Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: बिहार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और इसी प्रयास के चलते विभिन्न नियुक्तियां भी गठित की जा रही है। नियुक्तियों के इसी क्रम में बिहार राज्य की स्वास्थ्य समिति ने वर्ष 2025 के अंतर्गत आयुष चिकित्सा पदाधिकारी आयुष मेडिकल ऑफिसर की बंपर नियुक्तियां घोषित की है। बता दे बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इन पदों को भरने के लिए 2619 मेडिकल ऑफिसर की नियुक्तियां गठित की जा रही है जिनके लिए BAMS BHMS और BUMS डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं।
बिहार राज्य के स्वास्थ्य समिति द्वारा आयुष मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। इन पदों के माध्यम से आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति चिकित्सकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि बिहार की स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर किया जा सके। यह चिकित्सा पद्धतियां एलोपैथी के समक्ष पद्धतियां मानी जाती है। इन चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास को देखकर ही प्राथमिक चिकित्सा में आयुष को प्राथमिकता देने की नीति अपनाई गई है जिसके चलते अब इस क्षेत्र में भी युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है और आज के इस लेख में हम इसी नियुक्ति का संपूर्ण विवरण आपको उपलब्ध कराएंगे जहां हम इन नियुक्तियों से जुड़े आवेदन प्रक्रिया, चयन, मापदंड इत्यादि के बारे में बताएंगे।

Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: आवेदन तिथि
बिहार राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए आयुष डॉक्टर के करीबन 2619 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गठित की जाने वाली है। इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 26 मई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है। वही आने वाले समय में कंप्यूटर आधारित परीक्षा एडमिट कार्ड और परिणाम तथा दस्तावेज सत्यापन का संपूर्ण विवरण जल्द ही उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: नियुक्तियों का पदवार विवरण
जैसा कि हमने बताया इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2619 पदों को भरा जाएगा इसके लिए पदवार और श्रेणीवार विवरण इस प्रकार है:
- आयुष चिकित्सक आयुर्वेदिक 1411 पद
- आयुष चिकित्सक होम्योपैथिक 706 पद
- आयुष चिकित्सक यूनानी 502 पद
पदों का शश्रेणीवार विभाजन इस प्रकार जारी किया गया है
आयुष डॉक्टर आयुर्वेदिक
- सामान्य 550
- EWS 138
- EBC 256
- BC 179
- SC 239
- ST 16
- WBC 43
आयुष डॉक्टर होम्योपैथिक
- सामान्य 295
- EWS 71
- EBC 108
- BC 58
- SC 139
- ST 08
- WBC 27
आयुष डॉक्टर यूनानी
- सामान्य 204
- EWS 50
- EBC 67
- BC 61
- SC 95
- ST 7
- WBC 18
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
- वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।
- विशेष वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
- आयुर्वेदिक डॉक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में उत्तीर्ण होने अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की इंटर्नशिप पूरी होनी जरूरी है और उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षा में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- होम्योपैथिक डॉक्टर के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार बीएचएमएस मतलब बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की इंटर्नशिप पूरी होना जरूरी है और उम्मीदवार पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- यूनानी डॉक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बैचलर आफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- आवेदक की इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए और आवेदक का पंजीकरण होना अनिवार्य है।
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित रूप से शुल्क का भुगतान करना होगा:-
- पुरुष वर्ग 500
- महिला वर्ग 250
- एससी एसटी ओबीसी 250
- दिव्यांग 250
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: वेतनमान
इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को मानसिक रूप से 32000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से होने वाली नियुक्ति के लिए अन्य सुविधाएं जो प्रदान की जा सकती हैं दी जाएगी।
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा गठित की जाएगी। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से ली जा सकती है। इसके पश्चात शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज
इन पदों पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपना पहचान प्रमाण पत्र, अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अपनी दसवीं की मार्कशीट ,अपनी 12वीं की मार्कशीट, अपने सारे शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,अपना BHMS BAMS या BUMS सर्टिफिकेट, पंजीकरण प्रमाण पत्र ,आरक्षण प्रमाण पत्र ,विकलांग प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य सारे संबंधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।

- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को हुमन रिसोर्स क्षेत्र में एडवर्टाइजमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को रिक्रूटमेंट आफ आयुष डॉक्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को इस नोटिफिकेशन के नीचे अभी आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने आवेदन फॉर्म आ जाता है उम्मीदवार को आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और दस्तावेज दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म का पुनरावलोकन करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपने पास इसकी एक प्रति भी सहेजनी होगी।
IGKV PG CET Admit Card 2025 Download: Check Exam Date, Pattern & Instructions at igkv.ac.in
निष्कर्ष
कुल मिलाकर बिहार राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत गठित की जाने वाली इन नियुक्तियों के माध्यम से उम्मीदवार बिहार की आयु चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति प्राप्त करना कर सकते हैं। यह नियुक्तियां फिलहाल कांट्रेरी बेसिस पर गठित की जा रही है। हालांकि नियुक्तियों के पश्चात स्थाईकरण का विचार पूरी तरह से राज्य स्वास्थ्य समिति के हाथ में ही होगा जिस पर कोई भी निर्णय उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस को देखकर ही लिया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं और आयुष मेडिकल ऑफिसर के रूप में सरकारी विभाग से जुड़ना चाहते हैं उन सभी के लिए यह एक स्वर्ण अवसर है जिसके चलते हुए जल्द से जल्द दी गई समय अवधि में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और अपने नियुक्ति सुनिश्चित कर सकते हैं।
FAQ’s: Bihar SHS Ayush Medical Officer Recruitment 2025
क्या है बिहार SHS आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025?
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी) के लिए 2619 पदों पर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती में कितने पद हैं?
कुल 2619 पद हैं, जिनमें आयुर्वेदिक चिकित्सक के लिए 1411, होम्योपैथिक चिकित्सक के लिए 706 और यूनानी चिकित्सक के लिए 502 पद हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन ऑनलाइन जमा करने होंगे, जो कि 26 मई 2025 से शुरू हो गए हैं और 15 जून 2025 को शाम 6 बजे तक जमा किए जा सकते हैं, SHS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से.
आयु सीमा क्या है?
आयु सीमा 21 वर्ष (न्यूनतम) से 37 वर्ष (अधिकतम) के बीच है, जो 1 अगस्त 2024 को निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया क्या है?
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) शामिल है, जिसमें 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
सैलरी क्या है?
चयनित उम्मीदवारों को 32,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.