Skill India Digital Free Certificate Course 2024: घर बैठे सरकार से मान्यता प्राप्त स्किल सर्टिफिकेट कोर्स, बिलकुल फ्री

Skill India Digital Free Certificate Course 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं, देश में दिन-ब-दिन बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।  ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए एक ओर जहां सरकार नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है वहीं उसी के साथ सरकार यह कोशिश कर रही है कि देश में छोटे और लघु उद्योग शुरू किये जा सके। इसके लिए सरकार आर्थिक सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। वहीं सरकार यह सुनिश्चित भी कर रही है कि स्वयं का रोजगार (Start New Business) शुरू करने से पहले नागरिक किसी न किसी कौशल में दक्ष (Skill India Digital Free Certificate Course 2024) हो जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो।

नागरिकों को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा Skill India Project शुरू किया गया है। Skill India Digital Free Certificate Courses 2024 के अंतर्गत बेरोजगार युवा युक्तियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और उन्हें नौकरी ढूंढने में मदद की जाती है । हाल ही में स्किल इंडिया योजना को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ दिया गया है जिसकी वजह से Skill India Digital Free Certificate Course 2024 शुरू कर दिए गए हैं। वे सभी युवक युवतियां जो मुफ्त में अपना स्किल सेट डेवलप कर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह इस Skill India Digital Certificate Courses 2024 को पूरा कर Govt. Certificate प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार तलाशने में मदद मिलेगी।

Skill India Digital Free Certificate Course 2024 Benefits

स्किल इंडिया मिशन को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के पश्चात युवाओं को कई सारे Free Digital Courses रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें युवा अपने मनपसंद Course को करने के पश्चात Certificate प्राप्त कर सकता है। इस कोर्स के लिए अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। वहीं यदि कोई युवा Skill India Digital Free Certificate Course 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो वह स्किल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर Skill India Digital Free Certificate Course Registration 2024 करवा सकता है और अपने मनपसंद कोर्स का चयन कर इस कोर्स को पूरा कर सकता है। कोर्स पूरा होने के पश्चात उम्मीदवार का प्रशिक्षण टेस्ट लिया जाता है और उसे प्रमाण पत्र के रूप में सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है।

CBSE Udaan Scholarship 2024: CBSE Board दे रहा है स्कॉलरशिप, क्लास 11/12 बच्चियाँ यहां Apply करें

MSSC & SCSS 2024: Mahila Samman Certificate and Senior Citizen Saving Account Opening Process

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024: आसानी से Job और खुद का बिजनेस करें शुरू

जैसा कि हमने आपको बताया भारत सरकार द्वारा Skill India Portal कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, इस Skill India Portal को तकनीकी कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के पश्चात अब युवाओं को घर बैठे ही कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन कोर्सेज में Skill India Digital Certificate Course Registration 2024 करना होता है । उसके पश्चात उन्हें रोजगार प्राप्त करने के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

जानकारी के लिए बता दे Skill India Portal पर विभिन्न प्रकार के कोर्सेज और पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें उम्मीदवार अपना मनपसंद कोर्स चुनकर उसके बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर सकता है । Skill India Digital Free Certificate Portal पर तकनीकी प्रशिक्षण, शिक्षा, व्यवसायिक, हेल्थ इंडस्ट्री, टूरिज्म इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजिकल इंडस्ट्री के साथ जुड़कर विभिन्न कोर्सेज शुरू किए गए हैं जिसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार को Digital India Free Certificate 2024 भी दिया जाता है। इस Skill India Digital Free Certificate के माध्यम से उम्मीदवार बड़ी आर्गेनाइजेशन में आसानी से Job प्राप्त कर सकता है अथवा खुद का बिजनेस (Start Your Own Business) भी शुरू कर सकता है।

Skill India Digital Free Certificate Courses benefits 2024

  • Skill India portal के माध्यम से उम्मीदवार अपने स्किल सेट को बढ़ा सकता है।
  •  इस पोर्टल पर Skill India Certificate Course registration 2024 के करने के बाद उम्मीदवार को कोर्स पूरा करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती।
  •  उम्मीदवार घर बैठे ही इस कोर्स के बारे में सीख सकता है।
  • Skill India Portal Digital Course करने के बाद उम्मीदवार अपने प्रैक्टिकल ज्ञान के माध्यम से बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकता है।
  •  इस पोर्टल से जुड़ने के बाद उम्मीदवार को निशुल्क पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराया जाता है और अंत में सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ।
  • स्किल इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए इस Certificate को देशभर में मान्यता प्राप्त होती है जिसके माध्यम से उम्मीदवार बड़ी आर्गेनाइजेशन में भी काम प्राप्त कर सकता है।

PMKVY 4.0 Registration 2024 (Open): Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 Free Training & Certificate

Life Certificate Submission: घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र [Jeevan Pramaan Patra] @jeevanpramaanpatra.gov.in

Skill India Digital Free Certificate Course 2024 Registration Online

यदि आप भी घर बैठे स्किल इंडिया पोर्टल के साथ जुड़कर Digital Free Certificate Course करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आपको Skill India के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  •  यहां होम पेज पर आपको Skill Courses के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Courses List 2024 आ जाएगी ।
  • इस लिस्ट में से आपको अपने पसंद का कोर्स चुनना होगा।
  •  इस कोर्स को चुनने के बाद आपको Go to Course के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है ।
  • इस पेज पर आपको अपनी Skill India Course Registration 2024 प्रक्रिया पूरी करनी होगी और एनरोल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  Enroll के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा इस Skill India Course Online Form 2024 को आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाती है।
  •  इस Enrollment Slip को आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा ।

इस प्रकार आप Skill India Digital Platform के साथ जुड़कर Digital Free Certificate Course 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेते हैं और कोर्स को पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार से निवेदन है कि वह स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल पर विज़िट करें।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment