आदत डाल ली और एक निश्चित प्लानिंग के आधार पर सेविंग की तो आपको भी एक समय अवधि के पश्चात एक बहुत बड़ा फ़ंड हाथ लगता है जो निश्चित ही आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है। हम में से कई लोगों ने देखा होगा कि बहुत लोग शिकायत करते हैं की मासिक रूप से वेतन मिलने पर भी उनका पूरा पैसा मंथ एंड तक खर्च हो जाता है ऐसे में यह सारे लोग महीने के आखिरी समय में काफी परेशान होते हैं।

Salary Saving Tips: 50:30:20 का बिंदास फार्मूला

जी हां, हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर महीने एक निश्चित सेलेरी मिलती है और वह सैलरी कम भी हो सकती है या बहुत ज्यादा, परंतु यदि इसे सुनोयोजित तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया तो महीना खत्म होने से पहले ही सैरी पुरी की पूरी खाली हो जाती है और महीने के अंत तक आदमी लोन लेने पर मजबूर हो जाता है। वहीं यदि इस सैलरी को शुरुआत से ही प्लानिंग के साथ खर्च किया जाए तो व्यक्ति खर्च के साथ-साथ सेविंग को भी मैनेज कर सकता है। आज के इस लेख “Salary Saving Tips” में हम आपको इसी सेविंग की एक महत्वपूर्ण स्कीम के बारे में बताने वाले हैं।

PNB Kishore Mudra Loan 2024: बिना दस्तावेज बिज़नेस के लिए 5 लाख का लोन मिलेगा तुरंत

PAN Card Kaise Banaye: घर बैठे बनायें पैन कार्ड, Instant E Pan Card

Free Silai Machine Yojana Form 2024: हर महिला को मिलेगा सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹25000, जल्दी भरें फॉर्म

50:30:20 का अनोखा आइडिया

जी हां, सेविंग किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। सेविंग करने के लिए आपको पूरी प्लानिंग और पूरी योजना की जरूरत पड़ती है । आज हम आपको सेविंग की 50:30:20 फार्मूला के बारे में बताने वाले हैं।  फाइनेंशियल एक्सपर्ट इस फार्मूले को सबसे बेहतरीन फार्मूला मानते हैं । वे सभी व्यक्ति जो 50:30:20 के फार्मूले को अपनाकर वेतन को खर्च करते हैं और सेव करते हैं उन सभी को महीने के अंत में पैसों के लिए दरबदर भटकना भी नहीं पड़ता । वहीं साथ ही साथ एक अच्छी खासी इनकम अपने आप निवेश में चली भी जाती है।

क्या होता है 50: 30: 20 Salary Saving Tips

 50 :30: 20 Formula Saving करने का एक फाइनेंशियल फार्मूला है जिसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया है। यह फार्मूला काफी सारे सर्वे के बाद और लोगों पर आजमाने के बाद में फाइनेंशियल एक्सपर्ट द्वारा Salary Saving Tips कहलाता है ।यदि आप भी अपने सेविंग के पैसे को बचाना चाहते हैं और इसी फार्मूले के माध्यम से सेव करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि क्या है यह 50:30:20 का फार्मूला.

50 :30: 20 Formula अर्थात वेतन का 50% मासिक जरूरी खर्च ,30% बड़े खर्च और 20% सेविंग।

  • आइये इसे विस्तार से समझते हैं ,मान लीजिए आपकी सैलरी ₹50000 प्रति महीना है। ₹50000 सैलरी का 50% अर्थात 25000 रुपए आप इस सैलरी में से अलग कर दीजिए । बाकी बाकी 25000 रुपए में से आप अपने मासिक जरूरत को पूरा करने का खर्चा उठा सकते हैं। जैसे की रहने का किराया, खाने-पीने और राशन का खर्चा ,बच्चों की शिक्षा का खर्चा, बिजली का बिल, पानी का बिल, ईएमआई के खर्चे ,घर के अन्य बिल, डिश टीवी रिचार्ज, फोन रिचार्ज इत्यादि। यह सैलरी का 50% आपके रोजमर्रा और दैनंदिन के खर्चों पर खर्च करने के लिए आप कौन अलग कर लेना है।
  • इसके बाद बचे हुए 50% में से 30% की सैलरी अलग कर लेनी है। अर्थात अगले 25000 रुपए में से आपको ₹15000 अलग कर अपने बड़े खर्चों या इच्छाओं को पूरे करने के लिए इकट्ठा करने हैं। जैसे कि यदि आप अगले कुछ महीनो में कोई बाइक खरीदना चाहते हैं, या घर के लिए कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं ,कहीं बाहर घूमना चाहते हैं तो इस तरह सैलरी के बाकी 30% को आप इकट्ठा कर अपने इच्छाओं या घर के बड़े खर्चों पर खर्च कर सकते हैं ।
  • इसके बाद आता है अगला बचा हुआ 20%, यह 20% को आपको सीधे इन्वेस्टमेंट के लिए निकाल देना है और  जैसे ही आपके हाथ में मासिक वेतन लगता है आपको सबसे पहले 20% का हिस्सा आंख मूंद कर बचाना है और इसे इन्वेस्टमेंट के लिए निकाल देना है । आप चाहे तो अपने 50000 की सैलरी के 20% अर्थात 10000 को म्युचुअल फंड ,SIP, बांड गोल्ड परचेज इत्यादि विभिन्न तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस इन्वेस्टमेंट पॉलिसीज में पैसा लगाने के पश्चात आपको इस 20% पैसे को हाथ भी नहीं लगाना है । सैलरी आने के बाद 20% हिस्सा निकल जाने के पश्चात बचे हुए 80% सैलरी को ही आपको अपने खर्चों के लिए बचा कर रखना है।

Credit Score Kaise Badhaye: सिबिल स्कोर बढ़ाने के बेहतरीन टिप्स, अपनाएं और 750+ पार पहुंचाएं

95% सब्सिडी पर 3HP, 5HP और 7.5HP के सोलर पंप, ऑनलाइन आवेदन शुरू

JEECUP Answer Key 2024 PDF Download: इस तरह करें आंसर की डाउनलोड डायरेक्ट

20 से 25 साल में इकट्ठा करें मोटा फ़ंड

कुल मिलाकर यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार 50:30:20 Formula से अपने वेतन का बंटवारा करता है और सैलरी आते ही 20% हिस्सा निवेश के रूप में अलग कर देता है और बाकी बचे 80% को भी सुविधा अनुसार बचाकर महीने में घर चलना है तो ऐसे व्यक्ति को निश्चित रूप से कुछ सालों के पश्चात एक बहुत बड़ा फंड प्राप्त होता है। इस प्रकार का निवेश करने वाले व्यक्ति रिटायरमेंट के पश्चात परेशान भी नहीं होती क्योंकि हर साल 20% की सेविंग होते रहने की वजह से लगातार 20 से 25 साल तक की सेविंग होने के बाद व्यक्ति को एक बहुत बड़ा फंड मिल जाता है जो व्यक्ति के रिटायरमेंट के दौरान निश्चित रूप से काम आता है।

निष्कर्ष: Salary Saving Tips

कुल मिलाकर यदि आप भी इस प्रकार छोटे निवेश से शुरुआत कर एक बड़ा अमाउंट कमाना चाहते हैं तो आप भी आज से ही इस 50:30:20 के Salary Saving Tips को इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। हमारा दावा है कि इस फार्मूले से आपको आसानी से एक निश्चित समय के बाद एक बहुत बड़ा फंड प्राप्त हो जाएगा।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment