SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 [Out]: Region Wise SSC CGL TIER 1 की परीक्षा हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करें, https://ssc.nic.in/

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024: Staff selection commission (SSC) के अंतर्गत सितंबर के माह में Combined graduate level CGL 2024 की परीक्षा गठित की जाने वाली है। September 9 से 26 September, 2024 तक चलने वाली इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवार सम्मिलित होने वाले हैं। Staff Selection Commission द्वारा SSC CGL की परीक्षा का गठन कार्य पूरा हो चुका है और आधिकारिक वेबसाइट पर चुनिंदा रीजन के एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए गए हैं । पाठकों की जानकारी के लिए बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CGL Tier 1 की परीक्षा हेतु CR ,NWR, WR  उम्मीदवारों के लिए SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना जरूरी विवरण दर्ज करने के पश्चात SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024
SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024

Staff Selection Commission के अंतर्गत SSC CGL Tier 1 Exam 2024 सितंबर के माह में जारी की जाएगी । SSC CGL Tier 1 Exam 2024 के माध्यम से राज्य कर्मचारी Group B और Group C के कर्मचारियों की भर्ती की जाती है जिसके अंतर्गत समूह B राज्य पत्र और समूह B अराज्यपत्र तथा समूह C की नियुक्तियां जिसमें सहायक लेखा परीक्षक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर ,सहायक अनुभाग अधिकारी, डिविजनल अकाउंटेंट ,जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, कर सहायक, वरिष्ठ सचिवालय ,आयकर निरीक्षक, ऑडिटर, अपर डिविजनल अकाउंटेंट ,जूनियर अकाउंटेंट के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।

UGC NET 2024 Result: इस दिन जारी होगा UGC NET Score Card, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड का Direct Link and Download pdf

CBSE Skill Education Sample Paper 2024: जारी हुए 9वीं से 12वीं के कौशल शिक्षा सैंपल पेपर, यहां है डाउनलोड करने का Direct Link

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024: Over view

OrganizationStaff Selection Commission
Exam nameSSC CGL 2024
Vacancies17727
CategoryAdmit Card
Admit card release dateSeptember 5, 2024
Exam date9th September to 26th September, 2024
Selection ProcessTier-1 and Tier-2
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024: Notification

SSC  के अंतर्गत 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए SSC ने आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल रीजन, नॉर्थ वेस्टर्न रीजन ओर वेस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं और इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दिए हैं । वहीं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने यह भी साफ कर दिया है कि सदर्न रीजन ,नॉट ईस्टर्न रीजन, नॉर्दर्न रीजन ,कर्नाटक केरल रीजन ,ईस्टर्न रीजन ओर मध्य प्रदेश रीजन के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर हॉल टिकट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

New $1500 CPP Benefit in September 2024: Know Eligibility, Payment Dates & Fact Check

$1312 Stimulus Checks September 2024: Check Payment Date, Status, Eligibility & Payout Schedule

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 Region Wise Download Link

SSC के अंतर्गत गठित की जाने वाली इस CGL 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक की आवश्यकता पड़ेगी । उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण आईडी, जन्मतिथि और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करने के पश्चात अपना SSC CGL Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं । जैसा कि हमने आपको बताया फिलहाल अधिकारी वेबसाइट पर केवल सेंट्रल रीजन ,नार्थ वेस्टर्न रीजन ओर वेस्टर्न रीजन के ही एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं। उम्मीदवार अपने क्षेत्र और राज्य के आधार पर इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए डायरेक्ट लिंक अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Details Mentioned on SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024

SSC CGL Tier 1 की परीक्षा हेतु कॉल लेटर परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर दी गयी समय सीमा के अंतर्गत अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण आवश्यक रूप से जाँचने जरूरी है।

  • एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण
  •  उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार के पिता का नाम
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या
  • उम्मीदवार के परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  •  परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  •  परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश
  • परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • और उम्मीदवार के डिजिटल हस्ताक्षर

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 संशोधन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट से SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 करने के बाद उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह इस एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण को सावधानी पूर्वक जांचे। यदि इस विवरण में उम्मीदवार को किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि वह इसमें जल्द से जल्द संशोधन करवा ले अन्यथा उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है । इसके अलावा उम्मीदवार के लिए यह भी जरूर है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों को भी सावधानी पूर्वक पड़े और परीक्षा के दौरान इसी के आधार पर व्यवहार करें  उम्मीदवार को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा तथा गलत व्यवहार के चलते उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र से भी बाहर किया जा सकता है।

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2024

SSC CGL 2024 Tier 1 की परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में आयोजित की जाने वाली है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग ,जनरल अवेयरनेस ,क्वानटेटिव एप्टीट्यूड ,इंग्लिश कंप्रीहेंशन जैसे विषयों के प्रश्न पत्र सुलझाने होंगे । प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न सम्मिलित किए जाते हैं वहीं प्रत्येक सेक्शन अधिकतम 50 अंक का होता है । जानकारी के लिए बता दे यह प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न इत्यादि होते हैं । वही अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र को छोड़कर बाकी सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर प्रश्न पत्र हल कर सकता है।

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 डाउनलोड प्रक्रिया

एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना आवेदन संख्या जन्मतिथि विवरण दर्ज करना होगा।
  •  जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद में उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है ।

Canada $300 Federal Payment September 2024: Know Eligibility, How to Claim & Fact Check

SSI and SSDI Payments September 2024: Know Eligibility & Procedure to Claim & Current Update

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो भारत के Central Region , North Western Region और Western Region के अंतर्गत SSC CGL 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह टियर वन के कॉल लेटर अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सदर्न रीजन, नॉर्थ ईस्ट रीजन ,नॉर्दर्न रीजन, कर्नाटक केरल रीजन ,ईस्टर्न रीजन ओर मध्य प्रदेश रिलिजन के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

FAQ’s: SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024

What is the release date of SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024?

The release date of SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 is September 5, 2024.

What is the Exam date of SSC CGL Tier-1 2024 ?

9th September to 26th September, 2024

What is the official website of SSC CGL?

BhartiAxagi

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment